अगले 10 दिनों में पीएम 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का बिहार को देंगे तोहफा : सम्राट चौधरी
पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 110 वें मन की बात कार्यक्रम को आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी शिद्दत के साथ सुना।
भाजपा कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम को सुनने वालों में प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी के अलावा, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, नीतीश मिश्रा, ऋतुराज सिन्हा, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसनिया, सिद्धार्थ शंभू, संजय खंडेलिया, जगन्नाथ ठाकुर, ललन मंडल, राकेश कुमार सिंह, अरविंद सिंह, सुरेश रूंगटा, योगेंद्र पासवान, पियूष शर्मा , प्रवीण राय सहित बड़ी संख्या नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि 110 वे संस्करण में प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में ड्रोन दीदी के जरिए किसानों की मदद की चर्चा की तो नए वोटरों का उत्साह भी बढ़ाया। पीएम ने विकास की चर्चा की तो नए मतदाताओं से देश के विकास के लिए मतदान करने का आग्रह भी किया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री जी बिहार के लिए स्वास्थ्य विभाग की करोड़ों रुपए की लागत की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। कल यानी सोमवार को रेलवे के द्वारा बिहार में 70 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन वर्चुअली करेंगे।
श्री चौधरी ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग पूछते है कि भाजपा सरकार ने क्या किया तो उन्होंने कहा कि वे जान लें अगले 10 दिनों में यशस्वी प्रधानमंत्री बिहार में करीब दो लाख करोड़ रुपए की योजनाओ का वर्चुअली या बिहार आकर उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे।
पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दो मार्च को बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय आ रहे हैं और उस दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का भी कार्यक्रम है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी दौरा है।
इसके बाद लोकसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व संभवत: प्रधानमंत्री जी का एक बार और बिहार आने का कार्यक्रम होगा जिसमे योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा।
Feb 26 2024, 12:00