/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz महादेव एप मामले में पूर्व सीएम पर FIR : सांसद विजय बघेल ने कसा तंज, कहा- ये तो होना ही था, आगे-आगे देखिए होता है क्या… Chhattisgarh
महादेव एप मामले में पूर्व सीएम पर FIR : सांसद विजय बघेल ने कसा तंज, कहा- ये तो होना ही था, आगे-आगे देखिए होता है क्या…

दुर्ग-  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव बैटिंग एप मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है. वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस के द्वारा राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. इससे पार्टी को बड़ा झटका लगने की संभावना है. महादेव सट्टेबाजी में बड़ी रकम के लेनदेन मामले में ईडी की लगातार कार्रवाई केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में चल रही है. अब दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पूर्व सीएम पर निशाना साधा है.

इसी साल 8 और 30 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा राज्य पुलिस को दो रिपोर्ट भेजे जाने के बाद बघेल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पूरे मुद्दे पर दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने तंज कसते हुए कहा है कि ये तो होना ही था. सभी प्रश्न उठा रहे थे कि कब होगा. अब शुरू हुआ है. अब आगे आगे देखिए होता है क्या. उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार किए हैं तो कानून के शिकंजे में आएंगे ही. उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. कांग्रेस के कोई नेता जेल में हैं. तो कई जेल जाने की कगार पर हैं और भूपेश बघेल अंदर भी जा सकते हैं.

 नामजद एफआईआर दर्ज 

बता दें कि मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को आरोपी के रूप में नामित कर मामला दर्ज किया गया है. इस ऐप की अनुमानित लेनदेन 6,000 करोड़ बताई जा रही है. भूपेश बघेल पर पुलिस के एफआईआर में आईपीसी के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप लगाया गया है. वहीं इस एफआईआर में भूपेश बघेल के अलावा महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 16 अन्य लोगों का नाम शामिल हैं.

तारीखों के एलान के साथ ही चुनावी तैयारी में जुटा प्रशासन, तीसरे चरण में रायपुर में हाेना है मतदान

रायपुर- लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा होने के बाद अब छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा क्षेत्रों में अलग-अलग निर्वाचन अधिकारी अपना कार्यभार संभालेंगे. रायपुर जिले के निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंदर कुल 7 विधानसभा का पूर्ण भाग और एक का अल्प भाग आता है. लोकसभा चुनाव के लिए रायपुर में कुल 1,300,382 मतदाता है, जिसमें 118,131 पुरुष वोटर और 1,182,251 महिला मतदाता हैं. वहीं 50,483 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे.

उन्होंने कहा कि, जिले में निर्वाचन के लिए के कुल 4963 वैलिड यूनिट, 2356 कंट्रोल यूनिट और 2719 वीवीपेट उपलब्ध है. इसमें 110 बैलेट यूनिट, 110 कंट्रोल यूनिट और 110 वीवीपीएटी प्रशिक्षण के लिए रखा गया है. रायपुर जिले में 24 चेक पोस्ट पर 72 स्थिति दल और 69 उड़न दस्ता दल और बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत 6 चेक पोस्ट पर 18 स्थैतिक दल का गठन और 18 उड़न रास्ता दल का गठन किया गया है. निर्वाचन की घोषणा के साथ ही 24×7 कंट्रोल रूम प्रारंभ किया गया है. इसमें दूरभाष क्रमांक 0771 2445785 पर संपर्क कर सकेंगे.

बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में 3 चरण में चुनाव होंगे. वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल और तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होंगे. तीसरे चरण में रायपुर समेत दुर्ग, जांजगीर -चांपा, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर सीट के लिए मतदान होगा.

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज नेता समेत 1200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन

कोरबा- जिले के पाली तानाखार विधानसभा के दिग्गज कांग्रेस नेताओं के साथ लगभग 1200 से अधिक की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया है. प्रमुख रूप से कांग्रेस के पाली नगर पंचायत अध्यक्ष, पाली के कद्दावर कांग्रेस के जिला महामंत्री शैलेश सिंह ठाकुर ने बीजेपी की सदस्यता ली.

