/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz हर गांव-घर तक पहुंचेगा पीएम का देशवासियों के नाम पत्र:भाजपा और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुरू की तैयारी, गिरिराज ने भी किया ट्विट Begusarai
हर गांव-घर तक पहुंचेगा पीएम का देशवासियों के नाम पत्र:भाजपा और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुरू की तैयारी, गिरिराज ने भी किया ट्विट

बेगूसराय : पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पत्र लिखा गया है। पत्र एक ओर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरी ओर भाजपा और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस पत्र को हर गांव में हर घर तक पहुंचाएंगे, इसकी तैयारी शुरू कर दिए है। बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर पत्र को शेयर कर रहे हैं। 

बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर पत्र शेयर करते हुए लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए एकता, लचीलेपन और आशा पर जोर दिया है। एकजुटता को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने सभी से चुनौतियों पर काबू पाने और उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। उनके शब्द एक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी और दृढ़ संकल्प की भावना को प्रेरित करते हैं।

पीएम ने अपने पत्र में कहा है कि आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। मेरे 140 करोड़ परिवार के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है। मेरे परिवार के जीवन में सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, सबसे बड़ी पूंजी है।

नीति और निर्णय से गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवनस्तर को सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित सरकार ने ईमानदार प्रयास किए। उनके सार्थक परिणाम सामने हैं। पीएम आवास योजना से पक्का मकान, बिजली, पानी, गैस, आयुष्मान भारत, किसानों को आर्थिक मदद, मातृ वंदना योजना जैसे अनेक प्रयास इसलिए फलीभूत हो पाए हैं, क्योंकि आपका भरोसा और विश्वास मेरे साथ था।

विकास और विरासत को साथ लेकर आगे बढ़ते भारत ने बीते एक दशक में बुनियादी ढांचों का अभूतपूर्व निर्माण देखा। हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय धरोहरों के पुनरुत्थान का साक्षी बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ। अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा को सहेजकर आगे बढ़ते देश पर आज हर देशवासी को गर्व है।

यह आपका विश्वास और समर्थन ही था कि जीएसटी लागू करना, धारा- 370 समाप्त करना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम, नये संसद भवन का निर्माण, आतंकवाद और नक्सलवाद पर कठोर प्रहार जैसे अनेक ऐतिहासिक और बड़े फैसले लेने से हम चूके नहीं।

लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जनसहयोग में है। देशहित के लिए बड़े फैसले लेने, बड़ी योजनाएं बनाने एवं उन्हें सुचारू रूप से लागू कर पाने की शक्ति और ऊर्जा आपके विश्वास एवं सहयोग से प्राप्त होती रही है। विकसित भारत के निर्माण के जिस संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है। राष्ट्र निर्माण के लिए हमारा प्रयास बिना थके, बिना रुके अनवरत जारी रहेगा। यह मोदी की गारंटी है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दुकान में घुसकर 3 बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर दुकानदार को पीटा

बेगूसराय : में बदमाशों ने दुकान में घुसकर लूटपाट लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा चौक के समीप की है। जहां कि न्यू मनभावन वस्त्रालय में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

बदमाशों ने दुकान में घुसकर हथियार के बल पर पहले मारपीट की फिर दुकान के काउंटर में रखे करीब 8,000 रुपए और नया सीसीटीवी लेकर भाग निकले। सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पीड़ित दुकानदार संजीवन पोद्दार ने बताया कि गढ़पुरा चौक के समीप उनका न्यू मनभावन वस्त्रालय और पान मसाला की दुकान है। कल रात करीब 8:30 बजे उनका पुत्र रवीश कुमार दुकान पर था। तभी एक युवक पान मसाला लेने के लिए दुकान में घुसा।

उसके बाद दो और युवक घुसे और पिस्तौल के बल पर कब्जे में लेकर दुकान का शटर गिरा दिया। इसके बाद काउंटर में रखे 8,000 रुपया ले लिए। पैसा मांगा तो रविश ने नहीं रहने की बात कही। इस पर रविश और एक अन्य बच्चे के साथ भी मारपीट की।

दुकान की सुरक्षा के लिए कल ही सीसीटीवी खरीद कर लाया गया था, उसे भी बदमाशों ने लिया और बाइक से तीनों पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

