पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत
पटना : राजधानी पटना में रफ्तार के कहर ने एक व्यक्ति की जान ले ली। पटना के गौरीचक थाना इलाके के बेलदारी चक के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने पीछे से स्कूटी सवार को कुचल डाला। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। स्कूटी सवार की पहचान पुनपुन निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि विनोद कुमार एक व्यापारी थे और आज मंगलवार को व्यापार के सिलसिले में पटना के गौरीचक जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें रौंद डाला। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से नाराज लोगों ने बिहटा सरमेरा सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। सड़क अवरुद्ध कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा के साथ-साथ ट्रक ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म कराया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ड्राइवर की पहचान की जा रही है।










पटना : बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आज शुक्रवार की शाम को दीदारगंज गुरु के बाग स्थित प्रकाश पुंज का अवलोकन कर वहां चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रकाश पुंज के समीप में डेढ़ एकड़ जमीन में तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। तालाब के चारों तरफ पाथवे के निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम और द्वार बनाने के साथ अन्य विकास कार्य को कराया जायेगा।

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी में एक 15 बर्षीय किशोर का लाश नाले से बरामद किया गया है। नाले से लाश मिलने के बाद से क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है।

Feb 27 2024, 19:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k