/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz रविवार को खुले रहेगें कोषागार Bahraich1
रविवार को खुले रहेगें कोषागार

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तिम दिवस 31 मार्च 2024 को रविवार (राजकीय अवकाश) होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा रविवार 31 मार्च 2024 को कोषागार तथा शासकीय कार्य करने वाली बैंक शाखाओं सामान्य दिनों की भांति खोलने के निर्देश दिये गये हैं।

डीएम मोनिका रानी ने मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत प्रा.वि. सोहरवा, धरमनपुर एवं बौडी फतेउल्लापुर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदाताओं के बीच स्वयं मतदाता सूची में लिखे नामों को पढ़कर सुनाया तथा ग्रामवासियों से पढ़े गये नामों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मतदाता सूची व रूटचार्ट का सत्यापन भी किया।

डीएम ने बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम से बाहर रह रहे मतदाताओं के मोबाइल नम्बर पर एसएमएस भेजकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाय। डीएम ने मतदान केन्द्र सोहरवा, धरमनपुर एवं बौडी फतेउल्लापुर के निरीक्षण के दौरान पाया कि मतदाता पहचान पत्र का डाकियों द्वारा समुचित रूप से वितरण नहीं किया जा रहा है इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डाकियों को निर्देश दिये गये है कि शत प्रतिशत मतदाता पहचान पत्रों का वितरण सुनिश्चित कराये अन्यथा वस्तु स्थिति से निर्वाचन आयोग को अवगत करा दिया जायेगा। उन्होनें इस सम्बंध में तहसील प्रशासन व बीएलओ को निर्देश दिये गये है कि सम्बन्धित डाकियों से समन्वय कर शत प्रतिशत मतदाताओं के पहचान पत्र का वितरण सुनिश्चित करायें।

मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान डीएम ने पेंशन योजनाओं के सहित अन्य विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का सत्यापन भी किया। साथ ही मतदान केन्द्रों के संवेदनशीलता इत्यादि की भी जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद ग्रामवासियों को मतदाता शपथ दिलाते हुए आहवान किया कि मतदान के दिन निर्भय होकर वोट देने ज़रूर जाएं। डीएम ने लोगों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति शराब, रिश्वत या ज़ोर ज़बरदस्ती करके किसी के पक्ष में अथवा विरोध में वोट डालने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से अवश्य करें। डीएम ने लोगों से कहा कि मतदान दिवस के दिन परिवार के बुज़ुर्ग इस बात का प्रयास करे कि परिवार के सभी सदस्य वोट देने जायें, यदि परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जो कि शारीरिक रूप से कमज़ोर है तो परिवार के लोगों को चाहिए कि मतदान के लिए जाते समय उनकों भी अपने साथ ले जायें। उन्होनें ग्रामवासियों से यह भी अपील की कि प्रदेश रहने वाले मतदाताओं को भी अपने मताधिकार के लिए प्रेरित करें।

डीएम ने निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर सामान्य सूचनाओं एवं टोल फ्री नम्बर 1950 का अंकन, विद्युत कनेक्शन, लाईट व पंखों की उपलब्धता, मतदेय स्थल पर शौचालय, जलापूर्ति की स्थिति, मतदेय स्थल पर शुद्ध पेयजल, स्थापित हैण्डपम्प की क्रियाशीलता, मतदेय स्थल/विद्यालय की साफ-सफाई, रैम्प, मतदान केन्द्र पर नेटवर्क की उपलब्धता, कन्ट्रोल रूम का नम्बर, फोटोयुक्त मतदाता पहचान-पत्र वितरण, रूट चार्ट तथा कम्यूनिकेशन प्लान में दर्ज मोबाइल नम्बरों का सत्यापन भी किया। डीएम ने एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिया कि कम मतदान के कारकों का तत्काल समाधान कराते हुए मतदान केन्द्रों पर आयोग की मंशानुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। डीएम ने ग्राम प्रधान, कोटेदार, रसोईयां, रोजगार सेवक, अध्यापक, सचिव, लेखपाल, आंगनबाड़ी, आशा से वार्ता करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल, तहसीलदार सदर बहराइच सभाराज पाण्डेय, बीडीओ चित्तौरा सौरभ पाण्डेय, तजवापुर अनुष्का श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रामगांव शशि कुमार राणा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