बता दें कि कोरबा लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और धरमलाल कौशिक के कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल ने सभी को भगवा गमछा पहनाकर भाजपा पार्टी में स्वागत किया.

कोरबा लोकसभा संयोजक धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में भगदड़ मच गई है. अब उन्हें लगने लगा है कि उनकी नाव डूबने जा रही है, इसलिए कांग्रेस की जहाज में कोई बैठना नहीं चाहता.

सरोज पांडे ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में प्रवेश किए हैं, हमारा परिवार बड़ा हुआ. हम सभी मिलकर क्षेत्र के विकास की शुरुआत करेंगे.

पूर्व विधायक का सुरक्षा कर्मियों को वापस लिए जाने पर छलका दर्द, कहा- महिला सुरक्षा की बात करने वाली भाजपा…

कवर्धा- सुरक्षा कर्मियों को वापस लेने पर पूर्व विधायक ममता चंद्राकर का दर्द आखिरकार छलक ही पड़ा. पूर्व विधायक ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि महिला सुरक्षा की बात करने वाले बीजेपी की सरकार महिलाओं की सुरक्षा पर‌ ध्यान देना तो दूर सुरक्षाकर्मियों को ही वापस ले रहे हैं.

पूर्व विधायक ममता चंद्राकर ने मीडिया से चर्चा कहा कि मैं एक पूर्व विधायक के साथ-साथ जन प्रतिनिधि हूं. हमारा जिला नक्सल प्रभावित जिला है, और दौरे में मुझे वनांचल से लेकर गांव-गांव जाना होता है. इसके बावजूद मेरे सुरक्षाकर्मियों को वापस लिया गया है.

उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस नेताओं के साथ भेदभाव कर रही है. बीजेपी नेताओं की सुरक्षाकर्मियों को वापस नहीं ले रही है, लेकिन मेरे महिला होने के बाद भी मुझसे सुरक्षाकर्मियों को वापस कराया गया. बिना सुरक्षाकर्मियों की डर और असहजता बनी रहती है. उन्होंने डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा से सुरक्षाकर्मी दिलाने की मांग भी की है.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर FIR दर्ज, पूर्व मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा- सुशासन लौट आया है, भगवान का नाम लेकर धोखाधड़ी करने वालों पर प्रकोप

रायपुर- लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल पर ईओडब्ल्यू ने महादेव सट्टा एप मामले में एफआईआर दर्ज किया है. भूपेश बघेल के साथ 21 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस एफआईआर के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. वहीं पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने इसपर चुटकी ली है. उन्होंने कहा प्रदेश में सुशासन लौट आया है. भगवान का नाम लेकर धोखाधड़ी करने वालों पर महादेव का प्रकोप बरसना तय है. भूपेश बघेल को चुनाव में जनता पहले ही सबक सीखा चुकी है. आगे-आगे देखिए क्या होता है.

रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पतन के साथ ही सुशासन लौट आया है, कानून भी अपना काम कर रहा है. भगवान का नाम लेकर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी रचने वाले “बगुलाभगतो” पर महादेव का प्रकोप बरसना तय है. भूपेश बघेल जी विधानसभा चुनाव में जनता पहले ही आपको सबक सीखा चुकी है. आगे-आगे देखिए होता है क्या!

जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू और एसीबी (EOW and ACB) विंग ने महादेव बेटिंग एप के मालिकों से 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत 21 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने ये एफआईआर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्‍ट के तहत दर्ज की है.

BJP की 9 साल की सरकार से जनता त्रस्त है और अब फिर कांग्रेस की सरकार आएगी, विकास उपाध्याय का हमला

बलौदाबाजार- रायपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय बलौदाबाजार पहुंचकर जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां उन्होंने सभी को एकजुट होकर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने जी-जान से जुटने के लिए कहा. साथ ही इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला किया.

