सीटेट अभ्यर्थियों ने कर दिया एलान, मांग पूरी नहीं हुई तो चुनाव में सिखाएंगे सबक
पटना – बिहार में सीटेट अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर सैकड़ो की संख्या में सीटेट अभ्यर्थी पहुंचे। हालांकि शिक्षा मंत्री से मिलने के बाद उन्हें आश्वासन तो जरूर मिला लेकिन आश्वासन निराशाजनक था।
अभ्यर्थियों ने कहा कि उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर और 5 अटेम्प्ट देने के लिए हम सभी कई बार मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। क्योंकि हम एक नंबर दो नंबर से फेल है हमें आश्वासन मिला था सरकार भले बदल जा रही है लेकिन हम लोगों को अधिकारी और मंत्रियों के आवास के चक्कर लगाना पड़ रहा है।
आज शिक्षा मंत्री ने हमें बेइज्जत कर बाहर निकाला। हमलोग अब इन्हें जब वोट मांगने आएंगे हमारे दरवाजे पर आएंगे तो हम लाठी डांटे से पीट कर इन्हें बाहर करेंगे। आज हम रो रहे हैं कल यह रोएंगे।
कहा कि शिक्षा मंत्री से मिलने के बाद शिक्षा मंत्री ने यह कहा कि सरकार अस्थिर है सही तरीके से सरकार नहीं चलने के कारण हम लोग किसी को कुछ नहीं कर सकते। सीटेट के कई महिला अभ्यर्थियों वहां पर रोने लगी और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी। रोती रोती कहने लगी कि हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आश्वासन देने वाली सरकार आज बेटियों को बेइज्जत कर रही हैं।
उनके आवास पर गए थे हम नौकरी मांगने और हमें बेइज्जत कर शिक्षा मंत्री ने बाहर किया। इसका बदला हम अपने वोट से लेंगे। हमें मांग कर रहे हैं की उम्र सीमा बढ़ाई जाए और हमें पांच अटेंड दिया जाए।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 25 2024, 14:18