आजमगढ़ : राष्ट्रीय संत सेवा संगठन के तत्वाधान में मौनी बाबा मंदिर में किया गया मौनी बाबा के दिव्य आरती की शूटिंग
संतोष कुमार मिश्र , बूढ़नपुर (आजमगढ़) । गुरुवार को राष्ट्रीय संत सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन के तत्वावधान में मां शारदा पीजी कॉलेज शंभूपुर गहजी स्थिति श्री श्री 1008 दुवार्सा महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन संत मौनी बाबा के जीवन कथा के बाद मौनी बाबा के मंदिर में राष्ट्रीय संत सेवा संगठन टीम के द्वारा मौनी बाबा के मंदिर पर पहुंचकर उनके जीवन पर बनाई गई पावन कथा और मौनी बाबा पर बनाई गई दिव्य आरती की शूटिंग की गई राष्ट्रीय संत सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने बताया कि आज दुवार्सा महामंडलेश्वर संत रामलाल दास मौनी बाबा जो चमत्कारी सिद्धियों के संत थे उनके जीवन वृतांत पर मौनी बाबा की पावन कथा की गई है।
जिसका आॅडियो और वीडियो दोनों यूट्यूब पर उपलब्ध है इसी तरह से संत शिरोमणि मौनी बाबा के मंदिर में हमारे द्वारा लिखित आरती का पूरे टीम के साथ शूटिंग की जा रही है जो यूट्यूब चैनल पर मौनी बाबा की कथा के साथ पावन आरती भी आप देख सकेंगे टीम में डायरेक्टर आशीष राजा और सोनू सजनवा के निर्देशन में आरती को गंगा गुंजन ने गया है और इसमें विशेष सहयोग कवि और साहित्यकार लाल बहादुर चौरसिया का है इस मौके पर प्राचार्य डॉ. दिवाकर सिंह, राममिलन सिंह, कवि लाल बहादुर चौरसिया लाल, अमित प्रकाश, हरिद्वार, महंत संजय पांडे, रजनीकांत तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे।




















के एम उपाध्याय निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाने के सहरिया गांव निवासी इरशाद अहमद पुत्र अबूशाद अहमद ने 26 मार्च को स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि 24 को वादी मुकदमा की चाय की दुकान नन्दनगर में स्थिति है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया।

Mar 28 2024, 19:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k