/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png StreetBuzz सरयू ठाकुर हत्याकांड में आरोपित चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा Jehanabad
सरयू ठाकुर हत्याकांड में आरोपित चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा

 जहानाबाद व्यवहार न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजेश कुमार वर्मा की अदालत ने सरयू ठाकुर हत्याकांड में दोष सिद्ध चार अभियुक्त आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

अभियुक्त दिलीप ठाकुर रामप्रवेश ठाकुर एवं जितेंद्र ठाकुर ग्राम क़ुतवनचक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं, वही एक अभियुक्त राजेंद्र ठाकुर नालंदा जिला का रहने वाला बताया जाता है। मामले में सरकार की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक बुन्देल प्रसाद यादुवेंद्र ने बताया कि यह मामला मखदुमपुर थाना 187/12 से संबंधित है।

जिसमें मखदुमपुर निवासी पवन कुमार ने चार अभियुक्त ब्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया था कि हमारे पिता सरयू ठाकुर 22 अगस्त 2012 को रात्रि दस बजे भोजन के लिए विशुनगंज स्थित अपने दुकान पर जा रहे थे ,

उसी क्रम में खेत को लेकर मामूली विवाद में चारों अभियुक्तों ने लाठी एवं खंथी से मारपीट कर जख्मी करके मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर पवन कुमार मौके पर पहुंचा तो देखा कि सरयू ठाकुर लहूलुहान होकर गिरा पड़ा है, और दर्द से कराह रहा है , पूछने पर बताया गया की अभियुक्तों ने मारपीट कर जख्मी हालत में उसको छोड़कर मौके से फरार हो गए ! आनन फानन में गांव वालों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया जहां उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया।

जख्मी सरयू ठाकुर को पटना पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। लिहाजा मामला न्यायालय पहुंचा जहां अपर लोक अभियोजक बुंदेल प्रसाद यादुवेंद्र के द्वारा कुल आठ गवाहों की गवाही कराई गई !

न्यायालय के द्वारा मामले में सुनवाई करते हुए गवाहों के मद्देनजर रखते हुए भारतीय दंड विधि की धारा 302 के तहत चारों अभियुक्तों को सश्रम आजीवन कारावास एवं सभी अभियुक्तों को 10000 रूपए अर्थदंड कि सजा सुनाई गई है ! अर्थदंड की राशि ना भुगतान करने पर सभी अभियुक्तों को 6 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद में मटका फोड़ होली की रही धूम, महिलाओं ने भी खेली मटका फोड़ होली

जहानाबाद : जिले में शा॑ती व्यवस्था को लेकर सनातन धर्म का आपसी भाईचारा,प्रेम का प्रतीक होली पर्व शांति एवं सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। पर्व को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई थी। पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी ने भी होलिका दहन के पूर्व शा॑ती को लेकर नगर थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया था। 

वही जिले में शा॑तीपूर्ण ढ॑ग से होली का पर्व सम्पन्न होने की खबर प्राप्त हुआ है। वही ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में झूमटा तथा मटका फोड़ होली का भी जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी कड़ी में जिले के मल्लहचक मोहल्ले में महिलाओं ने भी अपने अ॑दाज से झूमटा के साथ मटका फोड़ होली खेली। वही होली के धुन पर महिलाओं ने भी डा॑स कर आन॑द लिया, तथा पुरुषों को भी झुमने को मजबूर कर दिया। महिलाओं ने एक से बढ़कर एक होली के गीतों पर झुमते नजर आई। 

वही मल्लहचक निवासी लालपड़ी देवी ने बताई कि हमलोग यहां पर बीते दस वर्षों से मटका फोड़ होली खेलते आ रहे हैं।और पुरुष लोग का भी काफी सहयोग मिलता है।सब एक दुसरे को गुलाल अबीर लगाकर भाईचारा तथा प्रेम का संदेश देते हैं। होली पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है,और आपसी प्रेम, भाईचारा बनाने का स॑देश देता है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

मिशन इ॑ग्लिश क्लासेज के छात्र एवं छात्राओं ने इ॑टरमीडियट परीक्षा में 100 में 100 नम्बर इ॑ग्लिश पेपर में लाकर मचाया तहलका

जहानाबाद : जिले के मिशन इ॑ग्लिश क्लासेज में कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों ने परचम लहराया। छात्र एवं छात्राओं ने इ॑टरमेडियट परिक्षा में इ॑ग्लिश के पेपर में 100 में 100 लाकर तहलका मचा दिया। यहां यह बता दें कि बीते वर्ष भी इस कोचिंग स॑स्थान में पढ़ने वाले छात्रों ने परचम लहराया था।

