/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz स्थाई कुलपति नियुक्ति एवं विश्वविद्यालय शैक्षिक समस्याओं को लेकर अभाविप ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन saraikela
स्थाई कुलपति नियुक्ति एवं विश्वविद्यालय शैक्षिक समस्याओं को लेकर अभाविप ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

हज़ारीबाग; रुसा के कार्यक्रम में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में उपस्थित केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, चतरा सांसद सुनील सिंह, सदर विधायक मनीष जयसवाल आयुक्त सह कुलपति को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नियुक्ति एवं यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के शैक्षिक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पिछले 9 माह से स्थाई कुलपति नहीं है जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है सारे महाविद्यालय में अनेक प्रकार के समस्या विद्यमान है जिसे कोई सुनने वाला नहीं है। यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के LLB सत्र 2022 - 2025 एवं BA LLB 2022 - 2027 के सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियों का नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हुआ था जिसमें विद्यार्थीयों ने प्रवेश परीक्षा पास कर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कट आफ मार्क्स के आधार पर नामांकन लिया था, बाकी बचे सीटों पर तत्कालीन प्राचार्य डॉ जयदीप सान्याल ने सेल्फ फाइनेंस कोर्स का हवाला देते हुए 82 विद्यार्थियों का नामांकन लिया था। 

आज करीब 2 साल बीतने को है लेकिन अभी तक विद्यार्थी दर - दर की ठोकरे खा रहे हैं। बाद में स्पेशल एंट्रेंस एग्जाम भी लिया गया लेकिन उसके रिजल्ट में मात्र 6 बच्चे उत्तीर्ण हुए बाकी शेष बचे हुए विद्यार्थीयों के नामांकन पर तलवार लटका हुआ है। ना ही उनका परीक्षा हो रहा है और ना ही क्लास हो रहा है।

 विद्यार्थी परिषद ने मांग किया जल्द से जल्द विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नियुक्त किया जाए साथ ही लॉ कॉलेज के विद्यार्थीयों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लिया जाए। मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवलेश सिंह, जिला संयोजक प्रभात कुमार, नगर मंत्री रुद्र राज,सह मंत्री यशवंत कुमार,जिला कला संस्कृति प्रमुख तुषार सिन्हा, लॉ कॉलेज इकाई अध्यक्ष शुभम कुमार,मंत्री शुभ सिंह,शेखर शर्मा, चिन्मय भारद्वाज, रंजीत यादव, विवेक ठाकुर,पीयूष ,दीपक 

पाण्डेय,प्रशांत कुमार,राजेशअभिनंदन रॉय,रिया सिन्हा,अनामिका भारद्वाज,निधी कुमारी,सूर्यकांत,अनुभव,रितुल,अन्वेषा,ऐमन,फरहान,शिवानी,सन्नी,कल्पना,निलेश,अंशु सिंह,गौतम, विद्या कुमारी उपस्थित रहें।

चांडिल हाटतोला निवासी दयामय रुहीदास की पत्नी का विधायक ने कराया टीएमएच से 90 हजार का बिल माफ


सरायकेला : जिला के चांडिल बाजार हाटतोला निवासी दयामय रुहीदास की पत्नी सुषमा रुहीदास का किडनी संबंधी समस्या होने पर परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था। 

इलाज के दौरान अस्पताल में उनका बकाया बील काफी हो गया। उनके पति दयामय रुहीदास ने अस्पताल के बिल चुकाने में असमर्थकता जताते हुए इसकी जानकारी चांडिल मुखिया मनोहर सिंह व झामुमो सोशल मिडिया प्रभारी राहुल वर्मा को दिया उन्होंने जानकारी विधायक सविता महतो को दिया। 

विधायक सविता महतो ने मामले को गंभीरता से लेकर अस्पताल प्रवंधक से वार्ता कर उनके 90 हजार बिल माफ कराकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिलाई। विपदा के समय विधायक के इस नेक कार्य के लिए दयामय रुहीदास ने विधायक का आभार व्यक्त किया। उक्त बात कि जानकारी विधायक के आप्त सचिव सह झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दिया।

सरायकेला-खरसावां में 22 फरवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला

सरायकेला : आगामी 22 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में पूर्वाह्न 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया की उक्त रोजगार मेला में रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ब्रेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीके स्टील, टॉपलिंक हुंडई, श्री राम होंडा, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, युवा शक्ति फाउंडेशन, यूनिवर्सल कंस्ट्रक्शन एवं छवि कंस्ट्रक्शन सहित जिले के अन्य प्रमुख एवं प्रतिष्ठित नियोक्ताओं द्वारा कुल 338 विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां, जमशेदपुर एवं चाईबासा में नियुक्त करने हेतु योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। 

