झारखंड में गठबंधन की सरकार के विकास कार्यों से भाजपा घबराई हुई है इसी लिए हेमंत सोरेन को झूठे केस में फंसा के जेल भेजा गया:-मिथलेश ठाकुर
![]()
झारखंड डेस्क
चुनाव का समय नज़दीक आते ही पक्ष विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है। इसी के तहत JMM विधायक और झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा में मीडिया को बताया कि भाजपा की सरकार न तो खुद विकास का काम कर रही है और न ही दूसरी सरकारों को विकास के कार्य करने दे रही है। यही वजह है कि झारखंड में हो रहे चौतरफा विकास से भाजपा घबरा गयी है।
इसी घबराहट में केंद्र सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को झूठा आरोप लगाकर साजिश के तहत जेल भेजवा दिया है।
भाजपा भयभीत है कि अगर झारखंड सरकार इसी तरह काम करती रही तो सुपड़ा हो जाएगा साफ
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा को इस बात का डर सता रहा है कि अगर झारखंड में महागठबंधन की सरकार इसी तरह बेहतर कार्य करती रही, तो भाजपा का इस राज्य से सुपड़ा साफ हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के बाद ज्यादातर समय भाजपा की ही सरकार रही है। इसके बावजूद राज्य की स्थिति बदतर बनी रही। पूर्व की सरकार ने हाथ उड़ाकर झारखंड का खजाना खाली कर दिया।
भाजपा पर हमला बोलते हुए मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 सालों तक गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में धोखेबाजी और झूठ का बोलबाला रहा। विधायक निधि की 40 करोड़ में से आज कहीं भी धरातल पर एक भी योजना मौजूद नहीं है। विकास के नाम पर कहीं भी एक ईंट तक नहीं रखी गयी।
उन्होंने कहा कि जो लोग विकास विरोधी हैं, वे आज भी हर कदम पर विकास कार्यों का विरोध करते हैं। विकास के इन विरोधियों को आज आंख खोलकर देखना चाहिए कि विकास कार्य क्या होता है। उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता ने इन बहुरूपियों को अच्छी तरह से पहचान लिया है। जनता इनलोगों को समय आने पर मुंहतोड़ जवाब देगी।
मंत्री ने गिनाये क्षेत्र के विकास कार्य
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं का तोहफा मिला है। पिछले एक हफ्ते में 1228 करोड़ 12 लाख 78 हजार 700 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है।
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गढ़वा जिला मुख्यालय में 93 करोड़ रुपये की लागत से बने पांच योजनाओं समाहरणालय भवन, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड, बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क, फुटबॉल स्टेडियम और नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देश्यीय सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन किया।
इसके बाद मेराल में 145 करोड़ 73 लाख 34 हजार 200 रुपये की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ। इनमें सात करोड़ 56 लाख 32 हजार 700 रुपये की लागत से बनी योजना का उद्घाटन और 138 करोड़ 17 लाख एक हजार 500 रुपये की लागत से बननेवाली योजनाओं का शिलान्यास हुआ है।
विकास योजनाओं की मिली सौगात
मंत्री ने कहा कि चिनिया प्रखंड में 214 करोड़ 34 लाख एक हजार 300 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। इनमें 56 करोड़ 32 लाख 65 हजार 600 रुपये की लागत से बनी योजना का उद्घाटन और 158 करोड़ एक लाख 35 हजार 700 रुपये की लागत से बननेवाली योजना का शिलान्यास शामिल है।
रमकंडा और रंका प्रखंड में 370 करोड़ 19 लाख 60 हजार 700 रुपये की लागतवाली योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ। इनमें 16 करोड़ 50 लाख 43 हजार 100 रुपये की लागत से बनी योजना का उद्घाटन और 353 करोड़ 69 लाख 17 हजार 600 रुपये की लागत से बननेवाली योजना का शिलान्यास शामिल है।
वहीं, गढ़वा और डंडा प्रखंड के लिए 404 करोड़ 85 लाख 82 हजार 600 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ। इनमें 72 करोड़ 71 लाख 88 हजार 900 रुपये की लागत से बनी योजना का उद्घाटन और 332 करोड़ 13 लाख 93 हजार 700 रुपये की लागत से बननेवाली योजना का शिलान्यास शामिल है।










Mar 12 2024, 15:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
27.9k