/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाला शातिर अपराधी टमाटर गिरफ्तार, नौबतपुर से पहले भी जा चुका हैं जेल Aurangabad
एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाला शातिर अपराधी टमाटर गिरफ्तार, नौबतपुर से पहले भी जा चुका हैं जेल

औरंगाबाद : एटीएम फ्रॉड की बढ़ती घटना के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एम०जी० रोड स्थित एच०डी०एफ०सी० बैंक के ए०टी०एम० के पास खड़े तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मगर दो व्यक्ति अपाची मोटरसाईकिल से भागने में सफल रहे।

वहीं सदर एसडीपीओ अमानुल्लाह खा ने बताया कि पकड़ा गया। एटीएम फ्रॉड का नाम सुधांशु भारद्वाज उर्फ टमाटर पिता भोला सिंह ग्राम उत्तरावों थाना खिजरसराय जिला गया का निवासी है। उक्त व्यक्ति के पास से एसबीआई का 02 एटीएम कार्ड एवं पीएनबी का 03 एटीएम कार्ड तथा एक एल्युमीनियम का पत्तर तथा सैमसंग का एक कीपैड वाला फोन बरामद हुआ। 

एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया गया कि फरार हुए अन्य दो साथी के साथ मिलकर ए०टी०एम० के कैस निकालने वाले जगह पर एल्युमीनियम का पत्तर चिपकाकर धोखाधड़ी पूर्वक रुपया निकाल लेते थे।

 

इस गिरोह को विधिवत गिरफ्तारी पश्चात् नगर थाना कांड सं0-175/24 दर्ज कर लिया गया है जो धारा-420/379/413/414/34 भा०द०वि० दर्ज कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है 

एवं फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सीएम नीतीश कुमार का औरंगाबाद में आयोजित पीएम मोदी की सभा में एनडीए का साथ छोड़ने का पुराना दर्द छलका

औरंगाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का औरंगाबाद में शनिवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में एनडीए का साथ छोड़ने का पुराना दर्द छलका। करीब 18 माह बाद एनडीए के साथ आने के बाद प्रधानमंत्री के साथ मंच शेयरिंग के दौरान अपना दर्द बयां करते हुए राजद का नाम लिए बगैर कहा कि पहले उनके साथ काम नही होता था। अब काम हो रहा हैं।कहा कि अब कहीं नहीं जाएंगे।

 आपको(एनडीए और पीएम) को छोड़कर कही नही जाएंगे। अबकी बार 400 पार का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए मोदी जी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटें जीतेगी। साथ ही आश्वस्त किया कि अब हम इधऱ-उधर होने वाले नहीं हैं।

अब हम आप ही के साथ रहेंगे। उन्होने कहा कि आज हम पीएम मोदी का अभिनंदन करते हैं। आज आप पधारे, पहले भी आए थे। इधर हम ही गायब हो गए थे। अब फिर हम आपके साथ हैं। हम आपके साथ ही रहेंगे। हम आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं। हम अब आप ही के साथ रहेंगे। हम बस यही चाहते हैं कि यहां वाला सब काम हो जाए। हम लोग तो 2005 से ही एक ही साथ हैं। हम लोग साथ मिलकर लगातार काम किए है। गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाक़ात लगभग 18 महीनों के बाद पीएम मोदी से हुई है। इससे पहले प्रधानमंत्री जुलाई 2022 में बिहार आए थे। 

उस वक्त भी बिहार में एनडीए की ही सरकार थी लेकिन उसके बाद पीएम बिहार नहीं आए थे। बिहार की सियासत में आज की मोदी-नीतीश की मुलाक़ात काफी अहम मानी जा रही है। वही पीएम मोदी ने बिहार की योजनाओं में डबल इंजन वाली सरकार का जिक्र भी किया। उन्होंने मगही भाषा से अपनी बात की शुरूआत की। 

कहा कि मोदी की गारंटी है। काम का शुभारंभ भी हम करते हैं, उद्घाटन भी और जनता को लोकार्पण भी। यहां के लोग बनारस-कोलकाता एक्सप्रेस-वे की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यहां विकास की गंगा बह रही है। हम बिहारवासियों को बधाई देते है। कहा कि बिहार की धरती पर मेरा आना कई मायनों में खास है। देश ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया है। यह सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है। कुछ दिन पहले ही अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। 

