*जहानाबाद डायट में जिला स्तरीय तरंग, कला एवं खेल उत्सव का हुआ भव्य आयोजन*
जहानाबाद : जिले के हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के ढोंगरा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) में एक दिवसीय तरंग कला एवं खेल उत्सव का आयोजन किया गया। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीआरटी)के दिशा निर्देश पर आयोजित कक्षा 3 से 5 एवं 6 से 8 वर्ग के छात्र-छात्राओं के बिच कला एवं खेल के विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इसके पूर्व तरंग: कला एवं खेल उत्सव- 2024 का समारोह का शुभारंभ जहानाबाद डायट के प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर मोइनुद्दीन खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , हाटी के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद कुमार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
तरंग प्रतियोगिता में 20 लैब विद्यालय के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में चित्रकला, नृत्य, गायन, स्थानीय कला, रंगोली जैसे प्रदर्शन कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, दौड़- कुद सहित कई अन्य खेलों का आयोजन भी किया गया।
तरंग प्रतियोगिता के संयोजक सह डायट के व्याख्याता अजय कुमार तिवारी ने बताया कि जिला स्तर पर चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
खेल उत्सव के संयोजक प्रकाश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि खेल से बच्चों का समग्र विकास होता है साथ ही खेल कूद बच्चों में नेतृत्व कौशल और सामाजिक रूप से उन्हें समायोजित होने में कारगर सिद्ध होता है।
कला प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुकियामा के कक्षा-3 तीन की छात्रा मौसम कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, वहीं इसी आयोजन में आर्या कुमारी प्राथमिक विद्यालय नरमा की छात्रा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 6 से 8 वर्ग में गायन प्रतियोगिता में अमरजीत कुमार को प्रथम स्थान, गणेश कुमार को द्वितीय स्थान एवं वंदनी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
नृत्य कला में मोना कुमारी को प्रथम स्थान, आर्य कुमारी को द्वितीय स्थान एवं पूनम कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 वर्ग में रिशु कुमारी को प्रथम, दिव्यांचल कुमार को द्वितीय एवं स्नेहा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग में निशु कुमारी को प्रथम स्थान एवं अनूप कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस मौके पर निर्णायक मंडल के आठ सदस्यों के अलावा संस्थान के वरीय व्याख्याता गजेंद्र भारती, डॉ रंजीत कुमार भारतीय ,हिमांशु शेखर, आनंद शेखर, तिवारी, घनश्याम शर्मा सहित संस्थान के अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश चंद्र द्विवेदी ने किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 20 2024, 09:33