/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz बंगाल की खाड़ी में आये विक्षोभ के कारण बिगड़ा झारखंड का मौसम,कई हिस्सों में होगी बारिश Ranchi
बंगाल की खाड़ी में आये विक्षोभ के कारण बिगड़ा झारखंड का मौसम,कई हिस्सों में होगी बारिश


रांची: झारखंड के कई हिस्सों में बंगाल की खाड़ी में आये सर्कुलेशन का असर दिखने लगा है. इसकी वजह से शनिवार दोपहर बाद राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है. तेज गति से हवाएं भी चली हैं. रांची में करीब तीन मिमी बारिश दर्ज की गयी है. इस दौरान राजधानी व आसपास के कुछ हिस्सों में हल्की ओलावृष्टि भी हुई. उधर, जमशेदपुर में भी छिटपुट बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 21 मार्च तक इसका असर झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में रह सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि राज्य के दक्षिणी (कोल्हान) और निकटवर्ती मध्य हिस्सों (राजधानी और आसपास) में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. 19 मार्च को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा है. इस दिन राज्य के मध्य हिस्सों में ज्यादा असर दिख सकता है. कभी-कभी हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.

 19 मार्च को राज्य के संताल परगना वाले हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. वहां मौसम की स्थिति को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 22 मार्च से मौसम शुष्क हो सकता है.

नौ से 10 डिग्री सेसि तक गिर सकता है अधिकतम तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बारिश और बादल के कारण अधिकतम तापमान गिर सकता है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे जा सकता है. राजधानी का अधिकतम तापमान नौ से 10 डिग्री सेसि तक गिर सकता है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेसि के आसपास रहा. यह 20 मार्च को 25 डिग्री सेसि या इससे भी नीचे जा सकता है. न्यूनतम तापमान भी 15 से 16 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है.

सात चरणों में होने वाले आम चुनाव की तिथि का सांसद आदित्य साहू ने किया स्वागत


रांची: भाजपा प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू ने चुनाव आयोग द्वारा आज 18वीं लोकसभा चुनाव के मतदान की घोषित तिथियों का स्वागत किया है। और कहा कि भारत का लोकतंत्र रोज मजबूत हो रहा है। सुशासन के कारण आम जन विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी आए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में सड़क, बिजली, हाईवे, हवाई अड्डा, रेलवे सुविधाएं , मेडिकल कालेज , आईआईएम, जैसी बुनियादी सुविधाओं का तीव्र विकास हुआ।

झारखंड में चार चरणों में होने वाले 14 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के लिए जनता की भागीदारी को लेकर कहा कि जिस प्रकार से मोदी सरकार के प्रति जन विश्वास बढ़ा है। देश का स्वाभिमान और सम्मान बढ़ा है। देश और राज्य की जनता तीसरी बार मोदी सरकार के लिए संकल्पित है।

उन्होंने चुनाव आयोग के इस निर्देश का भी स्वागत किया जिसमे आयोग ने आम चुनाव में देश की प्रगति और मुद्दो पर बहस की बात कही है।

कहा कि इससे न सिर्फ लोकतंत्र मजबूत होगा बल्कि तुष्टिकरण और वोट की राजनीति के लिए किए जाने वाली बयानबाजी पर भी रोक लगेगी।

लोकसभा चुनाव की हुई घोषणा, झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरण में होगा चुनाव, जाने पूरा शेड्यूल


रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के तारीख को की घोषणा हो गई है। जहां देश का पूरा चुनाव 7 चरणों में सम्पन्न कराया जायेगा। वहीं झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में चुनाव होगा। दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है।

झारखंड में चौथे चरण से वोटिंग शुरू होगी तो बिहार में 7 चरणों में वोटिंग होगी। झारखंड में 13, 20, 25 मई और एक जून को वोटिंग होगी। इस तरह झारखंड में चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान होगा। इस दिन मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। झारखंड में पहले चरण में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। दूसरे फेज में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में 20 मई को मतदान होगा। तीसरे चरण में गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर सीट पर वोटिंग होगी। चौथे फेज में राजमह, दुमका और गोड्डा में मतनान होगा।

