तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने बच्ची को रौंदा : घटना स्थल पर ही हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
जहानाबाद : जिले में तेज रफ्तार ने पुनः एक बच्ची को मौत की नींद सुला दी। घटना बुधवार की करीब दोपहर की है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर एन एच 110 पर अरवल जहानाबाद मुख्य मार्ग पर बभना के पास की है। जहां एक मोटरसाइकिल सवार जहानाबाद से परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानी जाने के क्रम में ज्योंहि बभना के पास पहुंचा,तो टेम्पो ने मोटरसाइकिल को चकमा दे डाला, जिससे मोटरसाइकिल सवार टेम्पो के चकमा से अनियंत्रित हो गया, अनियंत्रित होने के उपरांत मोटरसाइकिल पर बैठी एक दो वर्षीय बच्ची जमीन पर गीर गई , वही पिछे से तेजी से आ रही ट्रैक्टर ने बच्ची को रौंदते हुए पार कर गया, जिससे घटना स्थल पर ही बच्ची को मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा एन एच 110 को जाम कर दिया। वही घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी घटना स्थल पर पहुंचे और रोने बिलखने लगे। बच्ची के दादा सुल्तानी निवासी किशोरी यादव ने बताया कि मेरी पोती कोमल कुमारी को राजा बाजार जहानाबाद से पोती के मामा घर पहुंचाने आ रहे थे कि अचानक घटना घट गई।
वही बच्ची के मामा विदयान॑द यादव ने बताया कि मैं अपनी भगनी कोमल को अपने घर जहानाबाद के राजा बाजार से सुल्तानी जा रहे थे कि ज्योंहि बभना के पास पहुंचे तो एक टेम्पो चालक ने चकमा दे दिया, जिससे मै अनय॑त्रित हो गया और बच्ची गिर पड़ी,तो पिछे से तेजी से आ रही ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचलते हुए पार कर गया। जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस सड़क जाम कर लोगों को समझा बुझाकर कर जाम को हटाया, तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। परिजनो को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिवार को सौंप दिया गया है। तथा मामले की छानबीन किया जा रहा है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 29 2024, 16:41