/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz लवली आनंद आज जॉइन करेंगी JDU; आनंद मोहन की रिहाई के एक साल बाद लिया फैसला, 12 फरवरी को बेटे चेतन आनंद ने बदला था पाला Aurangabad
लवली आनंद आज जॉइन करेंगी JDU; आनंद मोहन की रिहाई के एक साल बाद लिया फैसला, 12 फरवरी को बेटे चेतन आनंद ने बदला था पाला

औरंगाबाद: पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद आज JDU जॉइन करेंगी।शाम 5 बजे वो जदयू का दामन थामेंगी। उन्हें पार्टी • के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री विजय चौधरी सदस्यता दिलाएंगे। सदस्यता ग्रहण करने से पहले आनंद मोहन ने अपनी पत्नी लवली आनंद और बेटे अंशुमन आनंद के साथ CM से मुलाकात की है। 5 दिन के अंदर CM से उनकी यह दूसरी मुलाकात थी।

12 फरवरी को चेतन ने बदला था पाला

इससे पहले एनिवर्सरी के मौके पर भी आनंद मोहन CM से मिले थे। इससे पहले 12 फरवरी को बीच सदन में लवली आनंद के विधायक बेटे चेतन आनंद ने पाला बदल लिया था, वे राजद खेमे से निकल कर सत्ता पक्ष में आकर बैठ गए थे।

मध्य विद्यालय कजपा के प्रधानाध्यापक को हुआ ब्रेन हैमरेज, आक्रोशित शिक्षकों ने बीआरसी के समक्ष किया प्रदर्शन

रफीगंज(औरंगाबाद)

राजकीय मध्यविद्यालय कजपा के प्रधानाध्यापक 48 वर्षीय मिथिलेश कुमार ब्रेन हैमरेज होने के कारण गया के निजी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे है।प्रधानाध्यापक के भाई अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार के साम में मेरे भाई गया स्थित घर पर ही थे।इसी बीच बीआरसी के बीपीएम अमित कुमार ने मेरे भाई के मोबाईल पर फोन किए जो कड़े तेवर में बात कर रहे थे।बात करते करते ही बेहोश होकर गिर पड़े।बेहोश होते ही हमलोग उन्हें हॉस्पिटल में ले गए जहाँ डॉक्टर ने ब्रेन हैमरेज होने का बात बताया।जो अब भी जीवन मौत से जूझ रहे है।इसकी सूचना मिलते ही रविवार को बीआरसी के समक्ष शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार रंजन के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीपीएम के विरुद्ध प्रदर्शन किया।

प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को बीपीएम, बीआरसी द्वारा मिथिलेश कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक के फ़ोन पर धमकी दिया और कहा कि आप क्यों साढ़े 4:00 बजे से फरार है? सस्पेंड हो जाएगा।अब फोटो सेंड सेंड कर देंगे। एक वर्षो से फरार शिक्षक परितोष कुमार हैं, जो प्राथमिक विद्यालय में अभी प्रतिनियोजित शिक्षक हैंजिसे लेकर वे घूमते है । सारे विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक को टॉर्चर कर रहे हैं, बड़े पैमाने पर उगाही कर रहे हैं।धमकी से ही मिथिलेश कुमार का ब्रेन हेमरेज हुआ है। जो डॉ जनेंद्र कुमार के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है। जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस तरह के कारनामा से पदाधिकारी अगर हरकत से बाज नहीं आते है तो वृहद पैमाने पर आंदोलन होगा और सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे ।बीपीएम का पक्ष लेने हेतू कई बार उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया गया लेकिन वे मोबाईल नहीं उठाए।

नराईच गांव में असमाजिक तत्वों ने कब्र को किया क्षतिग्रस्त।

रफीगंज औरंगाबाद

रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के कासमा थाना क्षेत्र के नराईच गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा कब्र को क्षतिग्रस्त किया गया।सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी भारतेन्दु सिंह एव कासमा थाना प्रभारी इमरान पुलिस बल के साथ पहूंचे।और क्षतिग्रस्त कब्र को बनवाया।कुछ दिनों से कब्र के पास रास्ता विवाद चला रहा था।

अंचलाधिकारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त कब्र को बनाया जा रहा है।रास्ता विवाद को लेकर दोनो पक्षों के बीच समझौता हुआ था।जिसमें जमीन मापी का सहमति बना। स्थल का मापी कराया गया।कब्र घेराबंदी के लिए अभिकर्ता को सूचना की गयी है।शीघ्र ही समाधान करा लिया जायेगा।