इससे सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धऱती पर ही मनाई जाएगी। बिहार आनंद में डूबा है। बिहार के लोगों ने काफी उत्सव मनाया। रामलला को उपहार भेजे। कहा कि

बिहार में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार ने रफ्तार भी पकड़ ली है। अब बिहार पूरे उत्साह में है और आत्म विश्वास से भरा हुआ है। आपके चेहरों की चमक से बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरे पर हवाईयां उड़ रही है। 

एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद परिवारवादी राजनीति हाशिए पर जाने लगी है। परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है, मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है लेकिन मां-बाप के सरकारों के काम का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं पड़ती है। यही परिवारवादी पार्टियों की हकीकत है। 

मोदी ने कहा कि हम तो सुने हैं कि इनके दल के बड़े-बड़े नेता भी चुनाव लड़ने को तैयार ही नहीं हैं। सब भाग रहे हैं, ये लोग लोकसभा चुनाव लड़ने से भाग रहे है। राज्यसभा की सीटें तलाश रहे हैं। मोदी ने कहा इसी विश्वास के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद करने के लिए वह बिहार आए है। एक दिन में इतने व्यापक स्तर पर विकास का यह आंदोलन गवाह है कि डबल इंजन की सरकार में बदलाव कितनी तेजी से होता है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया।

इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद विश्वनाथ अर्लेकर, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिंहा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

औरंगाबाद पुलिस ने फैसला सुनाए जाने के दिन कोर्ट से फरार हुए एक मुजरिम को नाटकीय तरीके से किया गिरफ्तार

 औरंगाबाद पुलिस ने फैसला सुनाए जाने के दिन कोर्ट से फरार हुए एक मुजरिम को नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी तब हुई जब फरार मुजरिम औरंगाबाद कोर्ट में अपने मामले की स्थिति पता करने आया था। 

गिरफ्तार कैदी भगीरथ कुमार झारखंड के रांची जिले के पिठुलियां थाना के कोनकी गांव का निवासी है। औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भगीरथ को 2021 में मदनपुर पुलिस ने 2500 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में मदनपुर थाना में प्राथमिकी संख्या-161/21 दर्ज की गई थी। इसी मामले में औरंगाबाद के उत्पाद विशेष कोर्ट द्वारा 24 फरवरी को सजा सुनाया जाना था। 

इस दिन वह भी कोर्ट में मौजूद था लेकिन सजा सुनाए जाने के पहले ही चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद से पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए अथक प्रयास कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि फैसला सुनाए जाने के दिन कोर्ट से फरार हुआ मुजरिम आज कोर्ट में अपने केस की स्थिति पता करने आ रहा है। 

इस सूचना पर कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस ने अपना जाल बिछाया और कोर्ट कैम्पस में आते ही उसे नाटकीय तरीके से गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

वही गिरफ्तारी के बाद भगीरथ ने बताया कि वह कोर्ट से फरार नही हुआ था बल्कि घर चला गया था। उसके केस के वकील के लिपिक ने उसे सूचना दी थी कि आज उसके केस की तारीख है। 

इसी सूचना पर वह औरंगाबाद आया और जैसे ही कोर्ट कैम्पस में घुसा, वैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले का रोचक पहलू यह है कि भगीरथ के मामले की आज कोर्ट में तारीख थी ही नही। ऐसे में माना जा रहा है कि फरार मुजरिम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने ही उसे जाल में फंसाने के लिए कोर्ट में तारीख की सूचना उस तक भेजवाई थी।

 नाटकीय तरीके से गिरफ्तारी भी इसी बात की ओर ईशारा कर रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी के औरंगाबाद दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट,2500 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती

कल यानी 2 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के औरंगाबाद दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और अंतिम तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं । 

जिले के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि यह सरकारी कार्यक्रम है और पीएम 21 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसमें रेल , एनएच तथा जल शक्ति विभाग की विभिन्न योजनाएं शामिल हैं ।

इधर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिये 400 दंडाधिकारी तथा 2500 से अधिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है ।

 उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रित के लिये ट्रैफिक मैनेजमेंट भी किया गया है ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके ।

 उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक एन एच 19 दिल्ली कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन बाधित किया गया है । 

यातायात को सुचारू बनाये जाने को लेकर उन्होंने कई स्थानों पर चेक पॉइंट तथा 150 सीसीटीवी कैमरे भी लगाय जाने की बात भी उन्होंने कही ।

वाहन जांच अभियान के क्रम में एक देशी पिस्टल के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

औरंगाबाद: पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद, स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन मे नरारी कला खुर्द थाना द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था! इसी क्रम में नरारी कला खुर्द थाना के परि0पु0अ0नि0 कुणाल कुमार सशस्त्र बल के साथ थाना से संध्या गश्ती में नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी बराज के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था! 

तब समय लगभग 8:30 बजे रात्रि में एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति ग्राम - मेह की ओर से बराज की ओर जा रहा था! लेकिन पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे! 

तब संदेह होने पर सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर दोनों व्यक्ति को कब्जा में लिया गया! इसके बाद मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति के बाएं तरफ़ कमर से एक देशी पिस्टल / खाली मैगजीन जिस पर मेड इन यू0एस0ए0 लिखा हुआ, तथा रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच फोन बरामद हुआ! 

इसके बाद पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चालक से नाम, पता पूछने पर अपना नाम - अभिषेक कुमार, उम्र - करीब 19 वर्ष, पिता - अवधेश यादव, ग्राम - ससना,, थाना - ओ0पी0 बड़ेम, जिला - औरंगाबाद बताया, तथा मोटरसाइकिल पर बैठे दूसरे व्यक्ति से नाम / पता पूछने पर उसने अपना नाम - अन्तु कुमार, उम्र - करीब 20 वर्ष, पिता - गुप्तेश्वर सिंह, दोनों ग्राम - ससना थाना - ओ0पी0 बड़ेम, जिला - औरंगाबाद के पास से एक वीवो कंपनी का स्क्रीन टच फोन बरामद हुआ! 

पकड़े दोनों व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है! जिसकी विभागीय जानकारी भी दी गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

2 मार्च को पीएम मोदी के आगमन को लेकर औरंगाबाद प्रशासन की पूरी तैयारी : जारी की यह सूचना, जानिए पूरा डिटेल

औरंगाबाद : कल 02 मार्च को औरंगाबाद जिला मुख्यालय से सटे रतनुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम होने वाली है। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। वहीं जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर भी सूचना जारी की गई है। 

जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पीएम के आगमन को लेकर यह सूचना जारी की जाती है कि दिनांक 2 मार्च 2024 को प्रातः सुबह 9:00 से शाम 6:00 तक औरंगाबाद में एनएच–2 पर बड़े ट्रेलर, केमिकल , इंडस्ट्रियल कंटेनर, पेट्रोल ,डीजल, भरे ट्रक , ट्रैक्टर, भारी मालवाहक आदि वाहनों को पूरी सख्ती से आवागमन पर रोक रहेगी। अग्निशमन वाहन , एंबुलेंस आदि आपातकालीन वाहन पर रोक नहीं रहेगा।

यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या भीभीआईपी मोमेंट से संबंधित कोई सूचना देनी तो औरंगाबाद पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 06186291016 अवश्य सूचना दें। 

इस अवसर पर सभी आम जनता से अनुरोध है कि अपने साथ कार्यक्रम स्थल पर केवल मोबाइल फोन के अलावा किसी कोई भी अन्य सामग्री नहीं लाएं। जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए नियमों का पालन अवश्य करने का आदेश दिया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पीएम मोदी के औरंगाबाद आगमन को लेकर तैयारी में जुटी बीजेपी, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगो को दिया जा रहा है निमंत्रण

औरंगाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2 मार्च को औरंगाबाद आगमन प्रस्तावित है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने क लेकर बीजेपी की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। 

इसी कड़ी में गांव-गांव जाकर भाजपा महिला के जिला युवती प्रमुख करिश्मा सिंह ने आज देव प्रखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के औरंगाबाद यात्रा को लेकर क्रमडीह, पाठक बीघा, बंगला हरिकितन बीघा सहित अन्य गांवों में जाकर औरंगाबाद मोदी के सभा मे पहुँचने के लिए सभी ग्रामीण जनता को निमंत्रण दिया है।