हालांकि, चुनाव के तारीखों के घोषणा से पहले ही झारखंड में राजनीतिक गतिविधि बढ़ी हुई है। हाल के दिनों में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने धुआंधार जनसभाएं कर सरकार की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं गिनायी। दूसरी और भाजपा के दिग्गज नेताओं का झारखंड में जमावड़ा लगने लगा। कल ही भाजपा के राजनाथ सिंह रांची आए और महागठबंधन के नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया।

अगर झारखंड में मतदाताओं की बात करे तो कुल संख्या 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 है। इस बार झारखंड में पहली बार वोट देने वालों की संख्या 21 लाख 67 हजार 270 है, जिनकी उम्र 18 साल से 22 साल के बीच है।

पिछले चुनाव की बात करें तो 2019 में 14 में से 12 सीटें जीतकर एनडीए अपने खाते में की थी। इसी दावे के साथ इसबार एनडीए सभी 14 सीटों पर जीत सुनिश्चित बता रही है। 

भाजपा, 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के साथ ही अपनी तैयारी का आगाज कर दिया है। दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी तक सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन फिर भी इंडिया गठबंधन भी सभी 14 सीटो पर जितने का दावा किया है।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में काँग्रेस-झामुमों के सैकड़ो लोगो ने थामा भाजपा का दामन

रांची: आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में काँग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता प्रवक्ता डॉ बिरसा उराँव, बेदिया विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतनाथ बेदिया, भुईया समाज कल्याण समिति कोल्हान क्षेत्र के उपाध्यक्ष पोरेश नायक, तांती समाज कोल्हान क्षेत्र के अध्यक्ष राशानंद कुमार तांती ने अपने-अपने समर्थकों के साथ पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने सभी नेताओं को माला एवं पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया और सदस्यता दिलाई।

इस अवसर आदित्य साहू ने कहा कि परिवारवादी पार्टी काँग्रेस- झामुमो से लोगो का मोह भंग होता जा रहा है और बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता तक पार्टी छोड़ते जा रहे है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीति- नियत एवं नेतृत्व से प्रभावित होकर दूसरे दलों से लोग भाजपा में शामिल हो रहे है।

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ बिरसा उराँव ने कहा कि काँग्रेस-झामुमों आदिवासियों को दिग्भ्रमित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज का मान, सम्मान व स्वाभिमान बढ़ाया है।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर,अशोक बड़ाईक, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, कमलेश राम सहित कई उपस्थित थे।

चंपई कैबिनेट में 53 प्रस्ताव पर मंजूरी मिली, झारखंड के स्कूली बच्चों सरकार स्कूल बैग भी देगी


रांची: लोकसभा चुनाव से पहले चंपई सोरेन की अध्यक्षता में आज प्रोजेक्ट भवन में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान 53 प्रस्तावों को कैबिनेट से मंजूरी मिली है। वहीं, चंपई कैबिनेट ने बैठक के दौरान स्कूली छात्रों को बड़ा तोहफा दिया साथ ही दो दर्जन सड़कों के लिए हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं को स्वीकृति मिली है।

कैबिनेट की बैठक में सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के करीब 37 लाख बच्चों को स्कूली बैग देने का फैसला लिया है। इसके अलावा आदिम जनजातीय क्षेत्र में 91 आंगनबाड़ी केंद्र खुलेगा। कैबिनेट की बैठक में जेटेट नियमावली 2024 को भी स्वीकृति मिली।

महिला एवं किशोरी कल्याण योजना के तहत महिलाओं को सेनेटरी पैड आपूर्ति योजना को स्वीकृति मिली। जो अब आंगनबाड़ी केंद्रों में सेनेटरी पैड मिलेगा। बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्म पोषाहार के लिए प्रत्येक 3 माह में गैस सिलेंडर की होगी रिफिलिंग। साल में चार सिलेंडर की सुविधा मिलेगी।

राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) का नाम बदलकर राज्य ग्रामीण विकास पंचायती राज संस्थान कर दिया गया है। संस्थान में कार्यरत कर्मी पूर्ववत काम करते रहेंगे।

 किसान समृद्धि योजना के लिए 80 करोड़ की मंजूरी मिली। मिलेट फसल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए 5 वर्षों में 50 लाख हेक्टेयर भूमि पर उत्पादन का लक्ष्य, इसके लिए 50 करोड़ रुपए की राशि की गई स्वीकृति दी गई।

