लोकसभा चुनाव और होली पर्व को लेकर काशीचक थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक, हिंदू-मुस्लिम दोनो समुदाय से सद्भावपूर्वक पर्व मनाने की अपील की
नवादा :- होली त्योहार एवं लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव को लेकर शांति एवं सद्भाव पूर्व मनाने को लेकर काशीचक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी दिव्यांशु कुमार शाह ने की।
बैठक में हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियो ने भाग लिया। मौके पर बीडीओ सौरव कुमार ने लोगों से सौहाद्रपूर्वक त्यौहार संपन्न कराने में सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि होली के दौरान हर चौक चौराहे पर पुलिस की समुचित व्यवस्था रहेगी। इसके अलावे असामाजिक तत्वों पर भी ध्यान रखने की बात कही ।वहीँ थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि आचार संहिता उलंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
वहीं उन्होंने बताया कि डीजे बजाने, जुलुस निकालने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से निबटा जाएगा। होली के दौरान उपद्रव करने वाले मुख्य केंद्र को चिन्हित कर पुलिस एवं दंडधिकारी की प्रतिनियुक्ति तथा होली के दिन सघन जांच चलाने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में मुखिया ब्रजकिशोर सिंह मुखिया प्रतिनिधि वरुण सिंह, सरपंच दयानंद साव , पैक्स अध्यक्ष सकलदेव सिंह ,प्रवीण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद , समेत दर्ज़नो लोग शामिल थे । वहीं अन्य लोगों की उपस्थिति में थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व एवं चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए प्रखंड के मुखिया सरपंच पंचायत समिति का सहयोग अपेक्षित है। कहीं भी हुड़दंग हो तो इसकी सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया ।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Mar 22 2024, 20:28