बेगूसराय : जिले में एक युवक की हुई हत्या का पुलिस अभी खुलासा कर भी नहीं सकी थी कि आज फिर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिससे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनद्वार चिमनी के समीप की है। गोली लगने से घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हर्रख वासी कन्हैया सिंह (42) के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा सदर डीएसपी सुबोध कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कन्हैया सिंह का बेटे चिक्कू वनद्वार हाई स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है, जिसकी परीक्षा चल रही है। आज कन्हैया अपने बेटे को स्कूल पहुंचाने गया और वहां से वापस बेगूसराय लौट रहा था। इसी दौरान वनद्वार चिमनी के समीप बदमाशों पीछे से कमर और जांध में गोली मार दी।

घायल के भाई राम शंकर सिंह ने बताया कि कन्हैया सिंह अपने बेटे को स्कूल से पहुंचा कर बेगूसराय लौट रहा था। इसी दौरान वनद्वार से आगे बढ़ते ही चिमनी के समीप अपराधियों द्वारा गोली मारी गई। हम लोगों का रिश्तेदार वनद्वार में रहता है, सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचा तथा अस्पताल लाया है।

सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही छानबीन की जा रही है। डॉक्टर द्वारा दो गोली कमर और जांघ में लगने की बात कही गई है। ऑपरेशन चल रहा है, घायल का बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*6 दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन झूम उठे लोग:रांची के कलाकारों ने दिखाई क्या करेगा काजी, असम के कलाकार ने प्रस्तुत किया बिहू

संगीत नाट्य अकादमी द्वारा बेगूसराय में आयोजित 6 दिवसीय महोत्सव की तीसरी रात रांची की नाट्य संस्था युवा रंगमंच के निर्देशक अजय मलकानी के निर्देशन में क्या करेगा काजी नाटक की प्रस्तुति की गई। जे.एन. कौशलन अनुवादित नाटक मूल रूप से फ्रेंच कॉमेडी है।

क्या करेगा काजी नाटक एक रोशनी नाम की लड़की के त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी है। रोशनी को लखनऊ के एक समारोह में नवाब से मिलने के बाद प्रेम हो जाता है। वह एक अनाथ लड़की होते हुए उच्च घराने से संबंध रखती है। जबकि, रोशनी से एक अधीर उम्र का व्यक्ति हाकीम बबन मियां शादी करना चाहता है।

नाटक में त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी के हास्य परिहास से आगे बढ़ते हुए कम उम्र की लड़की और अधिक उम्र के व्यक्ति के द्वारा शादी करने की लालसा तथा उसकी प्रेम कहानी को निर्देशक ने 16 कलाकारों के माध्यम से गंभीर संवादों के साथ प्रस्तुत किया है। नाटक में जब फकरू हजाम कहता है औरत की जवानी और मर्द का बुढ़ापा मर्द का बेड़ा गर्त कर देता है।

नाटक में अगर लोगों को अपनी अपनी गुत्थियों को सुलझाने का काम दे दिया जाए तो दूसरों के काम में टांग अड़ाना छोड़ देंगे जैसे गंभीर संवाद लोगों को कई संदेश भी देते हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, संगीत नाटक अकादमी के सचिव राजू दास, उपसचिव शैलेंद्र बदन ने भी उपस्थित दर्शकों को संबोधित किया।

ऑडिटोरियम के मुक्ताकाश में असम की लोक गीतों एवं नृत्य बिहू की प्रस्तुति गुवाहाटी के प्रसन्ना गोगोई एवं टीम ने दी। पहली बार बेगूसराय के किसी मुक्ताकाश मंच पर हुए बीहू की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी ने कहा बार-बार ऐसे कार्यक्रम हो।

अतिथियों का स्वागत समारोह के स्थानीय संयोजक अमित रोशन, चित्रकार सीताराम एवं ललन प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के नाटक अनुभाग प्रभारी निलेश कुमार, दीपक, प्रलय खान, पवन झा, अशोक कुमार, राहुल सोमवीर, कुलदीप एवं सुरेंद्र सिंह लगातार जुटे हुए हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

