/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz रांची:कांग्रेस को लगा झटका, सांसद गीता कोड़ा ने थामा भाजपा का दामन Ranchi
रांची:कांग्रेस को लगा झटका, सांसद गीता कोड़ा ने थामा भाजपा का दामन


रांची:- लोकसभा चुनाव के पहले झारखंड में कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस की सीनियर लीडर और सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। 

गीता कोड़ा को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदस्यता दिलाई। कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होते ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कोल्हान की राजनीति रूपरेखा में बदलाव देखने को मिलेगा। 

भारतीय जनता पार्टी को सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए चर्चित चेहरा का काफी दिनों से तलास थी। लेकिन हाईकमान ने इस चिंता का हल निकाल लिया है, गीता कोड़ा को अपने खेमे में शामिल कर लिया।

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन भी सदन के बाहर भाजपा ने जेएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए

राँची: भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि आज विधानसभा के माध्यम से भाजपा कार्य स्थगन प्रस्ताव लाएगी। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। 

जेएसएससी में हुए भ्रष्टाचार और छात्रों पर हुए अत्याचार के मुद्दे को लेकर भाजपा सीबीआई जांच की मांग कर रही है। 

भाजपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते दिखे।

सत्ता पक्ष के विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया है। परंतु भाजपा को इस पर विश्वास नहीं, इन्हे सिर्फ अपनी एजेंसियों पर ही विश्वास रहती है। इससे ऊपर उठ कर हम लोगो को छात्रों की चिंता करनी चाहिए।

फरवरी के अंत तक श्रम विभाग करेगी कई जगहों पर रोजगार मेला का आयोजन,अब तक यह विभाग 14,990 बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में रही सफल


(झारखंड डेस्क)

झारखंड सरकार ने राज्य में बेरोजगारी को देखते हुए साबसे अच्छी पहल की युवाओं के लिये रोजगार की व्यवस्था . इसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सभी जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है.

 अगर हम श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के रिकॉर्ड की बात करें तो इस विभाग के मुताबिक इस मेले द्वारा अभी तक कुल 14,990 बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है.

फरवरी के अंत में श्रम विभाग द्वारा रामगढ़ और मेदिनीनगर स्थित जिला नियोजन परिसर में रोजगार मेला लगेगा. 27 फरवरी को रामगढ़ और 28 फरवरी को मेदिनीनगर में होने वाले इस मेले में करीब 2500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

इस मेले में आइये जानते हैं कहां कितनी होगी नियुक्ति

मेदिनीनगर में आयोजित मेले में 2060 पदों और रामगढ़ में करीब 492 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. रोजगार मेलों में राज्य सरकार के साथ निजी कंपनियों की भी भागीदारी होगी, ताकि योग्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. 

रोजगार मेले के लिए जिले के सभी नियोजन पदाधिकारी को टास्क दिया गया है. अभ्यर्थियों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे राज्य के किसी भी जिले में स्थित एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज (नियोजनालय) में रजिस्टर्ड हों.

कितने लोगों को मिला अब तक रोजगार

अनुसूचित जनजाति के बेरोजगारों को सबसे अधिक फायदा श्रम विभाग द्वारा रोजगार मेले से अभी तक 14,990 पदों पर रोजगार दिलाया गया है. इसमें 12,834 पुरुष और 2153 महिला हैं. 

रोजगार का लाभ लेने वालों में सबसे अधिक अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार हैं. कुल 14,990 पदों में 24.2 प्रतिशत (करीब 3627 पदों) पर इन्हें रोजगार मिला है. 

 ओबीसी और सामान्य जाति के युवक-युवतियों की संख्या क्रमश 22.9 प्रतिशत है। रोजगार मेले के द्वारा पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक 2116 पदों पर नियुक्ति की गयी है. वहीं, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश रांची (1590) धनबाद (1130), बोकारो (968), पलामू (883) हैं.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट आज करेगी सुनवाई


(झारखंड डेस्क)

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इसके बाद तय होगा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होंगे या नहीं. हेमंत सोरेन ने ईडी की विशेष अदालत के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति देने वाली याचिका खारिज कर दी गई थी.

 हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ पूरी होने के बाद ईडी की विशेष अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस समय हेमंत सोरेन रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद हैं.

प्रधानमंत्री मोदी झारखंड को देंगे कई सौगात,जानिए झारखंड के किन किन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए करेंगे लोकार्पण

(झारखंड डेस्क)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के 27 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की सौगात देंगे. इसके तहत स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने के लिए क्षेत्र जैसी सुविधाएं इन स्टेशनों पर उपलब्ध करवाई जाएगी. अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार बनाए जाएंगे. बहुस्तरीय पार्किंग, लिफ्ट, एस्कलेटर, लाउंज, वेटिंग रूम, ट्रैवलेटर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के एकीकरण से पुनर्विकास।

झारखंड में इन स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

टाटानगर

चक्रधरपुर

गोड्डा

डांगोवापोसी

चाईबासा

गम्हरिया

सीनी

दुमका

देवघर

जामताड़ा

विद्यासागर

बड़ाजामदा जंक्शन

हैदरनगर

मोहम्मदगंज

बालसिरिंग

बानो

गंगाघाट

बासुकिनाथ

लोहरदगा

रामगढ़ कैंट

ओरगा

गोविंदपुर रोड

टाटीसिल्वे

मूरी जंक्शन

सिल्ली

शंकरपुर

नामकुम

झारखंड: 6 फरवरी से शुरू हुए मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज हो जायेगी समाप्त

(झारखंड डेस्क)

मैट्रिक, इंटर की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा छह फरवरी से शुरू हुई थी. मैट्रिक और इंटर की प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन 28 फरवरी से शुरू होगा. 

परीक्षा 11 मार्च तक संबंधित स्कूल और कॉलेज में ली जायेगी. आंतरिक मूल्यांकन व प्रायोगिक परीक्षा का अंक 29 फरवरी से 12 मार्च तक जैक की वेबसाइट के माध्यम से अपलोड होगा. स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के अंक की ऑनलाइन प्रविष्टि के बाद इसकी एक प्रति अपने पास रखेंगे और एक प्रति संबंधित जिला के डीइओ कार्यालय में जमा करेंगे.

झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा, धीरज साहू और समीर उरांव का समाप्त हो रहा कार्यकाल


रांचीः झारखंड में 21 मार्च को राज्यसभा की खाली हो रही सीटों के लिए मतदान होगा। राज्यसभा की दो सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 21 मार्च को होंगा।वर्तमान में एक सीट कांग्रेस और दूसरी भाजपा के खाते में है। राज्य से दो राज्यसभा सदस्यों भारतीय जनता पार्टी के समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल तीन मई को पूरा होगा, जिसके कारण इन रिक्त सीट को भरने के लिए चुनाव कराने की जरूरत है।

निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार, चुनाव 21 मार्च को होगा, जबकि अधिसूचना 4 मार्च को जारी की जाएगी।इसी के साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है। 12 मार्च को नामांकन की जांच होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है। 21 मार्च को चुनाव पूर्वाह्न नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा।

बता दें कि झारखंड में राज्यसभा की कुल 6 सीट हैं। झारखंड में 81सदस्यीय विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के 47 विधायक हैं। जिसमे झामुमो के 29, कांग्रेस के 17 और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक विधायक है। भाजपा के 26 और आजसू पार्टी के तीन विधायक हैं। दो निर्दलीय विधायकों के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भाकपा (माले) का एक-एक विधायक है। एक मनोनीत सदस्य भी है।

सीएम चम्पई सोरेन ने भूमिपुत्रों को उनका हक दिलाने का किया वायदा,धार्मिक स्थलों को भी संरक्षित कर उनका सौन्दर्यीकरण का किया वादा


(झारखंड डेस्क)

सराईकेला: गोपबंधु दास आदर्श टाउन हॉल में समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड के भूमिपुत्रों को उनका हक और अधिकार मिलेगा। आदिवासियों की तर्ज पर मूलवासियों के धार्मिक स्थलों को भी संरक्षित कर उनका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों की तर्ज पर मूलवासियों के धार्मिक स्थलों को भी संरक्षित कर उनका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। सरायकेला की मिट्टी में कला बसती है, इसके संवर्द्धन के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव उपाय करेगी। 

