कटिहार में भीषण आगलगी में लाखों की सपंत्ति का हुआ नुकसान, कई पालतू पशु भी जिंदा जले
![]()
कटिहार : जिले के फलका प्रखंड स्थित फुलडोभी गांव के वार्ड नम्बर 5 में अरविंद पोद्दार के घर में लगे आग के अलाव से निकली चिंगारी ने चार घर को आग की चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि इस भीषण आगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति नुकसान हुआ है। साथ ही घर मे पालतू पशुओं की आग में जलकर जिंदा मौत हो गयी है। देर रात लगी इस आग को स्थानीय लोग और दमकल की मदद से काबू पाया गया।
स्थानीय प्रशासन हथवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 05 फुलडोभी गांव में इस घटना को लेकर क्षति का आंकलन कर सरकारी राहत देने का भरोसा दिया है।
कटिहार से श्याम
Mar 11 2024, 09:59