निर्वाचन आइकॉन अमित का आह्वान, कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में स्वीप गतिविधि में तेजी लाएं युवा
जहानाबाद : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जहानाबाद के निर्देशानुसार जिले के निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार के द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में और भी बेहतर तरीके से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर एवं स्वीप गतिविधि में तेजी लाने को लेकर नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह के साथ बैठk कर सभी प्रखंडों के एन.वाई.वी.के साथ साथ युवा क्लब तथा युवती क्लबों के माध्यम से कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया।
साथ ही साथ जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने सभी को निर्देशित किया कि जो जिला प्रशासन का जो दिशा निर्देश जारी किया गया है। उसपर हम सभी लोग काम करें।
जिले के निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार ने उपस्थित सभी सातों प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को बताया कि आप सभी अपने-अपने प्रखंड के जो प्रखंड जो विधानसभा में आता है उसे प्रखंड में कम मतदान प्रतिशत वाले इलाकों में जीविका आईसीडीएस शिक्षा विभाग एवं अन्य सभी जिनके द्वारा बोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधि आयोजित किए जा रहे हैं एवं जिला से स्वीप कैलेंडर के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं उसे कार्यक्रम में भी आप लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मेरा पहला बोट देश के लिए अभियान से जोड़कर मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए आगे आने के लिए अपील करें।
जबकि अमित ने उपस्थित सभी प्रखंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को निर्देशित किया कि आप सभी राजनीतिक दलों से हटकर लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करें आप सरकार के अंग हैं इसके लिए आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। 216 विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद बूथ नंबर 232 एवं 233 के माधव नगर गली में मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
इस जागरूकता अभियान में प्रखंड राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जहानाबाद प्रशांत सौरभ, विक्रम कुमार, शाक्य सुमन ज्योति कुमारी, संजय पासवान, नवीन कुमार सिद्धि मोची, राजेश कुमार सिंह, वरीय सामाजिक कार्यकर्ता , एवं युवा क्लब के सदस्य रणधीर कुमार,देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 30 2024, 11:18