लाखों के अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया तस्कर, पुलिस को चकमा देने के लिए हर दस किलोमीटर पर बदल देता था गाड़ी का नम्बर प्लेट
पटना : होली का त्योहार नज़दीक है,ऐसे में पूर्व शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब तस्कर शराब तस्करी करने के रोज नए-नए तरीके अपना रहे है। एक ऐसा ही मामला आया है राजधानी पटना से। जहां मधनिषेध बिभाग की पुलिस ने एक स्कॉर्पियो में से करीब चार लाख तक के अंग्रेजी शराब को बरामद किया है।
![]()
मामले में प्रेम प्रकाश सहायक आयुक्त पटना ने बताया कि यह तस्कर इतना शातिर है कि पुलिस से बचने के लिए हर 10 किलोमीटर पर गाड़ी का नम्बर प्लेट चेंज कर देता था। उन्होंने बताया कि यह इतना शातिर है कि बॉर्डर पार करते up का नम्बर प्लेट लगा लेता था। बिहार में प्रवेश करते ही बिहार का नम्बर प्लेट लगा लेता था। यानी पुलिस को धोखा देने के लिए कई नम्बर प्लेट को हर दस किलोमीटर पर चेंज कर लेता था।
लेकिन इनलोगो चतुराई काम नही आई और अंततः इनलोगों को कंकड़बाग चिड़ियाटाड़ पूल के पास से पकड़ लिया गया।मामले में दो लोगो की गिरफ्तारी हुई है। जिनमे पटना लोहानीपुर का रहनेवाला आलोक कुमार है। वहीं दूसरा तस्कर रामजी कुमार है जो कि पटना के जगनपुरा का रहनेवाला है।











Mar 19 2024, 15:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.6k