किसान संगठन आज मना रहे “काला दिवस”, 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च और 14 मार्च को महापंचायत का है प्लान
#kisan_andolan_black_day
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) आज काला दिवस मना रहा है।बुधवार को आंदोलन के दौरान 21 साल के किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी। किसानों का आरोप है कि ये मौत नहीं हत्या है और इसका मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इसी के विरोध में आज किसान काला दिवस मना रहे हैं।एसकेएम ने कहा है कि किसान 26 फरवरी को सभी राजमार्गों पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत करेंगे।
बुधवार को खनौरी सीमा पर एक किसान की मौत हो गई थी। जिसके बाद किसान संगठनों ने अपना दिल्ली कूच दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया था। गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन के कारण पंजाब और हरियाणा के बीच सीमाओं पर तनावपूर्ण स्थिति को लेकर बैठक की। बैठक में मांग की गई कि आंदोलन के दौरान एक किसान की मौत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो, मामले की न्यायिक जांच हो और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।
बता दें, किसानों के दिल्ली चलो मार्च को संगरूर जिले के खनौरी सीमा पर रोक दिया गया था। किसानों का आरोप है कि पुलिस झड़प में उनके किसान की मौत हुई है।बठिंडा जिले के शुभकरण सिंह को संगरूर-जींद सीमा पर खनौरी से एक अस्पताल में मृत अवस्था में ले जाया गया था। खनौरी सीमा पर पुलिस के साथ कथित झड़प में उसकी मौत हो गई थी। इस झड़प में 12 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।
Feb 23 2024, 11:52