इस मौके पर सीएम ने सरायकेला-खरसावां की 220 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं पर 334 करोड़ 12 लाख 36 हजार रुपये खर्च होंगे। सीएम ने उत्कलमणि गोपबंधु दास आदर्श टाउन हॉल का लोकार्पण भी किया। उन्होंने 11617 लाभुकों के बीच 34 करोड़ 29 लाख 10 हजार 731 रुपये की परिसंपति का वितरण भी किया।

सरायकेला में जल्द बनेगी छऊ नृत्य कला अकादमी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कलानगरी सरायकेला छऊ नृत्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इस कला को और आगे ले जाने के लिए सरकार संकल्पित है। सरायकेला में जल्द ही छऊ नृत्य कला अकादमी की स्थापना होगी। मरीन ड्राइव का निर्माण कर सरायकेला जिले को विश्व स्तर की पहचान दिलाई जाएगी।

अल्पसंख्यक समाज के लोग मोदी की गारंटी अबकी बार 400 के पार को सफल बनाने में अग्रसर रहेगा : कर्मवीर सिंह


भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के नए अध्यक्ष बने अनवर हयात

राँची: भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात के सम्मान समारोह मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि देश ही नहीं विदेशों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की जा रही है। 

आज देश का हर नागरिक अपने को ग्रांवित महसूस कर रहा है। यही वजह है कि अल्पसंख्यक समाज के लोग हर दिन सैकड़ो की संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

 अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि मैं अपने शीर्ष नेताओं का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए पुनः एक बार मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का काम किया उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में अल्पसंख्यक मोर्चा पूरी तरह से बूथ जीतने का कार्य करेगी। साथ ही समाज के सभी लोगों तक भी मोदी जी के कार्यों को पहुंचाने का कार्य करेगी।

वही भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी प्रवास कर जिला में तथा मंडल में जाकर अल्पसंख्यक बहुल बूथ पर कार्य करते हुए अल्पसंख्यक वोट को पार्टी के झोली में लाने का प्रयास करें तथा अल्पसंख्यक समाज के साथ में मिलकर पार्टी के नीति सिद्धांत और देश को विकास के रास्ते पर देखने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएं इसके लिए अल्पसंख्यक मोर्चा अभी से ही इस कार्य में लग जाए।

आज किस कार्यक्रम में कमाल खान भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज, सोना खान, काजिम कुरैशी, तारिक इमरान सहित कई लोग मुख्य रूप से शामिल थे।

कार्यक्रम के पश्चात अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारीयो व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हजरत कुतुबुद्दीन रसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी कर स्नेह संवाद कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक समाज के लोगों को साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को बताने का काम किया।

रांची रेल मंडल के 14 स्टेशनों का होगा कायाकल्प, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को रखेंगे आधारशिला


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 स्टेशन का हो रहा नवीनीकरण

भारतीय रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य व सौंदर्यीकरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को रांची रेल मंडल के 26 स्थानों पर सौन्दर्यीकरण और विकास योजनाओं की ऑनलाइन आधारशिला रखेंगे। 26 में से 14 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। रांची रेल मंडल के प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर रेलवे द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जसमीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 14 स्टेशनों में से कुछ में काम शुरू भी हो चुका है। रांची मंडल अंतर्गत 26 स्थान में 14 अमृत स्टेशन और बाकी में रोड अंडर ब्रिज, रेल ओवर ब्रिज, एलएचएस और सब-वे का निर्माण कार्य किया जाएगा, कुछ में कार्य प्रारंभ भी हो गया है। इस कार्य में कुल 397.6 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण और विकास किया जाएगा। यहां यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिन स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत विकास होगा, उनमें लोहरदगा, बालश्रृंग, गोविंदपुर रोड, बानो, पोरका, नामकुम, टाटीसिलवे, गंगाघाट, मुरी, सिली, रामगढ़ कैंट, झालीदा तुलिन और सुइसा स्टेशन शामिल है। इनमें से कई स्टेशनों का कार्य प्रारंभ हो चुका है जो मार्च से अक्टूबर तक पूरा होने की संभावना।