नवादा : स्वीप कार्यक्रम के तहत् लोगों को किया गया जागरूक
नवादा: श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवादा के निदेशानुसार लोक सभा आम निर्वाचन-2024 निर्भीक, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए जगह-जगह पर विभिन्न माध्यमों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है। विद्यालयों के सेविका/सहायिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका, डीआरसीसी, विकास मित्र, किसान समूह आदि के द्वारा पेंटिंग, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता, क्यूज, सेमिनार, वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन, मतदान रैली, डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान, कैंडिल मार्च, प्रभात फेरी नुक्कड़ नाटक, माॅक पोलिंग, संध्या चैपाल, स्लोगन निर्माण, मानव श्रृंखला मैराथन दौड़ आदि का कार्यक्रम लागातार किया जा रहा है। उक्त माध्यमों के द्वारा स्कूल, काॅलेज, सुदूरवर्ती इलाका, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को नैतिक मतदान के संबंध में उपलब्ध विभिन्न ऑनलाइन, ऑफलाइन सुविधाओं जैसे वोट कैसे देना है।
महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं महिला मतदान का प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लक्ष्य की प्राप्ति एवं नव महिला मतदाताओ व नवागत बहुओं में मतदान के प्रति जानगरूता उत्पन्न किये जाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । महिला मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता रैली, गर्भवती, धात्री महिलाओं का सूचिकरण एवं कार्ययोजना, मतदाता जाकरूकता हेतु आंगनवाडी केन्द्रो पर मेंहन्दी रचाओ आदि कार्यक्रमो आयोजन किया जा रहा है ।
मतदाता जागरूकता रैली में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं सेक्टर सुपरवाईजर द्वारा अपने हाथों में “लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबकाफर्ज है” आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो स्लोगन लिखी तख्तीया के द्वारा निकाली जा रही है। ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ विगत चुनावों के दौरान महिला मतदान का प्रतिशत कम रहा विशेषकर उन क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने हेतु रैली के साथ घर-घर जाकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं सेक्टर सुपरवाईजर ने गर्भवती, धात्री व अन्य महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिला आइकॉन राहुल वर्मा के द्वारा आज युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें देश के पहले मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
जिला आइकॉन राहुल वर्मा ने 19 अप्रैल 2024 को घर से बाहर निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया और अपने परिवार पड़ोस को भी जागरूक कर इस लोकतंत्र के त्यौहार में भाग लेने के लिए अपील कीस युवाओं को प्रेरित करने के लिए फिल्म और गीतों का प्रदर्शन भी किया गया। जिला आइकॉन राहुल वर्मा ने युवा मतदाताओं को शपथ दिलाया कि हम आने वाले लोकतंत्र के महा त्योहार में अपनी भागीदारी निभाते हुए ’’मेरा पहला वोट देश के लिए देंगे।’’ चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी भी छात्रों को दी गई।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Mar 24 2024, 11:03