राजधानी पटना में बैखौफ अपराधियो ने 50 लाख की रंगदारी की मांग को लेकर घर पर चढ़कर की ताबड़-तोड़ फायरिंग
पटना :- राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। बैखौफ अपराधी रंगदारी की मांग कर रहे है और नहीं मिलने पर घर पर चढ़कर गोली बारी कर दहशत फैलाने का काम कर रहे है।
![]()
एक ऐसा ही मामला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के टेंट सिटी स्थित महारानी कालोनी से सामने आया है। जहां 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग पूरा नहीं किए जाने पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए घर पर चढ़कर ताबड़ तोड़ फायरिंग की। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छान बीन की। साथ ही इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान कर चार अपराधी को सात मोबाइल,दो बाइक और दर्जनों जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा है।
बताया जाता है की पीड़ित बड़े व्यवसायी है और अपराधियों की नजर इनपर थी। अपराधियों ने पूर्व में इनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। व्यवसायी इस बात को इग्नोर कर रहे थे। जिस पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के नियत से घर पर चढ़ कर गोलीबारी की।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार अपराधी विकास, हेमंत, नीतीश और दीपक पासवान को गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों पर कई थाने में अपराधिक मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ कर इस गिरोह में संलिप्त अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुट गई है।











पटना : बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आज शुक्रवार की शाम को दीदारगंज गुरु के बाग स्थित प्रकाश पुंज का अवलोकन कर वहां चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रकाश पुंज के समीप में डेढ़ एकड़ जमीन में तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। तालाब के चारों तरफ पाथवे के निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम और द्वार बनाने के साथ अन्य विकास कार्य को कराया जायेगा।

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी में एक 15 बर्षीय किशोर का लाश नाले से बरामद किया गया है। नाले से लाश मिलने के बाद से क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है।
Feb 28 2024, 19:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.3k