औरंगाबाद में मौसम की कहर से मगही पान की खेती हुई विनष्ट, किसान हुए बर्बाद
औरंगाबाद: केवल भगवान भास्कर की नगरी देव से ही नही बल्कि मगही पान के उत्पाद में भी पूरे देश में विख्यात है. लेकिन इस वर्ष मौसम की बदलते मिजाज से पान की खेती में भारी नुकसान होने की खबर निकल कर सामने आ रही है।
आपको बता दू कि औरंगाबाद के देव प्रखंड के केताकी गांव में भारी संख्या में पान की खेती किसानों को द्वारा की जाती है , जहां से मगही पान पत्ते का निर्यात पूरे देश में की जाती है .
लेकिन इस वर्ष मौसम के बदलते मिजाज के कारण पान की खेती करने वाले किसानों को भरी छती हुई है. जिससे किसान आहत है किसानों का कहना था कि लगातार धुंध पड़ने के कारण सभी पौधे पूरी तरह से झुलस गए है.जिसके कारण लागत भी लौटना मुस्किल होगा है.
हालांकि किसानों ने यह भी बताया की बिहार सरकार के द्वारा मुआवजे देने की घोषणा भी किया गया था, लेकिन सरकारी मुलाजिम और बिचौलिया की मिली भगत से सारे मुआवजे की राशि सफाचाट कर गए एक भी मुआवजा पीड़ित किसान को नही मिल सका जिसको लेकर किसानों ने बिहार सरकार तथा जिला अधिकारी से बड़े पैमाने हुई इस घटाले को जांच कराने की मांग किया है, और घोटाले में संलिप्त अधिकारी के ऊपर करवाई की मांग किया है , ताकि आने वाले दिन में किसानों की मिलने वाला राशि की बंदर बाट न हो सके।





Mar 09 2024, 21:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.7k