जज उत्तम आनंद की आश्रित पत्नी को अनुकंपा पर सहायक निबंधन के पद पर मिलेगी नौकरी।

836 गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों और 144 गैर सरकारी प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में लाने की स्वीकृति मिली।

झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त के आयु सीमा और पद अवधि को लेकर संशोधन किया गया। 

झारखंड शिक्षक पात्रता नियमावली 2024 के गठन को मिली मंजूरी दी गई।

साहिबगंज में ग्रामीण जलापूर्ति के लिए दो अरब (200 करोड़) की राशि स्वीकृति की गयी है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जनजाति क्षेत्र में 91 आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किये जायेंगे।

झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता समापन, विजेता इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता में लेंगे भाग


रांची: झारखंड कौशल प्रतियोगिता 2023-24 के विजेताओं के बीच विधिवत पुरुस्कारों का वितरण किया गया। 

आज रांची के रैडिसन ब्लू होटल 

झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव मुकेश कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। 

पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रतियोगिता में राज्य भर से चयनित कुल 237 प्रतिभागियों ने राज्य विशष्ट 14 ट्रेड में भाग लेकर अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार स्वरूप रु. 21000, द्वितीय पुरस्कार स्वरूप रु. 11000 एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप रु. 6000 की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया स्किल्स 2023-2024’ में भाग लेंगे, जहां देश भर के अलग अलग राज्यों के चयनित प्रतिभागी प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को इस साल फ्रांस के ल्योन शहर में आयोजित होने वाले ‘वर्ल्ड स्किल्स 2023-2024’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। 

मुकेश कुमार ने कहा, “कौशल, किसी भी शिक्षा पद्धति में वैल्यू एडिशन करता है। बदलते वक्त के साथ हमें स्किल्स की जरूरत को समझने की अवश्यकता है, क्योंकि स्किल हमें समय के साथ चलने में मदद करता है। हम सबको पारंपरिक कौशल के अलावा भी नए क्षेत्रों को आजमाने की जरूरत है और इस क्षेत्र में हमें सामूहिक प्रयास करना होगा।”

सरायकेला:सीएम चम्पई सोरेन ने प्रकृति का महापर्व 'बाहा पर्व' के अवसर पर जाहेरथान में पारंपरिक विधि-विधान से की पूजा-अर्चना


सरायकेला:- मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन आज सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड स्थित अपने पैतृक गाँव जिलिंगगोड़ा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्रकृति उपासना का महापर्व 'बाहा पर्व' के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिला के जिलिंगगोड़ा स्थित सरना पूजा स्थल जाहेरथान में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और कल्याण की कामना की।मुख्यमंत्री ने सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कुल्लुडीह जाहेरथान का विधिवत उद्घाटन भी किया। 

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य के सभी पूजा स्थलों का संरक्षण, जीर्णोद्धार एवं विकास का कार्य उनकी सरकार कर रही है। इस क्षेत्र में मौजूद अनेकों सरना स्थल, जाहेरथान के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। आज कुल्लुडीह जाहेरथान बनकर तैयार है। 

जनजातीय संस्कृति से जुड़े रीति-रिवाजों को अक्षुण्ण रखा जा सके और इन स्थलों को जनजातीय संस्कृति के रूप में विकसित किया जा सके इस निमित्त उनकी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

अम्बा प्रसाद के साथ साथ ED की नजरें अब इन 3 लोगों पर, किया समन जारी


रांची : जमीन घोटाला और अवैध पत्थर खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी ने अब अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा व आइएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार को समन कर दिया है।

अभिषेक प्रसाद को जहां 18 मार्च, वहीं डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा को 19 व प्रीति कुमार को 20 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने तीनों को निर्धारित तिथि को ईडी के रांची-एयरपोर्ट रोड स्थित कार्यालय में बुलाया है, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके।

दूसरी और कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद की बात करें तो 12 और 13 मार्च को हुई ईडी की छापामारी के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर अंबा प्रसाद की भी मुश्किलें बढ़ाने वाली है। उनके साथ-साथ अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज और सीओ शशि भूषण सिंह को भी ईडी जल्द ही बुलाएगी। उधर अंबा प्रसाद ने कहा कि मेरे पास मेरे गाड़ी के अलावा मेरे नाम से कुछ नहीं है। मीडिया में झूठ का अफवाह उड़ाने वाले मेरे दुश्मन है।