वही मिशन इ॑ग्लिश क्लासेज के स॑चालक र॑जन कुमार ने बताया कि इस वर्ष इ॑टरमेडियट की परिक्षा में बैठने वाले छात्र एवं छात्राओं ने इ॑ग्लिश पेपर में 100 में 100 लाकर जो जिले में तहलका मचाया है,वो बहुत ही गौरव की बात है। 

उन्होंने बताया कि हमारे क्लासेज में कोचिंग करने वाले छात्रों में ज्योति न॑दन 454 अ॑क, श्रेया शर्मा 426अ॑क,अ॑जेश कुमार 410 अ॑क, अश्विनी कुमार 410 अ॑क,आरती कुमारी 378 अ॑क,निशा 370 अ॑क,रविर॑जन कुमार 376 अ॑क वैष्णवी कुमारी 347 अ॑क सहित 20 छात्रों ने परचम लहराने का कार्य किया। 

बताया कि कड़ी मेहनत तथा दिढ़ इच्छा शक्ति से मैंने बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया,उसका प्रतिफल बच्चों ने जिले में तहलका मचाने का कार्य किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद आर्य समाज में वासंतीय नवसेष्टि पर्व होली के शुभ अवसर पर वैदिक यज्ञ एवं होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

जहानाबाद : आज वैदिक यज्ञ का आयोजन आचार्य प्रकाश चंद्र आर्य के आचार्यत्व में किया गया। तत्पश्चात होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः वैदिक यज्ञ के साथ किया गया। जिसमें सबों ने वेद मंत्रों में आहुति दे कर विश्व कल्याण और सौहार्द की कामना की । 

आचार्य प्रकाश चंद्र आर्य ने अपने उद्वोधन में बताया कि होली पर्व वैदिक नाम वासंतीय नवसेष्टि पर्व अर्थात् बसन्त ऋतु के नये अनाजों से किया हुआ यज्ञ, परन्तु होली होलक का अपभ्रंश है। यथा– तृणाग्निं भ्रष्टार्थ पक्वशमी धान्य होलक: अर्धपक्वशमी धान्यैस्तृण भ्रष्टैश्च होलक: होलकोल्पानिलो मेद: कफ दोष श्रमापह। (भाव प्रकाश) अर्थात् :― तिनके की अग्नि में भुने हुए (अधपके) शमो-धान्य (फली वाले अन्न) को होलक कहते हैं। 

यह होलक वात-पित्त-कफ तथा श्रम के दोषों का शमन करता है !अधजले अन्न को होलक कहते हैं। इसी कारण इस पर्व का नाम होलिकोत्सव है और बसन्त ऋतुओं में नये अन्न से यज्ञ (येष्ट) करते हैं। इसलिए इस पर्व का नाम वासन्ती नव सस्येष्टि है। यथा―वासन्तो= वसन्त ऋतु। नव= नये। येष्टि= यज्ञ। इसका दूसरा नाम नव सम्वत्सर है ! मानव सृष्टि के आदि से आर्यों की यह परम्परा रही है कि वह नवान्न को सर्वप्रथम अग्निदेव पितरों को समर्पित करते थे। तत्पश्चात् स्वयं भोग करते थे। हमारा कृषि वर्ग दो भागों में बँटा है―(१) वैशाखी, (२) कार्तिकी। इसी को क्रमश: वासन्ती और शारदीय एवं रबी और खरीफ की फसल कहते हैं ! 

फाल्गुन पूर्णमासी वासन्ती फसल का आरम्भ है। अब तक चना, मटर, अरहर व जौ आदि अनेक नवान्न पक चुके होते हैं। अत: परम्परानुसार पितरों देवों को समर्पित करें, कैसे सम्भव है ? तो कहा गया है :– अग्निवै देवानाम् मुखं अर्थात् अग्नि देवों–पितरों का मुख है जो अन्नादि शाकल्यादि आग में डाला जायेगा। वह सूक्ष्म होकर पितरों देवों को प्राप्त होगा। होली पर्व के मिलने मिलाने का पर्व है समाज से बुराइयों को मिटाने का पर्व है बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है एक दूसरे के जीवन में रंग और उमंग घोलने का पर्व है। 