होली के अवसर पर बन्द रहेंगी आबकारी दुकानें

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। होली त्यौहार की संवेदनशीलता के दृष्टिगत मादक पदार्थाे के सेवन को प्रतिबन्धित करने के लिए आबकारी दुकानों की बिक्री को प्रतिबन्धित किये जाने की आवश्यकता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा जनपद बहराइच की आबकारी की समस्त थोक व फुटकर अनुज्ञापनों (देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग, सीएल-2, एफएल-2, एफएल-2बी, एफएल-9/9ए, एफएल-16/17, एफएल-41, एफएल-49 दुकानों को 24 मार्च की रात्रि 10ः00 बजे से 25 मार्च 2024 को सांयकाल 05ः00 बजे तक बन्द रखने के निर्देश दिये गये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपरोक्त बन्दी के लिए अनुज्ञापी को कोई प्रतिफल अथवा प्रतिपूर्ति देय नहीं होगा। शराब बिक्री को प्रतिबन्धित किये जाने के सम्बन्ध में जारी आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए समस्त थानाध्यक्षों और आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है।

मानक प्रचालन प्रक्रिया का पालन करें सभी बैंकः एसटीओ

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता को बनाए रखने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी बैंकों को निर्देश दिये गये हैं कि नकदी को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने व ले जाने के लिए निर्धारित की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायें।

यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल/वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण ने बताया कि जनपद में अवस्थित सभी बैंकों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिय से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन न करने वाले बैंकों की नकदी को फ्लाईंग स्क्वायड दलों द्वारा पकड़ा जा सकता है।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सभी बैंकों को सुझाव दिया है कि बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि वाह्य स्रोत एजेंसियों/कम्पनियों से प्राप्त नगदी ले जाने वाली गाडियां किसी भी परिस्थिति में बैंक की नगदी के अतिरिक्त किसी अन्य पक्ष की नगदी नहीं ले जायेंगी।

इस प्रयोजनार्थ, वाह्य स्रोत एजेंसी/कम्पनी के पास बैंकों द्वारा जारी पत्र/दस्तावेज इत्यादि होने चाहिए जिसमें उन्हे बैंकों द्वारा दी गयी नगदी जिसे वे एटीएम मशीनों में भरेंगे और अन्य शाखाओं, बैंकों या करेंसी पेटी में रखने के लिए ले जायेंगे का उल्लेख होगा। उन्होंने बताया कि वाह्य स्रोत एजेंसियांे/कम्पनियों के कार्मिक जो नगदी ले जाने वाली गाडी के साथ जायेंगे, सम्बन्धित एजेंसियों द्वारा जारी पहचान-पत्र अपने साथ अवश्य रखेंगे।

अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त जेसीबी व डम्पर के विरूद्ध हुई कार्रवाई

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद में अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी अंकुश के दृष्टिगत की गई कार्यवाही के दौरान प्रातः लगभग 07ः00 बजे अवैध खनन करते हुए मौके से फरार एक जेसीबी व दो डम्पर जिनके पास कोई खनन अनुमति नहीं थी, को ग्राम बराई बिलासा में पकड़ कर थाना दरगाह शरीफ अन्तर्गत गल्ला मण्डी पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया गया।

डीएम ने इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार से सम्बन्धित जनसभा, रैली, जूलूस, लाउडस्पीकर, वाहन इत्यादि विभिन्न प्रकार की अनुमति प्रदान किये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट संयुक्त कार्यालय में स्थापित सिंगल विन्डों तथा ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल तथा व्यय नियंत्रण कक्ष (इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम) का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। 

इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान डीएम मोनिका रानी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल पर प्राप्त हुई शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता को परखने के लिए डीएम ने स्वयं शिकायतकर्ता से मोबाइल पर वार्ता कर फीड बैक प्राप्त किया। कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान डीएम ने फील्ड में मौजूद विधानसभावार फ्लाईंग स्क्वायड तथा वीडियो निगरानी टीमों के लोकेशन के बारे में भी जानकारी तथा चुनाव प्रचार से सम्बन्धित जनसभा, रैली, जूलूस, लाउडस्पीकर, वाहन इत्यादि विभिन्न प्रकार की अनुमति प्रदान किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट संयुक्त कार्यालय में स्थापित सिंगल विन्डों का भी अवलोकन किया। 

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा हेतु स्थापित दूरभाष नम्बर का नम्बर 05252-297831, नानपारा का 05252-297832, मटेरा का 05252-297833, महसी का 05252-297834, बहराइच का 05252-297835, पयागपुर का 05252-297836 तथा कैसरगंज का दूरभाष नम्बर 05252-297837 है। इसके अलावा कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1950 है। डीएम ने बताया कि कन्ट्रोल में स्थापित दूरभाष नम्बरों पर आम जनमानस आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन अथवा निर्वाचन से सम्बन्धित अपनी अन्य शिकायतें दर्ज करा सकते है अथवा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मानक प्रचालन प्रक्रिया का पालन करें सभी बैंकः एसटीओ

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता को बनाए रखने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी बैंकों को निर्देश दिये गये हैं कि नकदी को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने व ले जाने के लिए निर्धारित की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायें।

यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल/वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण ने बताया कि जनपद में अवस्थित सभी बैंकों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिय से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन न करने वाले बैंकों की नकदी को फ्लाईंग स्क्वायड दलों द्वारा पकड़ा जा सकता है।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सभी बैंकों को सुझाव दिया है कि बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि वाह्य स्रोत एजेंसियों/कम्पनियों से प्राप्त नगदी ले जाने वाली गाडियां किसी भी परिस्थिति में बैंक की नगदी के अतिरिक्त किसी अन्य पक्ष की नगदी नहीं ले जायेंगी।

इस प्रयोजनार्थ, वाह्य स्रोत एजेंसी/कम्पनी के पास बैंकों द्वारा जारी पत्र/दस्तावेज इत्यादि होने चाहिए जिसमें उन्हे बैंकों द्वारा दी गयी नगदी जिसे वे एटीएम मशीनों में भरेंगे और अन्य शाखाओं, बैंकों या करेंसी पेटी में रखने के लिए ले जायेंगे का उल्लेख होगा। उन्होंने बताया कि वाह्य स्रोत एजेंसियांे/कम्पनियों के कार्मिक जो नगदी ले जाने वाली गाडी के साथ जायेंगे, सम्बन्धित एजेंसियों द्वारा जारी पहचान-पत्र अपने साथ अवश्य रखेंगे।

नकदी ढोने वाले वाहनों के लिए आयोग ने जारी किये दिशा निर्देश

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता को बनाए रखने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देश दिये गये हैं कि सभी बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि वाह्य स्रोत एजेन्सियों/कंपनियों से प्राप्त नकदी ले जाने वाली गाड़ियॉ किसी भी परिस्थिति में बैंक की नकदी के अतिरिक्त किसी अन्य पक्ष की नकदी नहीं ले जाएंगी।

इस कार्य के लिए सम्बन्धित वाह्य स्रोत एजेन्सी/कंपनी के पास बैंकों द्वारा जारी पत्र/दस्तावेज़ इत्यादि होने चाहिए जिसमें उन्हें बैंकों द्वारा दी गयी नकदी, जिसे वे एटीएम मशीनों में भरेंगे और अन्य शाखाओं, बैंकों या करेंसी पेटी में रखने के लिए ले जाएंगें, का उल्लेख होगा।

इस सम्बन्ध में यह भी निर्देश दिया गया है कि वाह्य स्रोत एजेन्सियों/कंपनियों के कार्मिक जो नकदी ले जाने वाली गाड़ी के साथ जायेंगे, सम्बन्धित एजेन्सी द्वारा जारी पहचान पत्र भी अनिवार्य रूप से अपने साथ रखेंगे।

यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल/वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण ने बताया कि यह प्रक्रिया इस कारण से निर्दिष्ट की गयी है कि निर्वाचन की अवधि के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत अधिकारी-कर्मचारी वाह्य स्रोत एजेन्सी/कंपनी से प्राप्त नकदी ले जाने वाली गाड़ी को निरीक्षण के लिए रोकते हैं एजेन्सी/कंपनी दस्तावेज़ों तथा मुद्रा के प्रत्यक्ष निरीक्षण द्वारा यह स्पष्ट कर सकने की स्थिति में होनी चाहिए कि उन्होंने यह नकदी बैंकों के एटीएम को नकदी से भरने या बैंकों की कुछ अन्य शाखाओं या मुद्रा पेटी में नकदी पहुॅचाने के लिए बैंक के अनुदेशों पर नकदी ले जा रहे हैं। आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया मानक प्रचाालन नियमों तथा नकदी ले जाने के लिए बैंकों की कार्यविधि का अंश होगी। श्री सिंह ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायें।

विधानसभा क्षेत्र बहराइच के मतदान केन्द्रों का सीआरओ ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी डॉ देवेन्द्र पाल सिंह ने विधानसभा निर्वाचन बहराइच अन्तर्गत मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय मीरपुर कस्बा स्थित भाग संख्या 318, 319 व 320 तथा मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय बरईपारा के भाग संख्या 96 का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सीआरओ श्री सिंह ने मतदेय स्थलों पर सामान्य सूचनाओं के अंकन, विद्युत कनेक्शन, उचित क्षमता की लाईट व पंखे, प्रसाधन, पेयजल, हैण्डपम्प की क्रियाशीलता, रैम्प, साफ-सफाई, नेटवर्क की उपलब्धता, मतदान केन्द्रों पर सामान्य सूचनाओं एवं टोल फ्री नम्बर 1950 का अंकन, ईपिक वितरण इत्यादि का सत्यापन करते हुए मौके पर मौजूद तहसीलदार व ग्राम प्रधान को आवश्यक निर्देश दिये।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सीआरओ श्री सिंह द्वारा ग्राम प्रधान, कोटेदार, रसोईया, रोज़गार सेवक, अध्यापक, सचिव, लेखपाल, आंगनबाड़ी, आशा की मौजूदगी में मतदाता सूची का सत्यापन किया गया तथा कम्यूनिकेशन प्लान में दर्ज फोन नम्बरों तथा रूट मैप का सत्यापन करते हुए मौजूद ग्रामवासियों को मतदाता शपथ दिलायी। सीआरओ श्री सिंह ने लोगों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति शराब, रिश्वत या ज़ोर ज़बरदस्ती करके किसी के पक्ष में अथवा विरोध में वोट डालने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से अवश्य करें।

उन्होंने बुज़ुर्गों से अपील की कि मतदान दिवस के दिन आप लोग इस बात का प्रयास करे कि परिवार के सभी सदस्य वोट देने जायें, यदि परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जो कि शारीरिक रूप से कमज़ोर है तो परिवार के लोगों को चाहिए कि मतदान के लिए जाते समय उनकों भी अपने साथ ले जायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय, तहसीलदार नानपारा अजय यादव, बीडीओ रिसिया विनोद यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत, दो चालकों समेत आठ घायल

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बुधवार रात को गन्ना लदी ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने नशे में धुत ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम करवारी निवासी सैफूलाल (40) पुत्र ननकऊ ट्रक संख्या यूपी यूपी 46 टी 1704 के चालक हैं। वह गन्ना चीनी मिल ले जाने का काम करते हैं। बुधवार को गन्ना ट्रक पर लोड करने के बाद श्रमिक कोतवाली नानपारा के बढ़इया कला गांव निवासी अखिलेश, जीते, देशराज, राजेंद्र, तीरथ और बच्छराज के साथ गन्ना लेकर जा रहे थे। ट्रक खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गांव के पास रात नौ बजे पहुंची। तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो गई। जिसके चलते ट्रक पलट गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

ट्रैक्टर चालक रामपुर धोबियाहार गांव निवासी राम निवास पुत्र दाता राम समेत आठ लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर खैरीघाट थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जांच की तो ट्रक चालक नशे की हालत में मिला। इस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि सभी को हल्की चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी स्वस्थ हैं।