घर नीलामी रोकवाने के लिए डीएम से लगाई गुहार

बेगूसराय : जिला अंतर्गत यूको बैंक चेरिया बरियारपुर के द्वारा एक लोनी के घर की नीलामी के लिए उसके घर पर विधिवत नोटिस चिपकाया गया है। इसके बाद पीड़ित लोनी ने डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए नीलामी रोकवाने का आग्रह किया है। 

आवेदन में पीड़ित लोनी ने बताया है कि मैं अपना लोन सेटलमेंट करना चाहता हूं परंतु शाखा प्रबंधक का सहयोग नहीं मिल रहा है जिसके कारण हमारा लोन सेटलमेंट नही हो पा रहा है।

आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि 09 फ़रवरी 2024 को ही लोन सेटलमेंट करने एवं बैंक स्टेटमेंट देने हेतु शाखा प्रबंधक यूको को आवेदन दिया हूं परंतु बैंक के द्वारा लोन खाते का स्टेटमेंट अब तक नहीं दिया गया है। आगे कहा कि शाखा में मैं जेनरेटर चालक के रूप में काम करता था जिसका बकाया बैंक ने अबतक अदा नहीं किया है।

इस मामले को लेकर मैंने शाखा प्रबंधक के विरुद्ध एक नालसी वाद न्यायालय में दायर किया है। अब उसी मुकदमा को हटाने के लिए हमारे घर का नीलामी करवाया जा रहा है। दूसरी तरफ शाखा प्रबंधक ने पीड़ित के द्वारा लगाए जा रहे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि लोन जमा करवाने के लिए विधिवत सरफेसी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

युवक को गोलियों से भूना, इलाज के दौरान मौत

बेगूसराय : जिले में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम एक युवक को गोलियों से भून डाला। दिन रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के राजापुर के समीप की है। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा निवासी रविंद्र यादव के बेटे सौरभ कुमार (25) है।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सौरभ कुमार को किसी ने शाम करीब छह बजे फोन करके घर बुलाया था। जिसके बाद वह अपने बाइक से राजापुर के समीप बांध पर पहुंचा था।

जहां रुककर बाइक लगाते ही अचानक गोलियों की बौछार हो गई, जिसमें पांच-छह गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। गोली सौरभ के सिर, छाती और पेट में गोली लगी थी। गोली की आवाज पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सिंघौल थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची। लेकिन हालत गंभीर रहने के कारण उसे निजी अस्पताल लाया गया। परिजन उसे लेकर कई अस्पताल घूमते रहे, अंत में एक अस्पताल में इलाज शुरू हुआ। जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। जमीन और शराब कारोबार के साथ-साथ हत्या में प्रेम प्रसंग का भी एक एंगल पुलिस के सामने आया है।

बताया जा रहा है कि सौरभ जमीन के ब्रोकिंग और शराब कारोबार से जुड़ा था। उस पर भी कई मामले दर्ज है तथा कुछ माह पहले ही जेल से निकला था। 

एसपी मनीष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच सहित अन्य कार्रवाई चल रही है। 

उन्होंने बताया कि सौरभ का भी अपराधी है तथा 6 माह पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सीएए को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा- ममता, केजरीवाल और ओवैसी के पेट में दर्द हो रहा, अलग-अलग हैं सबके रोग, अलग-अलग दवा

बेगूसराय : सीएए कानून को लेकर ममता बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी और अरविंद केजरीवाल के सवाल उठाए जाने पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज विपक्ष खिलाफ प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ममता, केजरीवाल और ओवैसी के पेट में दर्द हो रहा है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि सबका रोग अलग-अलग है, सबकी दवा भी अलग-अलग है। केजरीवाल कह रहे हैं कि पाकिस्तान के लोगों को नागरिकता दी जा रही है। जिन्हें नागरिकता दी जाएगी, वे पाकिस्तान के नहीं हैं, वह भारतवंशी हैं। केजरीवाल वोट के लालच में इन भारत वंशियों की दुर्दशा को नहीं समझ रहे हैं।

चार-पांच साल पहले पाकिस्तान से कुछ लोग तीर्थ के नाम पर वीजा लेकर आएं थें। उनके वीजा का समय खत्म हो गया था, पत्रकारों ने जब पूछा कि आपके वीजा का समय खत्म हो गया है, जेल चले जाएंगे। इस पर उन्होंने नहीं जाने की बात को लेकर कहा था कि पाकिस्तान में अपनी बेटी को स्कूल नहीं भेजता हूं। मैं अगर स्कूल भेज दूं तो घर वापस नहीं आएगी।

