मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मनाया शब-ए-बारात, दरगाहों और मजारों पर पहुंच कर अपने पूर्वजों की कब्रों पर पढ़ा फतिया
कटिहार – जिले मे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने शब ए बारात मनाया। रात भर अकीदतमंदों ने दरगाहों और मजारों पर पहुंच कर अपने पूर्वजों की कब्रों पर फतिया पढ़ा और अल्लाह से उनकी मगफिरत की दुआ मांगी।
जिले के ललियाही स्थित कब्रिस्तान में चकाचौंध रोशनी के बीच अकीदतमंदों ने कब्रों पर मामबत्तियां भी जलाई,इबादत का दौर पूरी रात चलता रहा। जो फजिर की नमाज के बाद समाप्त हुआ।
कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि जो शब ए बारात में इबादत करता है उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। इसलिए लोग शब-ए-बारात में रात भर जाग कर अल्लाह की इबादत करते हैं और गुनाहों की माफी मांगते हैं। वही इस मौके पर जलसा का भी आयोजन हुआ।
कटिहार से श्याम









Feb 26 2024, 12:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k