झारखंड राज्यसभा चुनाव में भाजपा के डॉ प्रदीप वर्मा निर्विरोध हुए निर्वाचित विधानसभा सचिव ने दिया प्रमाणपत्र

राज्य में राज्यसभा के दो सीटों पर निर्विरोध चुनाव की प्रक्रिया हुई संपन्न। नाम वापसी की अंतिम तिथि आज अपराह्न तीन बजे समाप्त होने के बाद विधानसभा सचिव ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भाजपा और जेएमएम के दोनो प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।

एन डी ए उम्मीदवार एवम प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने विधानसभा सचिव से निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र ग्रहण किया।

मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक सीपी सिंह,समरी लाल,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने विधानसभा परिसर स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवम प्रदेश कार्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका नमन किया।

विधानसभा सचिवालय कक्ष में डॉ वर्मा को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि डॉ प्रदीप वर्मा का राज्यसभा के लिए चुना जाना एक कार्यकर्ता का सम्मान है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जिसने कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरी है।

वहीं नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य एवम प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने एनडीए के सभी दलों का आभार व्यक्त किया । साथ ही कहा कि यह जीत प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं को समर्पित है जिनके अथक परिश्रम से ही ऐसे सुखद परिणाम मिलते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो अवसर दिया है उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करूंगा।

राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा को लेकर जेएमएम का कटाक्ष भाजपा बात करती है आदिवासी मूलवासी का लेकिन राज्यसभा भेजती है झारखंड से बाहर के लोगों को

राँची: आज राज्यसभा का परिणाम सामने आने के बाद जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर किया पलटवार।

उन्होंने कहा परिणाम पहले 21 मार्च को आना था लेकिन 14 मार्च को ही घोषित कर दिया गया। भाजपा झारखंड को महाराष्ट्र और हरियाणा बनाने में लगी थी। महाराष्ट्र से महापात्रा को लेकर झारखंड आई और खेला करना चाहती थी। लेकिन झारखंड में औंधे मुंह गिर गए।

सुप्रियो ने कहा कि भाजपा के लिए संविधान कोई मायने नहीं रखता है। यह लोग संविधान से इतर काम कर रहे है। कुछ दिन पहले की बात करें तो गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा दिया था। इसके बाद एक सांसद बयान दे रहे थे कि कोई चुनाव अब नहीं हो सकता है। कई कोर्ट का हवाला दे कर राज्यभवन कि दौड़ लगा रहे थे।

वहीं उन्होंने भाजपा के नवनियुक्त सांसद प्रदीप वर्मा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा झारखंड़ में आदिवासी मूलवासी की बात करती है लेकिन भाजपा बाहर से उम्मीदवार लाकर राज्यसभा भेजने का काम किया है। आजमगढ़ के एक व्यक्ति को झारखंड से राज्यसभा भेजने का काम किया है। लेकिन शपथ पत्र में रांची का जिक्र किया है। साथ ही चुनावी प्रदीप वर्मा ने पर्चे में अपनी संपत्ति के बारे में भी छुपाने का काम किया है। रघुवर राज में दिन दोगुनी रात चौगुनी पैसे में बढ़ोतरी हुई है।

प्रदीप वर्मा ने अपने फार्म हाउस,खेलगांव में फ्लैट,पंडरा में फ्लैट,सरला बिरला के अंदर दवाई दुकान के मालिक है,कई NGO चलते है, अरगोड़ा में जमीन है। इसके अलावा आजमगढ़ में आलीशान मकान है। इन सब के मालिक प्रदीप वर्मा है।

प्रदीप वर्मा ने अपने किसी भी हलफनामा में आजमगढ़ का जिक्र नहीं किया है। सभी प्रोपर्टी में अलग अलग पता दर्ज कराया गया है।

बाबूलाल मरांडी बहुत सवाल पूछते थे अब प्रदीप वर्मा से सवाल पूछेंगे। आखिर किसी एफिडेफिट में राम प्रसाद वर्मा किसी में प्रसाद वर्मा दर्ज है। आखिर यह अलग अलग नाम क्यों है। सुप्रियो ने कहा कि कोई संपत्ति डकार कर पेट बड़ा कर लेता है तो कोई हवा खा कर पेट बड़ा कर लेता है।