इस होली पर सब लोगो ने मांस और किसी भी प्रकार का नाशा का सेवन नहीं करने का प्रतिज्ञा ले कर समाज में सद्भावना और सदाचार को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इसके बाद सब लोग ने वैदिक होली गीत गाकर सब लोग को होली की शुभकामनाएं दी तथा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया। यज्ञ की समाप्ति शांति पाठ एवं वैदिक ध्वनि ओ३म के उच्चारण के साथ किया गया। 

आज के कार्यक्रम में अजय कुमार (प्रधान), महेंद्र प्रसाद, अनिल आर्य, योग शिक्षक राकेश , संजय कुमार, सूर्य प्रकाश आर्य, शिशुपाल आर्य, गौतम प्रकाश, कृष्ण , प्रेम, श्रीमति पूनम , रंजना, सरिता देवी जी, श्रीमती विमला आर्या आदि आर्य सज्जनगण उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

लोकसभा चुनाव: जहानाबाद से एकबार फिर प्रत्याशी बनाए जाने पर चंदेशवर प्रसाद चंद्रवंशी ने जदयू के शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार, कहा- जहानाबाद की

जहानाबाद : जदयू द्वारा लोकसभा चुनाव मे एनडीए मे हुए सीट शेयरिंग मे मिले सभी 16 सीट पर आज अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया।

पार्टी ने जहानाबाद के वर्तमान सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी पर अपना भरोसा कायम रखते हुए एकबार फिर उन्हें उम्मीदवार बनाया है।

इधर ने जहानाबाद से एक बार फिर उम्मीदवार बनाए जाने पर चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने जेडीयू के नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है ,और कहा कि वह दूसरी बार जहानाबाद की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हैं।

सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा बना जदयू सुशासन के आधार पर जनता से वोट मांगने जा रहा है। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि उन्हें क्षेत्र की जनता का फिर एक बार आशीर्वाद मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि - "मैं जदयू नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और लाखों नि:स्वार्थ एनडीए व पार्टी कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं कि उन्होंने मुझ पर निरंतर विश्वास किया।

सांसद ने जदयू की लिस्ट में शामिल सभी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। च॑द्रव॑शी ने कहा है, 'हम न्याय के साथ विकास और सुशासन के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रगति का लाभ सबसे गरीब, वंचित और अति पिछड़े लोगों तक पहुंचे। 

वही उन्होंने ने कहा है कि उन्हें समाज के हर वर्ग का समर्थन प्राप्त है और जहानाबाद की जनता के आशीर्वाद से उन्हें प्रचंड जीत मिलेगी और वे क्षेत्र की जनता के बेहतर जीवन के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

जहानाबाद से वरुण कुमार

बिंद बेलदार नोनिया मल्लाह निषाद समाज के सदस्यों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया

जहानाबाद के एक निजी हॉल में बिंद बेलदार, नोनिया, मल्लाह, निषाद समाज के सदस्यों ने जिला स्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह समारोह सामाजिक एकता और समरसता को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण माध्यम बना। समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एक साथ आए और हर्षोल्लास से होली के रंगों का आनंद लिया। 

इस समारोह ने समाज में आत्मसम्मान और गरिमा को बढ़ावा दिया। वहाँ पर लोगों ने एक-दूसरे के साथ खुशियों के पल साझा किए और भाईचारे की भावना को बढ़ाया। समाज के नेताओं ने समारोह को संचालित किया और समाज के लोगों के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया। 

समारोह में स्थानीय कलाकारों सेवा रानी सिंह के साथ अन्य भाग लिए, ईश कार्यक्रम में रंगबिरंगे वस्त्र पहनना और होली के गीत गाना समाज की जीवनशैली को और भी रंगीन बनाया। इस समारोह में सामाजिक सद्भावना और एकता का संदेश बनाए रखने के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस प्रकार, यह समारोह सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन को मजबूत करने का एक अच्छा माध्यम साबित हुआ।"

ईश आयोजन में उमेश प्रसाद बिंद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ इसमें जिला के सुरेंद्र बिंद संजय चौहान अभयानंद जी रंजन बिंद सूर्यकांत बिंद नंदकिशोर बिंद बद्री बिंद बृजेश बिंद विजय बिंद अविनाश साहनी एवं सेवा रानी सिंह गायक ,इंद्रमणि देवी आदि लोग उपस्थित हुए।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: बिहार फोटोग्राफी एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया

जहानाबाद: बिहार फोटोग्राफी एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया जो रंग और उत्साह से भरा था। 

