अमित शाह के उल्टा लटकाने वाले बयान पर सियासत जारी : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री पर कसे तंज पर सम्राट चौधरी ने किया यह
डेस्क : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीते शनिवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि माफिया और भ्रष्टाचार करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। उन्हें उल्टा लटकाकर सजा दी जायेगी। इधर उनके इस बयान पर बिहार में सियासत जारी है।
अमित शाह के उस बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तीखा तंज कसते हुए कहा था कि अमित शाह क्या उल्टा लटकाकर सजा देंगे। वे तो पटना आए थे खुद ही लिफ्ट में फंस गए थे।
वहीं लालू प्रसाद के इस बयान पर बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर से पलटवार किया गया है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू प्रसाद क्या-क्या बोलते रहते हैं लेकिन बिहार की जनता उनके बयान को लेकर गंभीर नहीं होती है। 15 साल तक सत्ता चलाने के बाद लालू प्रसाद ने कभी गंभीर बात नहीं की। अमित शाह ने साथ तौर पर अपराधी और माफिया को संदेश दिया है कि उनको उल्टा लटकाने का काम किया जाएगा। अपराधियों को छोड़ा नहीं जा सकता।
वहीं सम्राट चौधरी ने इसारो ही इसारो में बालू माफिया सुभाष यादव की गिरफ्तारी की ओर संकेत करते हुए कहा कि अपराधी हों या माफिया हो, उनको चौबीस घंटे में रिजल्ट मिल भी गया है।

						




 


 
 
 

 
Mar 11 2024, 20:13
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
43.2k