चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।
जहानाबाद जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे द्वारा आज समाहरणालय परिसर में जहानाबाद जिले के सातों प्रखंडों के लिए 13 चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि आने वाले ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जिले में खराब पड़े चापाकलो को मरम्मती हेतु आज दिनांक 11 मार्च, 2024 से जिले के सातों प्रखंडों में 13 अदद चापाक मरम्मती दल विभिन्न वाहनों के द्वारा रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत कुल चापाकलों की संख्या 11663 है, जिसमें IM-II 5682, IM-III- 3980 एवं 3 x 1 1/2
-2001 अदद चापाकल है। जहानाबाद जिले का औसत जल स्तर 31’-08’’ है। साधारण मरम्मति के अभाव में बंद पड़े चापाकलों का विभागीय स्तर से एवं माननीय विधायक, अन्य जन प्रतिनिधियों तथा अन्य श्रोतों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन करते हुए विगत वित्तीय वर्ष में 1750 अदद लक्ष्य के विरूद्ध 2359 अदद चापाकलों को साधारण मरम्मति के उपरांत चालू किया गया था।
चापाकल मरम्मति की शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दिनांक 21 फरवरी, 2023 से संचालित है, जिसका दूरभाष संख्या 06114 - 225925 एवं 9430099051 है। नियंत्रण कक्ष पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक खुला रहता है एवं नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा सभी ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय मुखिया से दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित कर प्राप्त हो रहे शिकायतों का निष्पादन किया जा रहा है।
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, जहानाबाद द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 222 अदद वार्डों मंे हर घर नल का जल योजना के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजलापूर्ति करायी जा रही है एवं 39 अदद वार्डो (काको प्रखंड में 22 वार्डों एवं घोषी प्रखं डमें 17 वार्डो) में नगर परिषद को हस्तांतरित की गयी है।
साथ हीं जिला पंचायत राज शाखा द्वारा भी हस्तांतरित योजना में कुल 985 वार्डो का अनुरक्षण एवं मरम्मति का कार्य भी लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, जहानाबाद द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, जहानाबाद के अंतर्गत 14 अदद Water Tanker अवस्थित है, जिससे पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में शुद्ध पेयजलापूत्र्ति की जाती है।





Mar 11 2024, 20:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
36.6k