इस समारोह में फोटोग्राफर्स को एक साथ आने का मौका मिला और वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सके। यह समारोह भारतीय सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा था, जो लोगों को एक-दूसरे के साथ जोड़ने का माध्यम बनता है। समारोह में होली के रंग, गीत, नृत्य, और मिठाई का आनंद लिया गया। इसके अलावा, फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

इस समारोह ने लोगों को रंगों के खेल का मजा लेने के साथ-साथ फोटोग्राफी के माध्यम से भारतीय संस्कृति को अधिक समझने का भी मौका दिया। 

इस समारोह में सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया और एक बड़े सामूहिक आनंद का अनुभव किया।" ईश आयोजन में अध्यक्ष विकास कुमार कोषाध्यक्ष - शैलेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष - विकास कुमार सचीव - पप्पु कुमार मिडीया प्रभारी - अनुज कुमार एवं अन्य फोटोग्राफर के नेतृत्व में होली मिलन का सफल आयोजन किया गया। इसमे जिले के सभी फोटोग्राफर बंधुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र हेतु स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय, जहानाबाद (एस.एस. कॉलेज) में बने ब्रजगृह का किया गया निरीक्षण

जहानाबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आज 36- जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र हेतु स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय, जहानाबाद (एस.एस. कॉलेज) में बने ब्रजगृह का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 36- जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुल 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं, जिसमें जहानाबाद जिले के 216-जहानाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 217-घोषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 218-मखदुमपुर (अ.ज.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, अरवल जिला के 214-अरवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 215-कुर्था विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा गया जिला के 233-अतरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आता है। 

उन्होंने ने बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 36-जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन निर्धारित कर दिया गया है, जिसके तहत निर्वाचन अधिसूचना की तिथि दिनांक 07 मई, 2024 को, नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि दिनांक 14 मई, 2024 को, संविक्षा की तिथि दिनांक 15 मई, 2024 को, नाम वापसी की तिथि दिनांक 17 मई, 2024 को, मतदान की तिथि दिनांक 01 जून, 2024 को, मतगणना की तिथि दिनांक 04 जून, 2024 को तथा वह तिथि जिसमें पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करनी है कि तिथि दिनांक 06 जून, 2024 को निर्धारित है। 

जहानाबाद जिलांतर्गत तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेन्टर चिन्हित कर लिया गया है, जिसमें मतदान सामग्री एवं ई.वी.एम. का वितरण किया जाएगा, जिसमें 216- जहानाबाद विधानसभा डिस्पैच सेन्टर एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद को, 217- घोषी विधानसभा क्षेत्र के लिए उच्च विद्यालय, घोषी को तथा 218-मखदुमपुर (अ जा) विधानसभा क्षेत्र के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय, मखदुमपुर को चिन्हित किया गया है। 

36- जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुल 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मतगणना कार्य दिनांक 04 जून, 2024 को एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में सम्पन्न किया जाएगा, जिसके लिए निरंतर बिजली आपूर्ति हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत को बिजली की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया, ताकि गर्मी का मौसम रहने के कारण मतगणना कर्मियों को परेशानी ना हो तथा मतगणना कक्ष में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। 

उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई. डी. को पानी आपूर्ति हेतु आवश्यकता का आकलन करते हुए पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था कर ली जाए तथा शौचालयों एवं नल के कनेक्शन को जांच कर सभी को चालू स्थित में लाने का निर्देश दिया। 

जिला पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी, जिला वाहन प्रबंधन कोषांग सह जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार को निर्देश दिया कि मतदान दिवस के दिन सभी डिस्पैच सेन्टर पर पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा मतदान के उपरांत सभी विधानसभा से आने वाले ई.वी.एम. तथा वी.वी.पेट के वाहनों को संबंधित विधानसभा मतगणना कक्ष तक सुगमता से पहुंचे उसके लिए विधानसभावार वाहनों के ठहराव चिन्हित कर लिया जाए। 

कार्यपालक अभियंता, भवन को ब्रजगृह जहां जहां आवश्यकता है, उसे मरम्मती करने का निर्देश दिया गया तथा विधानसभावार बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया, ताकि मतगणना में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। 

 निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ने ब्रजगृह के सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिले में पर्याप्त संख्या में बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने मतगणना अभिकर्ता को बैठने तथा मीडिया प्रतिनिधियों को बैठने के चिन्हित स्थानों पर भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

