भूटान पहुंचे पीएम मोदी के स्वागत में सड़कों पर उमड़े लोग, हवाई अड्डे से 45 किलोमीटर लंबी सड़क को तिरंगों से सजाया गया
#prime_minister_narendra_modi_reached_bhutan_grand_welcome
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भूटान पहुंचे। पीएम मोदी का पारो हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनकी अगवानी की। पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से थिम्पू तक के 45 किलोमीटर लंबे मार्ग को भारत और भूटान के झंडों से सजाया गया था और मार्ग के दोनों ओर खड़े भूटानी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पीएम मोदी के भूटान दौरे को लेकर भूटान के लोग बेहद खुश हैं और उनकी खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जगह-जगह थिंफू की सड़कों के किनारे लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए खड़े दिखाई दिए। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में बड़ी संख्या में बच्चे भी सड़क किनारे खड़े दिखाई दिए। बच्चों ने अपने हाथों में भारत और भूटान के झंडे पकड़े हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बच्चों को निराश नहीं किया और लोगों से मिलते हुए बच्चों को उन्होंने दुलार किया। कई स्कूलों के बच्चे भी पीएम मोदी के स्वागत में अपने हाथों में तिरंगा झंडा पकड़े दिखाई दिए।
इससे पहले भूटान के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हिंदी में लिखा, ‘भूटान में आपका स्वागत है मेरे बड़े भाई।’ इससे पहले मोदी ने भूटान की अपनी यात्रा के बारे में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने कहा, 'भूटान के रास्ते में हूं, जहां मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। मैं भूटान नरेश, भूटान के चौथे नरेश और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हूं।’
पीएम मोदी की भूटान यात्रा 21 से 22 मार्च को होनी थी, लेकिन भूटान में खराब मौसम के कारण इसे टाल दिया गया था। इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे। वह भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे के साथ भी बातचीत करेंगे।
भारत और भूटान के बीच 1968 से राजनायिक रिश्ते हैं। भारत भूटान का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है, भारत और भूटान के नेताओं के बीच यात्राएं पहले भी होती रही हैं। साल 2013 में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भूटान नरेश भारत आए थे। इसके अलावा भूटान के 5 साल प्लान में भारत 1961 से मदद करता आ रहा है।
Mar 22 2024, 15:16