सीवान में इसबार एनडीए को मिल सकती है कड़ी टक्कर : दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने किया यह बड़ा एलान
डेस्क : लोकसभा चुनाव में अब चंद महीने बच गए है। किसी भी समय चुनाव की तिथि का एलान हो सकता है। ऐसे में सभी दलों और नेताओं द्वारा इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। इसबार केन्द्र की सत्ताधारी एनडीए लोक सभा सीट पर 400 के पार की नीति पर चल रही है। वहीं बिहार के सभी 40 के 40 सीट पर कब्जा करने का दावा कर रही है।
![]()
हालांकि एनडीए के 40 के 40 सीट पर कब्जा करने का दावा आसान नहीं दिख रहा। बिहार के सीवान लोकसभा सीट पर वर्तमान में एनडीए का कब्जा है। इस सीट पर जदयू की कविता सिंह सांसद है। लेकिन इसबार इस सीट पर एनडीए को कड़े मुकाबला का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल कभी इस सीट पर एकछत्र कब्जा दिवंगत पूर्व बाहुबली राजद सांसद शहाबुद्दीन का रहा था। शहाबुद्दीन का सीवान में दबदबा का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दूसरे पार्टी के पोस्टर-बैनर तक चुनाव में नजर नहीं आते थे। हालांकि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद और शहाबुद्दीन के वर्चस्व में थोड़ी कमी आई और इस सीट से लंबे समय बाद बीजेपी को जीत मिली थी। वहीं वर्तमान में इस सीट पर जदयू का कब्जा है। लेकिन इसबार यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
दरअसल इस सीट पर एकबार फिर दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाबन ने खुद या अपने बेटे ओसामा के चुनाव लड़ने का एलान की है। एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची हिना शहाब ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह एलान की है।
उन्होंने कहा कि उन्हें आरजेडी से ना तो पहले कोई नाराजगी थी और ना ही अब है। आज भी सभी दलों के लोग संपर्क में हैं। हिना शहाब ने कहा कि सीवान का पूरा परिवार उनका परिवार है। चाहे जेडीयू हो, आरजेडी हो या कोई भी दल हो, आज भी सबसे उनका संबंध ठीक हैं। सभी लोग साहब के बहुत करीब रहे हैं। दल तो बाद में हुआ, पहले सब सीवान एक परिवार था।
हिना शहाब ने कहा कि कहा कि सीवान से वह खुद या उनका बेटा ओसामा शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। जब उनसे पूछा गया कि वे तीन बार आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं और अब अब निर्दलीय लड़ेंगी तो क्या उनकी लड़ाई आरजेडी से भी होगी, इसपर हिना शहाब ने कहा कि, बिल्कुल नहीं, सभी लोग हमारे साथ होंगे मुझे पूरी उम्मीद है। सभी मेरे परिवार के लोग हैं। हिना साहब ने कहा कि वे या उनका बेटा ओसामा निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। हिना शराब के इस बयान ने एक तरफ जहां आरजेडी की टेंशन बढ़ा दी है।
बता दें कि आरजेडी के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बाद उनकी पत्नी हिना शहाब सीवान संसदीय सीट से आरजेडी की टिकट पर तीन बार चुनाव लड़ चुकी हैं हालांकि तीनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।













Mar 11 2024, 14:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
78.0k