एस.एस. कॉलेज के एम.एससी. जन्तु विज्ञान के सत्र 2019-21 के फाइनल ईयर के छात्र -छात्राओं को दी गई भावपूर्ण विदाई

जहानाबाद: एस.एस. कॉलेज के राजकुमारी सभागार में समारोह पूर्वक एम.एससी. जन्तु विज्ञान के सत्र 2019-21 के फाइनल ईयर के छात्र -छात्राओं को सत्र 2020-22 के छात्र -छात्राओं ने भावपूर्ण विदाई दी। इस फेयरवेल पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० प्रवीण दीपक ने छात्र -छात्राओं के सुखद भावी जीवन यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने आगे कहा कि छात्र -छात्राओं को भविष्य की चुनौतियां के लिए सदैव तैयार रहना होगा।  

प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि छात्र -छात्राओं के लिए जीवन की वास्तविक पारी अब शुरू होने वाली है, जब वे जीवन की अनेक नई व कड़ी चुनौतियों से साक्षात्कार करेंगे। ऐसे में उनकी मानसिक व चारित्रिक दृढ़ता उनके लिए सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर फाइनल ईयर के कई छात्र -छात्राओं ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। 

इस क्रम में उन्होंने महाविद्यालय में गुज़ारे लम्हों को भावुक मन से याद किया और अपने-अपने अनुभव साझा किए।इस अवसर पर अपने आशीर्वचन देने वालों में हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० नम्रता कुमारी, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ० आलोक कुमार , सुनील कुमार आदि शामिल रहे। 

छात्र -छात्राओं के उत्साहपूर्ण उपस्थिति के बीच हुए इस कार्यक्रम के सफल संचालन में सत्र 2020 - 22 के छात्र-छात्रा जेम्स प्रिंसेप , वंदना , रितुराज एवं अमित त्यागी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

जहानाबाद से बरुण कुमार

प्रगति इ॑टरनेशनल स्कूल द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर किया गया सा॑सकृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

जहानाबाद: जिले में बिहार दिवस के अवसर पर प्रगति इ॑टरनेशनल स्कूल के द्वारा एवं न्यूबिहार टाइम्स के बैनर तले बड़ी दुर्गा स्थान के पास ठाकुरवाड़ी में सा॑सकृतिक कार्यक्रम(प्रगति ऑफ द ईयर अवार्ड)का भब्य आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन डेंटिस्ट डाॅक्टर एकता सिंह,एस.एन काॅलेज के प्रोफेसर कुमारी म॑शी , स्कूल डायरेक्टर रि॑कू सर , पत्रकार च॑दन कुमार,विक्रम विजय , के द्वारा द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम भारत की आज़ादी के लिए वीर सपूतों की शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। 

वही प्रगति इ॑टरनेशनल स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति , नाटक से उपस्थित लोगों को मन मोहा। वही स्कूल डायरेक्टर रि॑कू सर ने लोगों से अपील किया कि आप सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए प्रगति इ॑टरनेशनल स्कूल सबसे बेहतरीन है। स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से सभी प्रकार से शिक्षित सुयोग्य शिक्षक एवं शिक्षकाओ द्वारा ‌ शिक्षित किया जाता है। वही कार्यक्रम में देश भक्ति गीत का उपस्थित लोगों ने लूत्प उठाया। 

वहीं प्रगति इंटरनेशनल स्कूल के तरफ से प्रगति OF THE YEAR AWARD मे पढ़ाई के आधार पर प्राइज बाँटा गया जिसमे first prize laptop नाइरा कुमारी, second frize bicycle सिंशा कुमारी, third prize bicycle दीपू कुमार को ,एवं top-50 prize दीवाल घड़ी डारेक्टर रिंकू सर, पत्रकार चंदन कुमार पवन कुमार शिवम कश्यप,बरूण सर के द्वारा वितरण किया गया! वही डॉक्टर एकता ने स्कूल का के बच्चो का इसी तरह आगे बढ़ने की अपेक्षा की।

प्रगति इंटरनेशनल स्कूल के तरफ से इस तरह का अवार्ड महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष मनाया जायेगा।

कार्यक्रम में पत्रकार बरुण कुमार, मनोहर सिंह,इस्तयाम अहमद,दीपक कुमार,एस के मिर्जा, रितेश कुमार, अभिषेक कुमार,आभाष र॑जन,अनील कुमार गुप्ता,मो मोकरम, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही म॑च का स॑चालन प्रगति इ॑टरनेशनल स्कूल के शिक्षिका द्वारा किया गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार