चेकिंग के दौरान सिपाहीयों द्वारा पत्रकार के साथ की गई मारपीट व अभद्र भाषा का प्रयोग
![]()
सिपाहियों पर नहीं हुई कार्रवाई पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर लगाई गुहार
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने जताया खेद कहा जब तक नही होगी कार्रवाई संघ चुप नही बैठे
रायबरेली।पुलिस के एक पत्रकार प्रकरण से मारपीट के मामले में कोतवाली से कोई राहत न मिलने पर पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अघ् हैधीक्षक ने पीड़ित पत्रकार का हौसला अफजाई करते हुए अविलम्ब सम्बन्धित पुलिसकर्मियों पर ठोस कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया।
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उसके साथ सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा के एक दिन पूर्व कवरेज करने के दौरान थाना कोतवाली नगर में कार्यरत सब इंसपेक्टर पुनीत मलिक, सिपाही हरेन्द्र एवं धीरज तथा एक अज्ञात ने उसके साथ अभद्रता की और उसका मोबाइल भी छीन लिया। उसके साथ अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते हुए हाथापाई की। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि यदि उसको न्याय न मिला तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार सहित आमरण अनशन एवं आत्मदाह तक करने को विवश होगा।
उसने कहा की यह लड़ाई एक व्यक्ति की नहीं बल्कि एक समाज की है। इस पूरे मामले में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री व जिला संयोजक दुर्गेश मिश्र ने खेद जताया है उन्होंने तुरंत ही कोतवाल और सी ओ सिटी से वार्ता कर मामले में कार्रवाई की बात की है।
यदि बात नही बनी तो पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी।उन्होंने कहा यदि इस प्रकरण में पुलिस कुछ कार्रवाई नही करेगी तो संगठन उच्चाधिकारियों और प्रदेश के मुखिया तक मामले को ले जाएगा जब तक उचित कार्रवाई नही होती है तब तक पत्रकार संघ चुप नही बैठेगा। इस मामले में संगठन के पधाधिकारी संदीप पाण्डेय,रत्नेश, हर्षित, वैभव आदि ने खेद जताया है।


रायबरेली।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक कंपोजीटविद्यालय के एक शिक्षक का अपने ही विद्यालय की पूर्व छात्रा के साथ अश्लील रिश्ते का मामला सामने आया है । जिससे गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्तों की मर्यादा तार तार हो गई है । दोनो के बीच हुई वार्ता का आडियो वायरल होने के कारण शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
रायबरेली।भारत जोड़ों न्याय यात्रा लेकर सांसद राहुल गांधी 20 फरवरी को जिले में आ रहे हैं।न्याय यात्रा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की भी शामिल होने की उम्मीद हैं।इसको लेकर कांग्रेस पदाधिकारी तैयारी में जुट गए है।
Feb 22 2024, 20:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k