राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की हुई बैठक, दिए गए कई निर्देश
जहानाबाद : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना क़े आलोक में गुरुवार को दोपहर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभा कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव की अध्यक्षता में प्रशासनिक विभाग के पदाधिकारी गण के साथ संयुक्त बैठक की गई।
![]()
जहानाबाद जिले क़े जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, जिला वन क्षेत्र पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत बोर्ड, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भारत संचार निगम लिमिटेड, माप-तौल पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक के साथ-साथ नेशनल इंश्योरेंस अधिवक्ता बिंदुभूषण प्रसाद एवं विनीता कुमारी, चोला मंडलम अधिवक्ता रामानंद साव, आईसीआईसीआई ,बजाज एचडीएफसी के अधिवक्ता रामध्यान प्रसाद क़े साथ एक संयुक्त बैठक आहूत की गई।
इस बैठक में 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिला विधिकसेवा प्राधिकार सचिव रंजीत कुमार क़े अध्यक्षता में बैठक को सम्पन्न किया गया!
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव क़े अलावे कई पदाधिकारी गण मौजूद थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार




किसान बंधुओ से इस योजना का लाभ उठाने हेतु कनेक्शन के लिए शीघ्र आवेदन देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि अब अंतिम तिथि 20 फरवरी को बड़ाकर अब 01 मार्च कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए किसानों को कनेक्शन उपलब्ध कराएंगे। विभाग का परियोजना संभाग किसानों के बोरिंग पर विधुत तार पोल ट्रांसफार्मर पहुंचाकर विद्युत चालू करेगी।
Feb 29 2024, 20:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.0k