कांग्रेस कार्यालय में विकास उपाध्याय ने कहा, हमारी सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया पर कुछ कारणवश हम इस बार सरकार नहीं बना पाए हैं. इस बार भाजपा की 9 वर्ष की सरकार को जनता देख चुकी है, जनता त्रस्त है और अब फिर कांग्रेस की सरकार आएगी. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये, महिलाओं के लिए शहर में हॉस्टल की सुविधा के साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने हमारे द्वारा स्वीकृत कामों को रोक दिया है, जिससे गांव में विकासकार्य ठप्प हो चुका है. जिसके लिए कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है कि जो काम स्वीकृत हो गया है, उसे चालू किया जाए पर भाजपा की सरकार विकास नहीं चाहती है. वही उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल के बारे में कहा कि जनता पसंद करती है अच्छी बात है, पर वो रायपुर था और यह रायपुर लोकसभा क्षेत्र है. जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है और इस बार राहुल गांधी के नेतृत्व में हम सरकार बनाएंगे.

डिप्टी CM विजय शर्मा का कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज, कहा- यह कांग्रेस तोड़ो यात्रा है,

रायपुर- डिप्टी सीएम विजय शर्मा रायपुर के दादाबाड़ी में नारायण सेवा संस्थान के दिव्यांगों के लिए आयोजित जांच शिविर में शामिल हुए. जहां उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, यह कांग्रेस तोड़ो यात्रा है. जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ी लोग पार्टी छोड़ते गए. उन्होंने कहा, क्या भारत में कोई परेशानी है या भारत एक नहीं है. यह दृष्टिकोण ही गलत है और ऐसी दृष्टिकोण के साथ काम नहीं करना चाहिए.

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने पर विजय शर्मा ने कहा कि हम नरेन्द्र मोदी के नाम पर छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतेंगे. बीजेपी अनवरत प्रयास करने वाली, अनवरत सक्रिय रहने वाली पार्टी है और कार्यकर्ताओं की ताकत पर हम जीतेंगे.

राजनांदगांव में भूपेश बघेल के लोकसभा चुनाव के आगाज पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने अपनी जनता का अपमान किया है. पाटन की जनता ने उनको ऐसे समय में भी विधायक चुना उनका अपमान भूपेश बघेल ने किया है. वह भागकर राजनांदगांव क्यों गए समझने की जरूरत है.

बता दें कि नारायण सेवा संस्थान ने आज रायपुर के दादाबाड़ी में दिव्यांगों के ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया. जांच शिविर में 5 हज़ार दिव्यांग बच्चों की मुफ्त में जांच की जा रही है. दिव्यांग के लिए आयोजित जांच शिविर में गृह मंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए, जहां उन्होंने दिव्यांगों से मुलाकात की.

नारायण सेवा संस्थान के कार्यक्रम से लौटे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा , कैलाश मनोज और उनके सुपुत्र प्रशांत अग्रवाल की अद्भुत संस्था है, अद्भुत कार्यक्रम है. मैं तो कई बार यहां अपने लोगों को लाता रहा हूं. ऐसे संस्थान में आकर आप सिर्फ सिर झुकाकर प्रणाम कर सकते हैं.

महादेव बैटिंग ऐप में पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर- लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की ईओडब्लू (EOW) और एसीबी (ACB) विंग ने महादेव बैटिंग ऐप के मालिकों से 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने के मामले में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है। कांग्रेस ने बघेल को राजनांदगांव से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है और इस एफआइआर के बाद बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती है।

सूत्रों के अनुसार भूपेश बघेल पर महादेव बेटिंग एप के मालिक रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर से 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है। ईओडब्लू और एसीबी ने एफआइआर ईडी द्वारा कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट के आधार पर किया गया है।

ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि भूपेश बघेल और उनके सरकार के कई मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों को महादेव बेटिंग एप ने करोड़ों रुपये प्रोटेक्शन मनी दिया है। ईडी ने चंद्राकर और उप्पल के एक आदमी असीम दास को विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद 3 नवंबर को रायपुर की एक होटल की पार्किंग से गिरफ्तार किया था। जिस दौरान दास की गाड़ी और घर से पौने तीन करोड़ रुपये बरामद किए थे।

असीम ने बयान में कहा कि वो ये पैसे किसी भूपेश बघेल को देने आया था। इसी दौरान दास ने यह खुलासा वहीं किया था कि वो अबतक 508 करोड़ रुपये भूपेश बघेल को पहुंच चुका है। इसी आधार पर भूपेश बघेल के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

कांग्रेस के बागी नेताओं की घर वापसी पर नेता प्रतिपक्ष महंत का बड़ा बयान, कहा- नेताओं ने गलती स्वीकार करते हुए मांगी है क्षमा…

रायपुर- बागी नेताओं की कांग्रेस में वापसी पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि बृहस्पति सिंह के अलावा और भी अन्य नेताओं ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमा मांगी है. भारतीय परंपरा में क्षमादान सबसे बड़ा दान होता है. इस हिसाब से हमारे सब साथी साथ रहेंगे.

डॉ. चरण दास महंत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पूर्व विधायक विनय जायसवाल भी कल शाम को ही जुड़े हैं. यह हमारे लिए खुशी की बात है. छुटपुट विवाद कहीं हुआ होगा, अभी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एक साथ हैं. हम मजबूती के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. साथ ही कई नेताओं ने अपनी गलती स्वीकार की है, और वह सभी क्षमा मांगे हैं. कहां जाता है क्षमादान बड़ा दान होता है. हम सब अभी साथ हैं.

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने वहीं मुंबई दौरे के लेकर कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन है, शामिल होने जा रहे हैं. यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने महिलाओं, किसानों और युवाओं की आवाज को समझा है. आज राहुल गांधी का विशेष वक्तव्य होगा. भारत जोड़ने और न्याय दिलाने का काम आगे चलता रहेगा.

लोकसभा चुनाव 2024 : छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए बनाए जाएंगे 24229 मतदान केंद्र, 2 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतों का प्रयोग,

रायपुर- छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में होने वाले चुनाव को लेकर आज राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 3 चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में चुनाव होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनादगांव में मतदान होगा. वहीं तीसरे और अंतिम चरण में 7 मई को रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा और दुर्ग में चुनाव होंगे. लोकतंत्र के इस पर्व में प्रदेश के 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान के लिए प्रदेश में कुल 24109 केंद्र बनाए जाएंगे. इसके साथ ही 120 सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 900 से अधिक संगवारी केंद्र और 450 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी. बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए डाक मतदान पत्र की सुविधा भी होगी.

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उड़न दस्ते के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है. आचार संहिता के दौरान शासकीय वाहनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. सरकारी खर्चे पर विज्ञापन पर रोक रहेगा. सरकारी खर्चों पर समाचार पत्रों पर राजनीतिक प्रकाशन नहीं किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि मतदान का सदुपयोग करें. आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मतदान दिवस पर लिमिट तय की गई है, अभ्यर्थी अभिकर्ता को विधानसभा वार एक एक वाहन दिया जाएगा. वाहन के लिए सीईओ कार्यालय से अनुमति प्राप्त करनी होगी. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनुमति दी जाएगी, अधिकतम 10 वाहन रोड शो के लिए रख सकते हैं.