गिरिराज सिंह ने कहा कि उन हिंदुओं को पाकिस्तानी कहना गलत है। वह बेचारे शरणार्थी के रूप में हैं, इन शरणार्थियों को भारत में स्थान नहीं मिलेगा तो कहां मिलेगा। अफगानिस्तान से जो सिख समाज के लोग आए हैं, उनको भारत में स्थान नहीं मिलेगा तो कहां मिलेगा। ओवैसी का दर्द अलग है और ममता बनर्जी और केजरीवाल का दर्द एक है।

वोट की लालच में यह लोग देश की एकता और भारत वंशियों को भूल गए हैं। जिस देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो, वहां कोई भारतवंशी अपने को असुरक्षित महसूस नहीं करेगा। पश्चिम बंगाल में मथुआ समाज वर्षों से निर्वासित जीवन जी रहे हैं। सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है, ममता बनर्जी को उनके लिए जुबान उठाने की फुर्सत नहीं मिली।

गिरिराज सिंह ने कहा कि मथुआ समाज की 5-6 करोड़ आबादी है, वह निर्वासित जीवन जीते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, वह पूरा किया। बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि इसके लिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, जब कर लेंगे तो पता चल जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ता मिलन समारोह का हुआ आयोजन, मौके पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता राजद में हुए शामिल

बेगूसराय : जिलाध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुईl कार्यकर्ता मिलन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने बीजेपी छोर राजद का सदस्यता जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में ग्रहण किया,

इंद्रजीत कुमार राय, नीरज कुमार ,शबनम कुमारी, पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, सावन कुमार ,सीमा देवी ,बबीता देवी, लक्ष्मण कुमार, कन्हैया कुमार ,शिवम कुमार ,सोनू कुमार ,रामानंद कुमार, सरिता कुमारी ,फुलेना कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इंद्रजीत कुमार राय के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष हाथों राजद का सदस्यता ग्रहण किए,

कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए धरतीपुत्र मोहित यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय। धर्मनिरपेक्ष। समता मूलक। समानता को मानने वाली पार्टी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जीवन भर शोषित, पीड़ित, वंचित वर्गों के लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। आज देश में जन विरोधी सरकार है। देश की स्थिति अंग्रेजी हुकूमत से भी खराब है ,वर्तमान केंद्र सरकार चंद्र पूंजी पति के हाथ देश का संपत्ति बेच रही है, केंद्र सरकार धर्म के नाम पर देश को खंडित कर रही है ,देश पुनः गुलामी की ओर इतिहास रचने जा रही है, देश की लोकतंत्र खतरे में है, इसे बचाने की जरूरत है,

कहा कि 17 महीने की सरकार में आर्थिक न्याय के महानायक तेजस्वी प्रसाद यादव ने जो बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य किया, यह देश के लिए ऐतिहासिक कार्य है,

कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में महानगर जिला अध्यक्ष शिव जी महतो, जिला उपाध्यक्ष हरे राम महतो, जिला उपाध्यक्ष मदन रजक, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, जिला महासचिव डॉक्टर राम कैलाश महतो, किसान सेल जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू, झुकी-झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुमन पासवान, बेगूसराय महानगर महिला सेल अध्यक्ष रीना जायसवाल, बेगूसराय महानगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूटान साह मजदूर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री रामानंद यादव ,बेगूसराय महानगर प्रवक्ता पवन गांधी, अधिवक्ता संतोष यादव, वही कार्यक्रम में उपस्थित जिला सचिव सरस्वती चंद ठाकुर ,पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला प्रधान महासचिव सुबोध कुमार चंद्रवंशी साहेबपुर कमाल प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी, बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष श्री सहजानंद यादव, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, विशाल कुमार ,मोहम्मद महफूज ,रंजीत महतो ,राजीव यादव ,रामानंद महतो, इत्यादि दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे,

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

मालगाड़ी में मिला करोड़ों का प्रतिबंधित कफ सिरप:गुजरात से त्रिपुरा की ओर जा रही थी, गुप्त सूचना पर एनसीबी ने की कार्रवाई

