अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत, एक घायल
औरंगाबाद : एन एच 139 के औरंगाबाद- पटना मुख्य मार्ग पर ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी 23 वर्षीय पप्पू नट के रूप में की गई है. घायल राजा कुमार घोरदौड़ गांव का निवासी है.
बताया जाता है कि पप्पू नट अपने ससुराल बारुण थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा जाने के लिए बाइक से निकला था. इसी क्रम में उसकी जान पहचान का राजा कुमार उसे मिल गया और नवीनगर जाने की बात कर उसके बाइक पर बैठ गया.
दोनों देवकली गांव के समीप पहुंचे थे कि इसी दौरान एक अज्ञात वाहन धक्का मार कर भाग गया. घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में भर्ती कराया गया ,जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में रेफर कर दिया है.
घटना के बाद देवकली शिव मंदिर के पास आसपास के ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर एन एच 139 को जाम कर दिया. मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की.
थानाध्यक्ष अजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटवाया.
औरंगाबाद से धीरेन्द्र







Mar 16 2024, 13:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.6k