आगामी लोक सभा आम चुनाव -2024 के मद्देनजर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक


आज दिनांक 18.03.2024 को समाहरणालय के सभाकक्ष में , आगामी लोक सभा आम चुनाव -2024 के मद्देनजर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा संयुक्त रूप से बैठक किया गया

बैठक में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी के द्वारा औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संबंधित तिथियां पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। और उन्होंने बताया गया की उपयुक्त कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 20.03.2024 को प्रपत्र-1 में नोटिस निर्गत किया जाएगा । उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रपत्र- 2A में दाखिल किया जाएगा। नामांकन NIA एक्ट 1881 में घोषित अवकाश को छोड़कर पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किया जाएगा। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को एक प्रस्ताव की आवश्यकता होगी जबकि शेष अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। नाम निर्देशन शुल्क समान्य वर्ग के लिए ₹25000 एवं एससी एसटी के लिए 12500 रुपए निर्धारित है इसकी अतिरिक्त एससी एसटी के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति का जाति प्रमाण पत्र भी होनी चाहिए। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में तीन गाड़ी अंदर आ सकती है। निर्वाची पदाधिकारी के नाम निर्देश कक्ष में अभ्यर्थी सहित पांच व्यक्ति अंदर आ सकते हैं। 

इसकी अतिरिक्त जिला निर्वाचन प्राधिकारी के द्वारा बताया गया कि आचार संहिता लगने के पश्चात राजनीतिक दलों का किस प्रकार भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में प्रचार प्रसार, रैली, आम सभा किया जाना है, इसके लिए जो भी दिशा निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के हैं, उसी के अनुरूप पालन करने को कहा है। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव के लिए व्यय कोषांग द्वारा चुनाव प्रचार एवं चुनाव से संबंधित उपकरण/ वाहन प्रयोग में लाने हेतु रेट (दर) का निर्धारण हुआ है, उसकी सूची सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया है। सभी ने उक्त निर्धारित दरों को इसकी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय के बाहर किसी भी प्रचार-प्रसार मैं होर्डिंग फ्लेक्स के लिये हर हाल में अनुमति लेनी होगी। पार्टी कार्यालय में 6 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा का बैनर लगा सकते हैं। किसी किसी निजी मकान में झंडा लगाने के लिए मकान मालिक से अनुमति लेना अनिवार्य रहेगा। चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु जिला प्रशासन द्वारा चयनित मैदान में ही सभा स्थल करने की अनुमति दिया जाएगा साथ ही साथ सभा स्थल हेतु उपयोग में लाये गए मैदान जितनी भीड़ एकत्रित करने की क्षमता रहेगी उतना ही भीड़ एकत्रित करने का ही अनुमति मिलेगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को कहा कि सभी प्रत्याशियों का खर्च के लिए राशि निर्धारित की गई है। किस मद में कितना खर्च प्रत्याशियों द्वारा किया जाएगा इसका प्रॉपर रजिस्टर संधारित रखें।

 इसके अतिरिक्त उन्हें कहा कि सभी अपना अपना शस्त्रों का सत्यापन करवाकर उसे जमा कर दें या अपना घरों के अंदर ही रखें। कोई भी व्यक्ति के निजी अंगरक्षक शास्त्र के साथ बाहर नही रहेगा। स्क्रीनिंग कमेटी से अनुमति लेकर ही बाहर शस्त्र निजी अंगरक्ष के साथ रख सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 पूरी निष्पक्ष भय मुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया की पिछले लोकसभा चुनाव में 11 बुथों नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण किसी दूसरे जगह शिफ्ट हुए थे। जिसमें औरंगाबाद क्षेत्र के 8 रफीगंज क्षेत्र के 2 एवं कुटुंबा क्षेत्र के 1 को शिफ्ट किया गया था। इसके अतिरिक्त राजनीतिक दल प्रतिनिधि से सलाह लिया गया कि कोई और बुथ नक्सली दृष्टिकोण से प्रभावित हो तो बताएं।

इस बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद गजाली, अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।

माँ कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट के बैनर तले औरंगाबाद के ग्राम कर्मा भगवान में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया

औरंगाबाद: आज माँ कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट के बैनर तले औरंगाबाद के ग्राम कर्मा भगवान में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसके तहत ग्रामवासियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। 

