आरजेडी प्रदेश कार्यालय में संत रविदास की जयंती समारोह का हुआ आयोजन
पटना: आरजेडी प्रदेश कार्यालय में संत रविदास की जयंती समारोह का आयोजन किया है प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृवत में पार्टी के कई नेताओ ने संत रविदास की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा संत रविदास जी एक महान संत थे।
वो सोशल इनफॉर्मर और धन के दिखावा पन से लाखों दूर रहते थे। प्रदेश अध्यक्ष ने हम अपने ईस्ट का आश्रमन कर श्राद्ध अरपित करते है। जगदानंद सिंह ने कहा की संत रविदास के जीवन को देखिए तो समाज के लिए संदेश है। संत रविदास से साबित किया है की धर्म व्यापार नहीं है यदि मन में भगवान के प्रती श्राद्ध हो तो भगवान भक्तों को कभी निराश नहीं करते है। हमारी पार्टी आरजेडी संत रविदास जी हर समय समन करती है और आगे भी करती रहेगी।
वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर एनडीए के नेता तंज कस रहे है जिसका लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा जब हमारे पार्टी ने नेता तेजस्वी यादव कह रहें थे की देश में और राज्य में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही सरकार के पास कई विभागो में रिक्त पद खाली है सरकार उन्हे नोकरी से तो यही एनडीए के नेता तेजस्वी यादव का मजाक उड़ाते थे।
जब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाई तो लाखो युवाओं को सरकार नौकरी दी।
सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जगदानंद सिंह ने यही नीतीश कुमार 2020 विधान सभा चुनाव के वक्त तेजस्वी यादव के घोषणा पर कहते थे की पैसा कहा से लाओगे, जेल से लाओगे की घोटाला वाला पैसा लाओगे, जब सरकार बनी तो तेजस्वी ने लोगों को रोजगार दीया। और लोगों को समय पर सैलरी भी मिल रही है ,हम सरकार में रहते तो लोगों को और नौकरी देते, लेकिन हम सरकार में नहीं हैं तो तेजस्वी यादव आज अपनो के बीच घूम रहे है। और बिहार की जनता तेजस्वी यादव के साथ खड़ी है। आने वाले दिनों में राज्य की जनता सरकार को जरूर सबक सिखाएगी।
पटना से मनीष
Feb 24 2024, 19:36