तेजस्वी यादव के 'जन विश्वास यात्रा' का दूसरा चरण कल से, 1400 किलोमीटर का रोड-शो
पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव की 20 फरवरी से शुरू 'जन विश्वास यात्रा' का पहला चरण आज समाप्त हो गया। कल 25 फरवरी को 'जन विश्वास यात्रा' के दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है जो 28 फरवरी को समाप्त होगा।
कल 25 फरवरी को तेजस्वी जी 'जन विश्वास यात्रा' के दूसरे चरण के लिए सबेरे पटना से निकलेंगे और 28 फरवरी को पटना लौटेंगे।
इस दूसरे चरण में आमसभा न होकर केवल रोड-शो होगा। 25 फरवरी को हाजीपुर, महुआ, कल्याणपुर, लहेरियासराय, मधुबनी, झंझारपुर होते हुए सुपौल में रात्रि विश्राम करेंगे। 26 फरवरी को सुपौल से त्रिवेणीगंज, अररिया, जोकीहाट, किशनगंज, नवगछिया, भागलपुर होते हुए बांका में रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन 27 फरवरी को बांका, अमरपुर, असरगंज, जमुई, लखिसराय, मुंगेर, खगड़िया,महेशखूंट, सोनबरसा होते हुए मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे और 28 फरवरी को मधेपुरा, सहरसा,सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुरकमाल, बलिया, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और फतुहां होते हुए पटना वापस लौटेंगे।
दूसरे चरण में तेजस्वी जी रोड-शो के माध्यम से लगभग 1400 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। बिहार के इतिहास नौ दिनों में सड़क मार्ग से लगभग 2500 किलोमीटर की यात्रा होंगी।
पटना से मनीष
Feb 24 2024, 18:03