बेगूसराय : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने प्रतिबंधित कफ सिरप के बड़े कारोबार का खुलासा किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम को यह सफलता समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के बछवाड़ा स्टेशन पर मिली है।

एनसीबी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद कंटेनर लोड मालगाड़ी को रेल पुलिस के साथ रोककर जांच की। जहां, तीन कंटेनर में सैकड़ों कार्टून में प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोडीन वेस सिरप पकड़ा गया।

पकड़े जाने के बाद एनसीबी की टीम और रेल पुलिस में घेराबंदी कर दी है। किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। अभी तक की जांच में 450 कार्टून कफ सिरप पकड़ा गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

रेल सूत्रों के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पटना टीम को सूचना मिली कि गुजरात से त्रिपुरा की ओर जा रहे मालगाड़ी के कंटेनर में प्रतिबंधित कफ सिरप ले जाया जा रहा है। इसके बाद एनसीबी की टीम ने इसकी सूचना रेल मुख्यालय को दी।

हाजीपुर रेल मुख्यालय एवं एनसीबी की टीम तुरंत बछवाड़ा स्टेशन पहुंची और ट्रेन को रोका गया। रोकने के बाद जब कंटेनर को खोलकर जांच की गई तो यह बड़ा खुलासा हुआ है। तीनों कंटेनर गुजरात से त्रिपुरा के जरन स्टेशन के लिए बुक कराया गया था। जांच जारी रहने के कारण अभी इस संबंध में अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पीएम ने किया एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का शुभारंभ:रेल विभाग की दिखी लापरवाही, बेगूसराय स्टेशन पर लगा दलसिंहसराय और बरौनी स्टेशन का बोर्ड


बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का शुभारंभ किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रेलवे के परियोजनाओं के एकीकृत उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का शुभारंभ किया। लेकिन इस दौरान रेलवे विभाग की लापरवाही देखने को मिली।

प्रधानमंत्री द्वारा रिमोट का बटन दबाते ही सांसद और विधायक ने जिस शिलापट्ट का अनावरण किया, उस पर दलसिंहसराय स्टेशन और बरौनी स्टेशन के उद्घाटन का डिटेल लिखा हुआ था। जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि ने इस पर आक्रोश जताते हुए जब रेलवे अधिकारियों को बुलाकर पूछा तो उनका कहना था कि पता नहीं कैसे यह शिलापट्ट यहां आ गया है। ऑन द रिकॉर्ड रेलवे के अधिकारी इस संबंध में कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हुए।

हालांकि, इस पर सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि बरौनी या दलसिंहसराय का बोर्ड क्यों लगा, यह पता नहीं। कभी-कभी गलतियां हो जाती है। हम सांकेतिक तौर पर इसमें शामिल हो रहे हैं। बोर्ड में किसका नाम है, नहीं है, यह कोई महत्व नहीं रखता है। पीएम ने आज जो उद्घाटन और शिलान्यास किया है, वह बड़ी राशि है।

इस अवसर पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे। पीएम द्वारा रिमोट का बटन दबाते ही जोरदार स्वागत किया।

एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल योजना के तहत स्थानीय कारीगरों के उत्पाद को बाजार की सुगम उपलब्धता और रेल यात्रियों को लोकल उत्पाद खरीदने में आसानी का संकल्प है। इसके तहत बेगूसराय में स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए भूंजा का स्टॉल खोला गया है।

सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी है कि विकसित भारत बनाना है। इसको लेकर रेलवे का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है, नई-नई ट्रेन चलाई जा रही है। स्टेशन को उच्च स्तरीय बनाया जा रहा है, विकसित किया जा रहा है। बेगूसराय में वंदे भारत एक्सप्रेस भी रुकेगी। नरेंद्र मोदी ने देश में एक नई रेल क्रांति की शुरुआत की है।

इसका परिणाम है कि आज 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। यह भारत के रेल के इतिहास में अद्वितीय कदम है। पीएम ने रेल को इतनी प्राथमिकता दी है कि जनमानस रेल की जितनी सुविधा हो सकती है, वह उठा सके। व्यापार बढ़ सके, रेल भारत में विकास यात्रा का सहचर बन गया है। सबसे खुशी की बात है कि वंदे भारत ट्रेन की जो शुरुआत हो रही है वह बेगूसराय में भी रुकेगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट