राजधानी पटना में अधिवक्ता समागम समारोह का हुआ आयोजन, प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम कार्यकर्म में हुए शामिल
पटना : राजधानी पटना के विद्यापति भवन मे अधिवक्ता समागम समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए। इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि अधिवक्ता वर्ग एक ऐसा वर्ग है जो समाज की दशा-दिशा को ठीक करने का काम करता है। एक ऐसा वर्ग जिसे कानुन् और संविधान का ज्ञान है। ऐसे सुशिक्षित वर्ग को सम्बोधित करना मेरे लिए गौरव की बात है। इसी वर्ग ने स्वतंत्रता दिलाने मे काफी योगदान दिया। अधिवक्ता ने समाज को मुक्ति दिलाने का काम किया।
सम्राट चौधरी ने कहा कि मै आपलोगों को आश्वस्त करता हू कि एक-एक का सम्मान होगा। इस सरकार मे एक-एक व्यक्ति पर विचार होगा। सभी लोगो पर चर्चा करने का काम करेंगे। उन्होंने ने कहा कि सपना अभी पूरा नही हुआ है। पहले ल़ड़ रहे थे आज सत्ता मे है। सभी आयोग को रद्द कराया। चोर दरवाजे से कुछ लोग आ गये थे। जिन्हें कान पकड़ कर सत्ता से बाहर किया। बीजेपी दूसरे को सबक सिखाने का काम करती है। बीजेपी के विधायकों को तोड़ने का काम किया गया ,ऐसे लोगो को किसी भी कीमत पर नही छोड़ेगे।
वहीं राजद और तेजस्वी पर पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ लोग घूम-घूम कर कह रहे है कि उनकी पार्टी माई के साथ-साथ बाप की पार्टी है। लेकिन बीजेपी के लिए जनता ही माई-बाप है। लालू कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नही होगा। लेकिन सत्ता मे रहते अपनी पत्नी को मंत्री बनाया। बीजेपी मे सबका ध्यान रखा जाता है। पार्टी ने मुझे दूसरी मां की तरह प्यार दिया। बहुत सम्मान दिया इसका मै आभारी हूं। बीजेपी को आगे लेकर जाना है।देश मे बीजेपी ही पार्टी है जो कमिटमेंट से चलती है।
प्रधानमंत्री ने धारा-370 को कश्मीर से उखाड़ कर फेक दिया। बिहार के गरीबो को अनाज देने का काम किया। बिहार मे आयुष्मान भारत के तहत इलाज की व्यवस्था की गयी। रेलवे कितना काम कर रहा था ये पता नही था लेकिन अभी पता चला है। 2024 मे सत्तर हजार करोड़ की योजना बिहार मे चल रही है। कोई पीएम इतने बड़े सपने को लेकर नही चल सकता है। आज हमारे पास ऐसा पीएम हैं जो भारत का नाम दुनिया मे कर रहे है।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 25 2024, 18:39