काजीचक के गरीब परिवार का छात्र ने आर्ट्स इंटर में किया जिला टॉप
रफीगंज, औरंगाबाद: प्रखंड के चौबडा पंचायत के काजीचक गांव के गरीब परिवार से आये मों लतीफुर रहमान के पुत्र हसीबुर रहमान ने रफीगंज के आर बी आर +2 इटर विद्यालय के इंटरमीडिएट आर्ट्स में 442 नं लाकर जिला टॉप किया।
छात्र के पिता जयपुर के निजी कंपनी में मजदूरी का काम करते है। छात्र ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही मिडिल स्कूल में किये।
उसके बाद रफीगंज के आर बी आर इंटर विद्यालय में पढाई किये और वही से इंटर आर्ट्स किये ।
442 अंक लाये, उन्होंने बताया कि मेरे पढाई मे माता आलम आरा ,पिता लतीफुर रहमान एवं बडा भाई फैजूल रहमान,बहन गूल फेसा तरनूम एवं शिक्षक के अच्छा सहयोग रहा।
छात्र ने बताया कि आगे की पढ़ाई यूपीएससी की तैयारी करना है। अधिकारी बनना चाहता हू। अच्छा अंक लाने पर परिजन एवं गांव वाशी के बीच खुशी का माहौल है।
घर पर भाई एवं पंचायत समिति प्रतानिधि जूबैर अंसारी , ग्रामीण नसीरुद्दीन,शिक्षक,फैयाज अहमद ,नसीर अंसारी,मो जफर आलम ,वाड सदस्य मो रिजवान,मो आजम ,मो आसिफ एकबाल ,शिक्षक मो मती उल्लाह अंसारी ने मिठाई खिलाकर हौसला बढाया।
Mar 23 2024, 21:49