नवादा :- भोजपुरी गायक गुंजन सिंह ने भरा नामांकन पर्चा, बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप का मिला साथ।
नवादा जिले के बहुचर्चित भोजपुरी गायक गुंजन सिंह को भले ही किसी दल से चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिला हो लेकिन वे चुनावी मैदान में अपना दम दिखाने को तैयार हैं। भोजपुरी गायक गुंजन सिंह ने 28 मार्च, 2024 दिन गुरुवार को समाहरणालय पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया । उनके साथ बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप भी नवादा समाहरणालय पहुंचे। भोजपुरी गायक गुंजन सिंह अपने पैतृक गांव गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर गांव से नामांकन करने सीधे अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे।
इस क्रम में समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि मैं नवादा का बेटा हूं और नवादा वासियों को नवादा का बेटा की जरूरत थी। विकास और विश्वास के मुद्दे पर आम जनता के पास जाएंगे। हमें नवादा के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हम यह चुनाव क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर लड़ेंगे।
भोजपुरी गायक व चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप को नवादा में देख युवा वर्ग द्वारा सेल्फी का दौर चलता रहा। जगह-जगह समर्थकों का हुजूम उनके काफिला को रुकवाकर सेल्फी लेते दिखे। जिसपर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि यह नवादा वासियों का प्यार है कि नवादा का बेटा और बिहार के बेटा को सम्मान दे रहा है। उन्होंने कहा कि नवादा से गुंजन सिंह को विकास के मुद्दे पर भारी मतों से जीत होगी।
बता दें कि भोजपुरी जगत में चर्चित चेहरा और नवादा का बेटा कहे जाने वाले गुंजन सिंह के नामांकन के साथ ही अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि अब नवादा लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबाला त्रिकोणिय हो सकता है। क्योंकि राजद से श्रवण कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं, वहीं, नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी ने विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है ।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Mar 29 2024, 18:49