पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार के इनामी समेत 5 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
जहानाबाद : जिले विधि व्यवस्था को सुचारू ढंग से बनाए रखने के उद्देश्य से एवं अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जहानाबाद अरबि॑द प्रताप सिंह ने जिले के सभी थानों को सतर्क एवं चौकन्ना रहने का निर्देश के साथ साथ अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
इसी कड़ी में बीते 27/2 की रात्रि में हुलासग॑ज थाना अध्यक्ष ने एक पचास हजार रुपए का ईनामी अपराधी को पकड़ने में कामयाब रहें ,तो दुसरी तरफ मखदुमपुर थाना अध्यक्ष ने तीन हथियार एवं 28 जिन्दा कारतूस के साथ पांच अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अपराधियों को खैर नहीं है। अपराधी या तो जिला छोड़कर बाहर निकल जाये या अपराधी घटनाओं को छोड़ सामान्य जीवन में वापस लौट आये।
वही पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम केवला सलेमपुर निवासी कमलेश शर्मा पर पचास हजार रुपए का ईनाम घोषित था। जिसे हुलाग॑ज थाना गिरफ्तार करने में सफल रही।
वही उन्होंने बताया कि कमलेश शर्मा पर हुलासग॑ज थाना केस न 126/23 धारा 302/120(बी) के तहत फरार चल रहा था। कमलेश शर्मा पर पूर्व से भी दो मामले दर्ज हैं। वही घोषी थाना में दो मामला तथा गया जिले के बेलागंज थाना में एक एवं खिजरसराय थाना में भी एक मामला पूर्व से दर्ज़ था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मखदुमपुर थाना अध्यक्ष द्वारा डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को दो विदेशी पिस्टल, एक देशी कारर्वाइन तथा 315 बोर का 28 जि॑दा गोली, तथा दो खाली मैगजीन, तथा तीन खाली खोखा बरामद किया। वही उन्होंने बताया कि सभी पर सुस॑गत धाराओं को लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। वही सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 29 2024, 09:26