सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने का शिक्षकों को मिला बड़ा फायदा, पहली पसंद का जिला हुआ आवंटित
डेस्क : भारी विरोध के बीच नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिये जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से सक्षमता परीक्षा करायी थी। अब सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षकों को इसका बड़ा फायदा हुआ है।
![]()
पहली से आठवीं के 92 प्रतिशत तथा छठी से आठवीं कक्षा के 75 प्रतिशत शिक्षकों को उनकी पहली पसंद का जिला आवंटित हुआ है। अन्य शिक्षकों को दूसरी और तीसरी पसंद के जिले मिले हैं। इन शिक्षकों को उनके आवंटित जिले के स्कूलों में रिक्ति के आधार पर पदस्थापित कराया जाएगा। इसकी कार्रवाई भी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कक्षा एक से पांच तक के एक लाख 48 हजार 845 शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा दी थी। इनमें एक लाख 39 हजार दस उत्तीर्ण हुए थे। वहीं, कक्षा छह से आठ के 23 हजार 873 शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा दी थी, जिनमें 22 हजार 941 उत्तीर्ण हुए हैं।
विभाग ने पहले ही साफ किया है कि हर नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए पांच मौके दिये जाएंगे। परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद स्कूल में योगदान की तिथि से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा। राज्य कर्मी का दर्जा मिलते ही बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त शिक्षकों की तर्ज पर इन्हें सुविधाएं मिलने लगेंगी।













Apr 01 2024, 09:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
46.3k