सपा-कांग्रेस में हो गई डील! फाइनल हुआ सीटों का फॉर्मूला
#loksabha_election_sp_and_congress_alliance_final
पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में जारी सियासी हलचल के बाद ऐसा अंदेशा लग रहा था कि विपक्षी दलों के गठबंधन “इंडिया” को एक और जोरदार झटका लगने वाला है। हालांकि, अब हालात काबू में होते नजर आ रहे हैं।ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि अखिलेश यादव ने अपने हालिया बयान में कहा है कि यूपी में बीजेपी का सफाया होगा। अंत भला तो सब भला। गठबंधन होगा। सीट शेयिंग पर कोई विवाद नहीं है आपके सामने सब चीजे सामने आ जायेगीं।
विपक्षी गठबंधन के साझीदार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने एकसाथ आकर चुनाव लड़ने की पूरी संभवना है। अखिलेश यादव ने बुधवार को स्पष्ट कहा कि यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन तय है।उन्होंने कहा कि आज शाम तक सीटों का ऐलान हो सकता है। अखिलेश ने कहा कि गठबंधन होगा - अंत भला तो सब भला।
बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से आज बात की और फिर उन्होंने अखिलेश यादव से बात की है। कांग्रेस की तरफ से मुरादाबाद सीट की डिमांड ड्रॉप कर दी गई है। आगे का बातचीत कांग्रेस के यूपी प्रभारी और समाजवादी पार्टी के बीच जारी है।सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को 16 से 18 सीटें मिल सकती हैं। एक से दो सीटों पर पेंच फंसा हुआ है जिसे लेकर बातचीत हो रही है। काफी लंबे समय से जारी बातचीत के बाद सपा और कांग्रेस के बीच सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है।आज इसका ऐलान होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा था कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस को 17 सीटें देने को राजी हो गई है, लेकिन कांग्रेस 20 सीट चाहती है। दोनों दलों के बीच सीटों को लेकर बना गतिरोध कल रात तक जारी रहा जिसके कारण सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव घोषणा करने के बावजूद रायबरेली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए।
बता दें कि समाजवादी पार्टी यूपी में अब तक 31 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। सपा ने इससे पहले 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों पर और 19 फरवरी को 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे।
Feb 21 2024, 16:13