जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र हेतु स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय, जहानाबाद (एस.एस. कॉलेज) में बने ब्रजगृह का किया गया निरीक्षण
जहानाबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आज 36- जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र हेतु स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय, जहानाबाद (एस.एस. कॉलेज) में बने ब्रजगृह का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 36- जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुल 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं, जिसमें जहानाबाद जिले के 216-जहानाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 217-घोषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 218-मखदुमपुर (अ.ज.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, अरवल जिला के 214-अरवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 215-कुर्था विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा गया जिला के 233-अतरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आता है।
उन्होंने ने बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 36-जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन निर्धारित कर दिया गया है, जिसके तहत निर्वाचन अधिसूचना की तिथि दिनांक 07 मई, 2024 को, नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि दिनांक 14 मई, 2024 को, संविक्षा की तिथि दिनांक 15 मई, 2024 को, नाम वापसी की तिथि दिनांक 17 मई, 2024 को, मतदान की तिथि दिनांक 01 जून, 2024 को, मतगणना की तिथि दिनांक 04 जून, 2024 को तथा वह तिथि जिसमें पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करनी है कि तिथि दिनांक 06 जून, 2024 को निर्धारित है।
जहानाबाद जिलांतर्गत तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेन्टर चिन्हित कर लिया गया है, जिसमें मतदान सामग्री एवं ई.वी.एम. का वितरण किया जाएगा, जिसमें 216- जहानाबाद विधानसभा डिस्पैच सेन्टर एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद को, 217- घोषी विधानसभा क्षेत्र के लिए उच्च विद्यालय, घोषी को तथा 218-मखदुमपुर (अ जा) विधानसभा क्षेत्र के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय, मखदुमपुर को चिन्हित किया गया है।
36- जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुल 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मतगणना कार्य दिनांक 04 जून, 2024 को एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में सम्पन्न किया जाएगा, जिसके लिए निरंतर बिजली आपूर्ति हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत को बिजली की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया, ताकि गर्मी का मौसम रहने के कारण मतगणना कर्मियों को परेशानी ना हो तथा मतगणना कक्ष में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई. डी. को पानी आपूर्ति हेतु आवश्यकता का आकलन करते हुए पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था कर ली जाए तथा शौचालयों एवं नल के कनेक्शन को जांच कर सभी को चालू स्थित में लाने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी, जिला वाहन प्रबंधन कोषांग सह जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार को निर्देश दिया कि मतदान दिवस के दिन सभी डिस्पैच सेन्टर पर पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा मतदान के उपरांत सभी विधानसभा से आने वाले ई.वी.एम. तथा वी.वी.पेट के वाहनों को संबंधित विधानसभा मतगणना कक्ष तक सुगमता से पहुंचे उसके लिए विधानसभावार वाहनों के ठहराव चिन्हित कर लिया जाए।
कार्यपालक अभियंता, भवन को ब्रजगृह जहां जहां आवश्यकता है, उसे मरम्मती करने का निर्देश दिया गया तथा विधानसभावार बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया, ताकि मतगणना में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ने ब्रजगृह के सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिले में पर्याप्त संख्या में बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने मतगणना अभिकर्ता को बैठने तथा मीडिया प्रतिनिधियों को बैठने के चिन्हित स्थानों पर भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 23 2024, 19:32