वहीं करिश्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र हित और पूरे देश को तेजी से विकास की ओर अग्रसर करने के लिए एवं गरीबो के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर सभी वर्ग के लोगों में काफी उत्साह है और सभी वर्ग के लोगों में मोदी की गारंटी की विश्वसनीयता बढ़ी है।यह रैली भव्य और ऐतिहासिक होगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नमन परियोजना के तहत श्री फाउंडेशन ट्रस्ट औरंगाबाद द्वारा शहीद देबेन चंद्र बसुमतारी की पत्नी को पीपीसी सीमेंट के 720 बैग का दिया गया सहयोग

औरंगाबाद: श्री सीमेंट लिमिटेड औरंगाबाद लंबे समय से सामाजिक जिम्मेदारी के लिए प्रतिबद्ध है, जैसा कि नमन प्रोजेक्ट द्वारा उदाहरण दिया गया है। यह परियोजना हमारे शहीदों के बलिदान का सम्मान करने के लिए समर्पित है। इन बैगों का उपयोग अनगिनत शहीद परिवारों को उनके घर बनाने में सहायता करने के लिए किया गया है।

अनिल शर्मा (यूनिट-हेड बीजीयू), बी.एस. राठौड़ (प्लांट एचआर हेड), एन.एस. कल्याण (एचओडी-मैकेनिकल), वीरेंद्र सिंह (एचओडी-प्रोसेस), धीरज वर्मा (लॉजिस्टिक्स-हेड), नरेश शर्मा (पैकिंग प्लांट-हेड), संजीव झा और सतीश सिंह की उपस्थिति में नमन प्रोजेक्ट" के बैनर तले, श्री सीमेंट लिमिटेड- औरंगाबाद ने श्रद्धेय शहीद देबेन चंद्र बसुमतारी की पत्नी रीता बसुमतारी को पीपीसी सीमेंट के 720 बैग का सहयोग दिया गया।

अनिल शर्मा ने नमन परियोजना के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि इन अब तक 66000 बैगों का उपयोग अनगिनत शहीद परिवारों को उनके घर बनाने में सहायता करने के लिए किया गया है।

उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि "उन समुदायों में योगदान करना जहां हम मौजूद हैं और काम करते हैं, हमें संतुष्टि और उद्देश्य की गहरी भावना मिलती है"।

बी. एस राठौड़ ने कहा कि "हमारे राष्ट्रीय नायकों के सम्मान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करने के लिए, श्री सीमेंट लिमिटेड इस पहल के माध्यम से उनके परिवार के सदस्यों के सहयोग में सक्रिय रूप से शामिल है"। 

सामाजिक कल्याण और विकास के प्रति श्री फाउंडेशन ट्रस्ट की पहल इसके कॉर्पोरेट नैतिकता में गहराई से निहित है"।

शहीद के परिवार के सदस्य संकू मिज़ार ने श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा प्रदान किए गए सीमेंट बैग के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा, “शहीदों के प्रति एकजुटता बढ़ाने के लिए श्री सीमेंट द्वारा यह एक अद्भुत पहल है”।

कार्यक्रम का संचालन रोहित कुमार [सी.एस.आर] द्वारा किया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद के वरिष्ठ पत्रकार गणेश प्रसाद समेत बिहार के दो पत्रकारों को मिला प्रतिष्ठित 'कबीर कोहिनूर सम्मान'

औरंगाबाद : पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए बिहार के दो वरिष्ठ पत्रकार समेत देश के पांच पत्रकार प्रतिष्ठित कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 से नवाजे गए है। सम्मान पाने वाले पत्रकारों में बिहार के दूरदर्शन समाचार, पटना के सहायक समाचार संपादक शोभित सुमन और औरंगाबाद के वरिष्ठ पत्रकार गणेश प्रसाद, मध्य प्रदेश के पत्रकार सैयद खालिद कैस, राजस्थान के इकरामुद्दीन और नई दिल्ली के ओमप्रकाश प्रजापति शामिल है।