गांव के मंदिर, विद्यालय, और गलियों की सफाई का कार्य किया गया तथा ग्रामवासियों को नियमित रूप से स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ गाँव में घर-घर जाकर लोगों को संस्था के गतिविधियों और उद्देश्यों के बारे में जागरूकता का कार्य किया गया। संस्था के कार्य मे ग्रामवासियों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। 

इस मौके पर संस्था के जिलाध्यक्ष गौतम सिंह, स्वच्छता प्रभारी- अमरेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष- अनिल कुमार व आशुतोष द्विवेदी,धर्म प्रमुख रवि कुमार,जिला परिषद ग्रामीण एवम व्यापार मंडल प्रभारी वीरेंद्र सिंहा, जिला प्रवक्ता सुधीर कुमार, संस्था के सदस्य अरुण कुमार चौधरी, मधेश्वर सिंह आदि के साथ साथ अन्य लोग उपस्थित रहें।

सड़क पार करने के दौरान एक महिला को ट्रक ने कुचला, महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत

औरंगाबाद: सड़क पार करने के दौरान एक महिला को ट्रक में कुचल दिया जिससे कि महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कावा बिगहा मोड की है महिला किसी काम से अपने घर से निकली थी और सड़क पार करने के दौरान एक ट्रक रौद दिया।

जिससे कि महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगेइधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

जिलाधिकारी ने देव प्रखंड में होने वाली चैत छठ मेला की तैयारी की किए निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश

औरंगाबाद : जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा जिले के देव प्रखंड के चैती छठ मेला 2024 की तैयारी के संबंध में निरीक्षात्मक भ्रमण किया गया। 

इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय, दीवान बिघा, कन्हईया मोड़, हाजी नगर, देव सूर्यकुंड एवं रूद्र कुंड छठ घाट, देव मेला क्षेत्र से संबंधित स्थानों को भ्रमण करते हुए विभिन्न स्थलों पर छठ व्रतियों पार्किंग एवं आवासन का स्थलों को चिन्हित करते हुए संबंधित विभागों को छठ महापर्व के दौरान आने वाले छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवासन,टेंट पेयजल शौचालय, यातायात, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 

भ्रमण के दौरान अपर समाहर्ता ललित रंजन भूषण, उप विकास आयुक्त अभयॅंद्र मोहन सिंह, जिला भूर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, डीसीएलआर स्वेतांक लाल, सिविल सर्जन औरंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी देव न्यास समिति के अध्यक्ष एवं सचिव तथा जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स के सहयोग से दो वांटेड नक्सलियों को धर दबोचा, बरामद हुई कई चीजें

औरंगाबाद()। अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे नक्सल विरोधी विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स के सहयोग से दो वांटेड नक्सलियों को धर दबोंचा है।

 दोनों के पास से हथियार, कारतूस और लेवी वसूली के एवज में दी जानेवाली रसीद की एक फाइल बरामद की है। औरंगाबाद के एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने शनिवार को देर शाम प्रेसवार्ता में बताया कि पटना स्थित एसटीएफ के कार्यालय से गुप्त सूचना मिली कि औरंगाबाद के रफीगंज थाना के पौथु थाना क्षेत्र में नक्सली लोकसभा चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग के लिए एक बैठक करने वाले हैं। इस सूचना पर औरंगाबाद की पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम के निर्देश पर एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम में शामिल पौथु थानाध्यक्ष आकाश कुमार, जिला पुलिस बल और एसटीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से पौथू थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 

इस दौरान बनाही कर्मा जाने वाली मुख्य सड़क के बगल में एक आहर की पगडंडी के पास कुछ नक्सली एकत्रित हो दिखे। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही नक्सलियो का ग्रुप पुलिस घेराबंदी कर पुलिस बल पर हथियारो से फायरिंग करते हुए भागने लगे।

 इस क्रम में पौंथु थानाध्यक्ष ने सुझ बुझ का परिचय देते हुए नक्सलियों की गोली से खुद को बचाते हुए दो नक्सलियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। हालाकि और नक्सली भागने में कामयाब हो गए। दोनो नक्सलियो की पहचान गोह थाना के जुझारपुर निवासी ललन यादव एवं काली बिगहा निवासी सर्वेश भगत उर्फ श्रवण निराला के रूप में की गई। दोनो की तलाशी के दौरान सर्वेश के पास से एक देशी कट्टा और छः जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वही ललन के पास से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस(8 एमएम लिखा हुआ) बरामद किया गया। इसके अलावा उनके पास से नक्सली पर्चे भी बरामद किए गए। पर्चे पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) लिखा हुआ है। गिरफ्तार दोनो नक्सलियों को कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस दोनो का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

