महाशिवरात्रि के अवसर पर योगेश्वर नाथ धाम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
हुलासगंज (जहानाबाद):- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जारू - बनवरिया पहाड़ पर अवस्थित योगेश्वर नाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। आस्था और भक्ति के माहौल में महिलाएं वैवाहिक गीत और भजन कीर्तन करते हुए माहौल को उत्सवी बनाने में जुटी थीं।
योगेश्वर नाथ धाम ट्रस्ट की ओर से संध्या में रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया गया इसके पश्चात रात्रि में भव्य श्रृंगार दर्शन भी भक्तों को कराया गया। इस कार्यक्रम में हेरीटेज सोसायटी के महानिदेशक अनंताशुतोष द्विवेदी मुख्य यजमान के रूप में भाग लिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं,
बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ-साथ दूसरे पर्यटन स्थलों को जोड़ने की कवायत सरकार को यहां जल्द से जल्द करनी चाहिए। उन्होंने यह घोषणा किया कि जून महीने के अंतिम सप्ताह में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ देश - विदेश के पर्यटक भी इसमें हिस्सा लेंगे। बताया गया कि यह भ्रमण कार्यक्रम योगेश्वर नाथ धाम मंदिर से होते हुए फल्गु नदी को पार कर नागार्जुनी पहाड़ी तक 5 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी ।
उन्होंने बताया कि यहां पर नियमित रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिससे कि वृहद स्तर पर लोग यहां के भौगोलिक और प्राकृतिक सौंदर्य को देख सकें। उन्होंने बताया कि यहां की प्राचीन शिवलिंग और मंदिर यह हम सबको आस्था के साथ जोड़ता है।
महाशिवरात्रि पर आए मुख्य अतिथि हेरीटेज सोसायटी के निदेशक अनंताशुतोष द्विवेदी के साथ आए श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए ट्रस्ट के प्रबंधक रविंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर के लोगों का इसमें समर्थन भी जरूरी है। ट्रस्ट के सचिव शैलेंद्र कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों और विशिष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि सभी के प्रयास से ही अभी तक विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य यहां पर संभव हो सका है।
उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि आने वाले दिन में पर्यटन के विश्व मानचित्र में यह स्थल शुमार होगा। रात्रि में श्रृंगार दर्शन के अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने यहां पर योगेश्वर नाथ के शिवलिंग का दर्शन कर जलाभिषेक किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 09 2024, 18:23