अधिक राशि बिहार सरकार खर्च कर रही शिक्षा के क्षेत्र में : भगवान सिंह कुशवाहा
औरंगाबाद : बिहार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने दाउदनगर के गोह- गया रोड के एम हॉस्पिटल का उद्घाटन फीता काट कर किया.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विधि व्यवस्था के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है.
बिहार सरकार बजट में 18 प्रतिशत से भी अधिक राशि शिक्षा के क्षेत्र में खर्च कर रही है.बजट का 52649 करोड़ रूपया शिक्षा के क्षेत्र में खर्च हो रहा है.किसी भी राज्य की तरक्की का मूल मंत्र दवाई, शिक्षा, सड़क, बिजली होता है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में 14932.09 करोड़ का बजट है.बिहार में हुई जातीय आर्थिक गणना के दौरान यह सामने आया कि बिहार में 94 लाख लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार प्रत्येक परिवार को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद कर रही है, ताकि वे स्वरोजगार कर अपनी स्थिति को सुधार सकें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम नागरिक के लिए काम कर रहे हैं.वे परिवारवाद से कोसों दूर है.उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील लोंगो से करते हुए कहा कि बिहार में गरीबी रेखा से नीचे जीवन- बसर करने वाले राशन कार्डधारियों को आयुष्मान कार्ड योजना के तहत क्रेडिट कार्ड मिलेगा, जिससे किसी भी अस्पताल में पांच लाख तक का इलाज करा सकते हैं. बिहार सरकार अलग से आयुष्मान कार्ड बना रही है.
औरंगाबाद से धीरेन्द्र







Mar 14 2024, 17:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
26.9k