पत्रकारों को यह सम्मान मंगलवार को देश की राजधानी नई दिल्ली के 15 जनपथ रोड स्थित अंबेडकर इंटरनेशल सेंटर के भीम सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सद्गुरू कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू जायल नागौर(राजस्थान) द्वारा संत कबीर के 506वें परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया।

यह सम्मान कल्किधाम के संस्थापक कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, आयोजक संस्था के महंत डॉ. नानक दास महाराज, स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती, संत कबीर के निर्वाण स्थल मगहर के आचार्य विचार दास जी महाराज, रमैया दास जी महाराज, इंटरनेशनल बेबीलोन यूनिवर्सिटी के मानद कुलपति डॉ. सौरभ पांडेय, नरेंद्र दास महाराज, मनींद्र जैन एवं प्रकाश दास महाराज उर्फ बड़े बाबा ने प्रदान किया।

सम्मान समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के साथ ही भामाशाह(दान), समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण, संगीतकार-गीतकार, नशा मुक्ति, नेतृत्वकर्ता, भारतीय कला-संस्कृति, लोक नाट्य, गौ सेवा, तकनीक नवाचार, वरिष्ठ कवि-कवयित्री, ज्योतिष शास्त्री, चित्रकारिता, बाल साहित्यकार, उत्कृष्ट शिक्षा सेवा, वरिष्ठ साहित्यकार, राष्ट्र हित में अन्य विशिष्ट सेवा, फिल्म अभिनेता, चिकित्सा सेवा एवं आदिवासी-जनजाति प्रोत्साहन कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देशभर की सौ असाधारण हस्तियों को भी कबीर कोहिनूर सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के संयोजक और राष्ट्र लेखक सम्मान से सम्मानित साहित्यकार डॉ. अभिषेक कुमार एवं जसमीत कौर फलक ने किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद ,एसपी ने किया उपहारा थाना अध्यक्ष को निलंबित

औरंगाबाद. थानेदार पत्नी की सरकारी गाड़ी से पति का घूमना और लोगों पर धौंस जमाकर पैसों की अवैध उगाही करना बिहार में एक पुलिसवाली को खासा महंगा पड़ गया. पति की करतूत का खामियाजा थानाध्यक्ष पत्नी को भुगतना पड़ गया. एसपी ने इस मामले में फौरन कार्रवाई की साथ ही महिला थानाध्यक्ष को न सिर्फ निलंबित कर दिया है बल्कि उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की शुरुआत भी कर दी गई है. पूरा मामला औरंगाबाद जिला से जुड़ा है.

उपहारा थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष किरण कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है. उनके पति विजेन्द्र कुमार अक्सर थाने की गाड़ी पर सवार होकर इलाके में निकल जाते थे और सड़क से गुजरने वालों पर रौब गांठकर उनसे पैसों की अवैध वसूली करते थे. विगत 19 फरवरी को भी थानाध्यक्ष के पति विजेंद्र कुमार ने कुछ ऐसा ही किया. थाने की गाड़ी पर सवार होकर चल पड़े अपने मिशन पर लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी इस करतूत का आज भंडाफोड़ हो जायेगा.

थाना क्षेत्र के बेला गांव के पास आदतन अपने उद्देश्य को अंजाम दे रहे विजेंद्र की इस कारस्तानी का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया और जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो किसी ने बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जिले की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने इसकी जांच का जिम्मा डीएसपी मुख्यालय नभ वैभव को सौंपा और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का उन्हें निर्देश दिया, जिसके बाद डीएसपी मुख्यालय ने बेला पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच की, साथ ही उपहार थानाध्यक्ष किरण कुमारी से भी वार्ता की.

जांच में आरोप सही पाया गया जिसकी रिपोर्ट डीएसपी ने एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम को सौंप दी. प्राप्त रिर्पोट के आधार पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष किरण कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और डीआईयू शाखा में पदस्थापित मनेश कुमार को उपहारा थाना का नए थानाध्यक्ष के रूप में प्रतिनियुक्त कर दिया. इतना ही नहीं एसपी ने निलंबित थानाध्यक्ष की इस लापरवाही को बड़ी अनदेखी मानते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी कर दी है.