पीएम मोदी आज करेंगे 85 हजार करोड़ से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, इनमें बिहार के लिए भी कई सौगात है शामिल
डेस्क : बिहार को आज एकबार फिर केन्द्र से बड़ी सौगात मिलगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को अहमदाबाद में डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर के आपेरशन कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे करीब 85 हजार करोड़ से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही साथ वे 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसमें बिहार और झारखंड को भी कई सौगात शामिल हैं।
प्रधानमंत्री इस्टर्न डीएफसी के 401 किलोमीटर के नए खुर्जा जंक्शन-सानेहवाल खंड और वेस्टर्न डीएफसी के 244 किलोमीटर के नए मकरपुरा जंक्शन-घोलवाड़ खंड का उद्घाटन करेंगे। इस्टर्न डीएफसी का यह महत्वपूर्ण खंड उत्तर भारत के प्रमुख कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में संपर्क को बढ़ाएगा। यह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के 12 जिलों से होकर गुजरेगा। उधर, वेस्टर्न डीएफसी का करीब ढाई सौ किलोमीटर लंबा खंड गुजरात के पांच जिलों वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी और वलसाड को जोड़ेगा।
इस दौरान पीएम मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेनों अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु- डा. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो- हजरत निजामुद्दीन (नई दिल्ली) को भी हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही साथ वे चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे। अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज और तिरुअनंतपुरम- कासरगोड वंदे भारत को मंगलुरु तक बढ़ाया जा रहा है।

						




 

 
 
 
 
 
Mar 12 2024, 15:22
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
59.0k