शैक्षणिक संस्था अस्पतालों के भवनों में चुनाव संचालन पर रोक रहेगा. सर्वोच्च न्यायालय के नियम के अनुसार रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बैन रहेंगे. किसी अभ्यर्थी का आपराधिक रिकॉर्ड होने पर तीन बार समाचार पत्र और टेलीविजन चैनल पर इसका प्रकाशन करवाना होगा. व्यय लेखन तीन भागों में प्रस्तुत करना होगा. पूरा लेखा-जोखा प्रस्तुत करना होगा. मतदाता प्रलोभन और लेन देन की शिकायत कर सकते हैं, गोपनीय शिकायत भी की जा सकती है. उसपर संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. बस्तर और उससे जुड़े विधानसभा के लिए तैयारी की गई है. कैंडिडेट अभ्यर्थी की सुरक्षा मतदाताओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए गए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए IG को जिम्मेदारी दी गई है.

चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति

1. चुनाव प्रचार हेतु उपयोग किये जाने वाले प्रत्येक वाहन की अनुमति आवश्यक होगी. बिना परमिट (जो कि वाहन में चस्पा करना अनिवार्य होगा) के वाहनों को तत्काल जब्त किया जावेगा.

2. मतदान दिवस को छोड़कर अभ्यर्थियों के लिये वाहनों की संख्या के लिए कोई सीमा नहीं है. मतदान दिवस पर प्रत्येक अभ्यर्थी को एक, उनके निर्वाचन अभिकर्त्ता को एक एवं कार्यकर्त्ताओं के लिए लोकसभा क्षेत्र में सम्मिलित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक वाहन की अनुमति सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारीके जरिये आपूर्ति की जाएगी.

3. प्रचार के लिए किसी भी सरकारी वाहन का उपयोग नहीं किया जा सकता है.

4. मुख्या निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, रायपुर से (i) विडियो वैन्स (ii) स्टार प्रचारकों के लिए वाहन (iii) मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के राज्य स्तर के पदाधिकारियों के लिए 3 वाहन (iv)मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रचार सामग्री वितरण के लिए 4 वाहनों की अनुमति प्रदाय की जाएगी. शेष सभी वाहन की अनुमति जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा प्रदाय की जावेगी.

5. हेलीकाप्टर और वायुयान की अनुमति जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदान की जावेगी.

आम सभा

1. सभा के लिए सार्वजनिक स्थलों को पहले से ही जिला प्रशासन के जरिए सूचीबद्ध किया जा चुका है.

2. यदि सभा स्थल कोई शैक्षणिक संस्था है तो सभा के पूर्व संस्था प्रबंधन से अनापत्ति प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा.

3. सभा का आयोजन रात के 10 बजे पश्चात् प्रतिबंधित होगा.

4. आयोजित की जाने वाली प्रत्येक सभा के लिए अनुमति आवश्यक होंगे.

5. मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय से 48 घंटों के पूर्व की अवधि के पश्चात् कोई भी सभा आयोजित नहीं की जा सकती है. 

6. रैली का मार्ग पूर्व से तय होगा और इसका उल्लेख आवेदन मे किया जाएगा.

7. रैली के प्रारंभ और अंत का समय एवं स्थान पूर्व से निश्चित होगा .

8. रैली के मार्ग में किसी भी स्थिति में परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए. यदि रैली कि लंबाई अत्यधिक है तो इसे कुछ अंतराल के बाद तोड़ा जाना होगा .

9. रैली में किसी भी तरह के अस्त्र शस्त्र लेकर चलना प्रतिबंधित होगा.

रोड शो का आयोजन

1. रोड शो की पूर्व अनुमति आवश्यक होगी .10 से अधिक वाहनों कि दशा में 10 वाहनों के बाद 100 मीटर का अंतराल होगा.

2. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अधीन ही लाउड स्पीकर के उपयोग की अनुमति होगी.

बच्चों और शालेय छात्र छात्राओं को रोड शो में शामिल नहीं किया जाएगा.

लाउड स्पीकर की अनुमति

1. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप क्षेत्र अनुसार अनुमेय डेसीबल के अंतर्गत ही लाउड स्पीकर की अनुमति दी जाएगी.

2. लाउड स्पीकर कि अनुमति रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी. मौन अवधि में लाउड स्पीकर का उपयोग वर्जित रहेगा.