होली को लेकर डीएम-एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च, डीएम-एसपी ने जिलेवासियों से अफवाह पर ध्यान हीं देने की अपील की
जहानाबाद : जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह द्वारा होली त्योहार के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मार्गो यथा- अम्बेडकर चौक, अस्पताल मोड़ होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो पर फ्लैग मार्च किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि फ्लैग मार्च का आयोजन जिले के आमजनो को शांतिपूर्ण माहौल में अपने -अपने घर परिवार के साथ होली पर्व मनाने के लिए निकाला गया है ताकि आमजनो के बीच जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तैनाती तथा सुरक्षा व्यवस्था महसूस हो और लोग निर्भिक होकर त्योहार मना सकें।
जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी तथा अपील किया कि त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन को सहयोग करें। साथ ही बताया कि किसी प्रकार की अप्रिय घटनाएं अथवा उपद्रव की सूचना प्राप्त होती है तो इसकी सूचना अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही सोशल मीडिया अथवा अन्य अफवाहों पर ध्यान ना दे। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था, एम्बुलेंस, अग्निशामक वाहनों, विद्युत, पी.एच.ई.डी. सभी निरंतर कार्यरत रहेंगी। आवश्यकता पड़ने पर आप अपने नजदीकी थाना अथवा जिला नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने भी जिलावासियों से होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का अपील किया तथा बताया कि प्रशासन 24 घंटा कार्यरत हैं, किसी प्रकार की समस्या होने पर आप 112 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 22 2024, 10:29