रमजान के पवित्र महीने के प्रारंभ होने पर सीएम नीतीश कुमार ने राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
डेस्क : बीते मंगलवार से रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत हो गई। रमजान के पवित्र महीने के प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है।
![]()
उन्होंने कहा कि रमजान का महीना रहमतों का महीना है। पूरे महीने खुदा की रहमतों की बारिश होती है। खुदा-ए-ताला की नजर में रोजेदारों की दुआएं मकबूल होती हैं। खुदा उनकी इबादत को स्वीकार करते हैं और उसके बदले तमाम आलमे इंसान पर अपनी रहमतों की बारिश फरमाते हैं।
![]()
मुख्यमंत्री ने खुदा से दुआ करते हुए कहा कि खुदा तमाम रोजेदारों की दुआओं को कबूल करें और हम सब के बीच मोहब्बत, एक-दूसरे के प्रति आदर, सद्भाव और इज्जत की भावना को बढ़ाएं, ताकि हमलोग मिलकर देश एवं राज्य की तरक्की में योगदान दें।
Mar 13 2024, 13:03