औरंगाबाद:- आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस अलर्ट मोड में,निकाला गया फ्लैग मार्च

औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस एलर्ट मोड में आ गई है। जिसका असर औरंगाबाद में भी देखा गया। औरंगाबाद की पुलिस एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय और एसडीओ संतन कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार की देर शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। 

इस दौरान शहर की सड़कों पर उतरी पुलिस के द्वारा जन प्रतिनिधियों एवं उनके समर्थकों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देश को बताने का काम किया। एसडीपीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है 

और इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया और चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का संदेश दिया गया।

लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा किए जाने के साथ ही औरंगाबाद में आदर्श आचार संहिता लागू

 

औरंगाबाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के साथ ही बिहार के औरंगाबाद में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 

औरंगाबाद के जिला निर्वाची अ पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार को शाम यहां प्रेसवार्ता में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में चुनाव होना है। इसके लिए 20 मार्च को निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी दिन से अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित है।

इसके बाद 30 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। वही 2 अप्रैल तक अभ्यर्थी अभ्यर्थिता वापस ले सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इस दौरान 19 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। वही मतगणना 4 जून को होगी और 6 जून को निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में छः विधानसभा क्षेत्र है। इनमें औरंगाबाद जिले के तीन और गया जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल है।

सभी छः विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग अधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में काम करेंगे। इस क्रम में कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के लिए औरंगाबाद के अपर समाहर्ता, औरंगाबाद विस क्षेत्र के लिए औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी, रफीगंज के लिए  उप विकास आयुक्त, गया जिले के गुरुआ विस के लिए गया के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक लेखा प्रशासन व स्वनियोजन, इमामगंज के लिए गया के अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) एवं टिकारी विधानसभा क्षेत्र के लिए टिकारी के अनुमंडल पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए है। कहा कि कुटुम्बा विस क्षेत्र में 297, औरंगाबाद में 338, रफीगंज में 367, गुरुआ में 337, इमामगंज में 344 एवं टिकारी विधानसभा क्षेत्र में 357 बूथ बनाए गए है। इनमें 15 मार्च तक के अपडेट के अनुसार कुल 18 लाख 69 हजार 727 मतदाता है। इनमें 9 लाख 76 हजार 963 पुरुष, 8 लाख 92 हजार 731 महिला और 33 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है।

उन्होंने बताया कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन के लिए दो दर्जन कोषांग बनाए गए है। इनमें मानव शक्ति प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, परिवहन प्रबंधन, कंप्यूटराइजेशन- सायबर सिक्योरिटी व आइटी, कानून व्यवस्था-वीएम व सुरक्षा योजना, स्वीप, इवीएम प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता, व्यय पर्यवेक्षण, बैलेट पेपर-पोस्टल बैलेट व इटीपीबीएमएस, मीडिया-एमसीएमसी- पेड न्यूज, संचार योजना, इलेक्टोरल रोल, शिकायत निवारण व वोटर हेल्पलाइन, पर्यवेक्षक, नामांकन, पर्सनल वेलफेयर, स्ट्रांग रूम सह मतगणना, जिला निर्वाचन, जिला नियंत्रण कक्ष, कोविड-19 एवं सिंगल विंडो कोषांग शामिल है। इन कोषांगों के संचालन के लिए अलग-अलग अधिकारी नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी नामित किए गए है।

कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। प्रेसवार्ता में औरंगाबाद के एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई लगातार जारी है। इसके तहत 7913 लोगो को धारा 107 की कार्रवाई के लिए चिंहित किया गया है। इनमें 2756 से बंधपत्र भराए गए है। 985 वारंट एवं 46 कुर्की के मामलों का निष्पादन किया गया है। 44 के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गई है। 1547 लाइसेंसी हथियारों में 1045 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराया गया है। अंतर्राज्यीय सीमा के रूप में चिंहित 10 एवं अंर्तजिला सीमा के रूप में चिंहित 16 स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिदिन एरिया डोमिनेशन एवं डी- माईनिंग की कार्रवाई की जा रही है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग की गई है। अभी 6 कंपनी उपलब्ध हो गई है। अपेक्षा के अनुरूप शेष भी शीघ्र उपलब्ध हो जाएंगे। मतदान के दिन 50 प्रतिशत बूथ सीसीटीवी सर्विलांस पर रहेंगे।