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न संस्थानों द्वारा 10 हज़ार रुपये से 25 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक का वेतन भुगतान किया जाएगा। साथ ही उन्हें कैंटीन, बस सर्विस सहित पीएफ, ईएसआईसी एवं इंसेंटिव जैसी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। 

उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु नए एवं अनुभवी अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।

8 वीं, 10 वीं, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीटेक, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ भाग ले सकते हैं। 

जिला नियोजन पदाधिकारी नें जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही मॉडल कैरियर सेंटर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विजिट कर सकते हैं।

इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क हे।

बिना शिलापट्ट के ठेकेदार कर रहा है सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों निगरानी में हो गुणवत्तापूर्ण हो कार्य

चाईबासा: कोल्हान के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला के समीप संजय नदी से परसाबहाल तक जाने का निर्माण बिना शिलापट्ट लगाये ही किया जा रहा है। सड़क का निर्माण कार्य भी गुणवतापूर्ण नहीं किया जा रहा है। 

मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा कार्यस्थल पंहुचे । ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य से खासे नाराज हैं और ग्रामीणों के साथ ही प्रीतम बांकिरा ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान निर्माण कार्य में काफी अनियमितता पाई गई। पीसीसी निर्माण कार्य काफी घटिया तरीके से किया जा रहा इसके बावजूद भी काम करवा रहे मुंशी अपनी ग़लती मानने को तैयार नहीं थे जिससे नाराज ग्रामीणों ने और जिलाध्यक्ष ने उनको जमकर फटकार लगाई।

 जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने फोन पर ही इसकी शिकायत सांसद श्रीमती गीता कोड़ा और विभाग के आला अधिकारियों को की । विभाग के पदाधिकारियों के विभागीय कार्य में व्यस्त रहने के कारण कार्यस्थल में नहीं आने से सड़क निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है। अब ग्रामीण, विभाग के पदाधिकारी और संवेदक के बीच त्रिपक्षीय वार्ता कर ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि योजना का बिना शिलापट्ट लगाये काम करना कहीं से भी सही नहीं है और ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की जा रही है तो उनका निपटारा करके ही ग्रामीणों की निगरानी में ही निर्माण कार्य होना चाहिए ।

श्री बांकिरा ने कहा की ये सभी की जानकारी में होना चाहिए कि कार्य किस विभाग से हो रहा है और सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान बंदगांव प्रखंड बीस सूत्री सदस्य महेश साहू, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन महतो, ग्रामीण मुंडा एवं गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

बिना शिलापट्ट के ठेकेदार कर रहा है सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों निगरानी में हो गुणवत्तापूर्ण हो कार्य


चाईबासा: कोल्हान के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला के समीप संजय नदी से परसाबहाल तक जाने का निर्माण बिना शिलापट्ट लगाये ही किया जा रहा है। सड़क का निर्माण कार्य भी गुणवतापूर्ण नहीं किया जा रहा है। 

मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा कार्यस्थल पंहुचे । ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य से खासे नाराज हैं और ग्रामीणों के साथ ही प्रीतम बांकिरा ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान निर्माण कार्य में काफी अनियमितता पाई गई। पीसीसी निर्माण कार्य काफी घटिया तरीके से किया जा रहा इसके बावजूद भी काम करवा रहे मुंशी अपनी ग़लती मानने को तैयार नहीं थे जिससे नाराज ग्रामीणों ने और जिलाध्यक्ष ने उनको जमकर फटकार लगाई।

 जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने फोन पर ही इसकी शिकायत सांसद श्रीमती गीता कोड़ा और विभाग के आला अधिकारियों को की । विभाग के पदाधिकारियों के विभागीय कार्य में व्यस्त रहने के कारण कार्यस्थल में नहीं आने से सड़क निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है। अब ग्रामीण, विभाग के पदाधिकारी और संवेदक के बीच त्रिपक्षीय वार्ता कर ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि योजना का बिना शिलापट्ट लगाये काम करना कहीं से भी सही नहीं है और ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की जा रही है तो उनका निपटारा करके ही ग्रामीणों की निगरानी में ही निर्माण कार्य होना चाहिए ।

श्री बांकिरा ने कहा की ये सभी की जानकारी में होना चाहिए कि कार्य किस विभाग से हो रहा है और सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान बंदगांव प्रखंड बीस सूत्री सदस्य महेश साहू, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन महतो, ग्रामीण मुंडा एवं गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

बिना शिलापट्ट के ठेकेदार कर रहा है सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों निगरानी में हो गुणवत्तापूर्ण हो कार्य

चाईबासा: कोल्हान के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला के समीप संजय नदी से परसाबहाल तक जाने का निर्माण बिना शिलापट्ट लगाये ही किया जा रहा है। सड़क का निर्माण कार्य भी गुणवतापूर्ण नहीं किया जा रहा है। 

मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा कार्यस्थल पंहुचे । ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य से खासे नाराज हैं और ग्रामीणों के साथ ही प्रीतम बांकिरा ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान निर्माण कार्य में काफी अनियमितता पाई गई। पीसीसी निर्माण कार्य काफी घटिया तरीके से किया जा रहा इसके बावजूद भी काम करवा रहे मुंशी अपनी ग़लती मानने को तैयार नहीं थे जिससे नाराज ग्रामीणों ने और जिलाध्यक्ष ने उनको जमकर फटकार लगाई।

 जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने फोन पर ही इसकी शिकायत सांसद श्रीमती गीता कोड़ा और विभाग के आला अधिकारियों को की । विभाग के पदाधिकारियों के विभागीय कार्य में व्यस्त रहने के कारण कार्यस्थल में नहीं आने से सड़क निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है। अब ग्रामीण, विभाग के पदाधिकारी और संवेदक के बीच त्रिपक्षीय वार्ता कर ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि योजना का बिना शिलापट्ट लगाये काम करना कहीं से भी सही नहीं है और ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की जा रही है तो उनका निपटारा करके ही ग्रामीणों की निगरानी में ही निर्माण कार्य होना चाहिए ।

श्री बांकिरा ने कहा की ये सभी की जानकारी में होना चाहिए कि कार्य किस विभाग से हो रहा है और सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान बंदगांव प्रखंड बीस सूत्री सदस्य महेश साहू, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन महतो, ग्रामीण मुंडा एवं गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में क़ृषि पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक

सरायकेला : उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें 19 फ़रवरी दिन सोमवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्बन्धित पदाधिकारियों की उपस्थिती में कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2022-23 की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर दूधारु गाय, बकरा विकास, शुकर, बैकयार्ड, बॉयलर एवं बातख वितरण के शेष बचे लक्ष्य को तिथि निर्धारित कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 इसके अतिरिक्त योजना अंतर्गत 2023-24 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभुकों के चयन करने ऐस्ट्रो अकॉउंट खोलने तथा सभी पात्र लाभुकों के खाता में DBT सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान क़ृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री क़ृषि ऋण माफ़ी योजना अंतर्गत शेष बचे लाभुकों का E-KYC सुनिश्चित करनें, सभी पात्र लाभुकों का लंबित भुगतान सुनिश्चित करने तथा समेकित बिरसा ग्राम योजना अंतर्गत आगामी 1 मार्च तक 10% से अधिक एक्सपेंडिचर बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न माध्यम से किसानो के नए उपकरणो के उपयोग, उपजाऊ फ़सल की खेती हेतू प्रेरित करने, किसानो को निश्चित समयावधी में बीच वितरण एवं अन्य सहायक उपकरणो के वितरण तथा विभाग अंतर्गत संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

 वही सहकारिता विभाग की समीक्षा के क्रम में सुखाड़ राहत योजना अंतर्गत क्रॉप एवं भूमि सत्यापन के लंबित कार्य में सुधरात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए। वही मत्स्य विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध सभी योजनाओं की क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा सभी योग्य किसानो को विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के लाभ प्रदान करने तथा अन्य किसानो को भी योजनाओं के लाभ हेतू रेरीत करने के निर्देश दिए।

बैठक के अंत में उपायुक्त नें कहा कि सरकार किसानो के आय में वृद्धि एवं उन्हें सशक्त बनाने हेतु विभिन्न विभाग के द्वारा भिन्न-भिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं, आप सभी सरकार के उदेश्य को पूर्ण करने की दिशा में कार्य करते हुए सभी सुयोग्य किसानो को निश्चित समयावधी में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें साथ हीं अन्य इक्षुक किसान को भी योजनाओं के लाभ हेतू प्रेरित करें। 

उन्होंने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतू क्षेत्रीय पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए नियमित समीक्षा करें, किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने या अपने कार्य में रूचि ना लेने वाले पदाधिकारियों पर नियम संगत कायर्रवाही सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य रुप से जिला क़ृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन सह गब्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी उपस्थित रहें।

*सरायकेला :श्रीनाथ यूनिवर्सिटी बी टेक के विद्यार्थियों को परीक्षा देने से रोका, छात्र परेशान,

,

सरायकेला : श्रीनाथ यूनिवर्सिटी आदित्यपुर में प्रथम सेमेस्टर के 15 से 20 विद्यार्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया गया है। विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा देने से रोके जाने का कारण पूछने पर बताया गया कि उनका सेकेंड सेमेस्टर का फीस जमा नहीं है. 

इस बात पर विद्यार्थियों ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा है और उसका पूरा शुल्क जमा है। ऐसे में बगैर परीक्षा के ही सेकेंड सेमेस्टर का शुल्क जमा करने की बात एडमिशन के दौरान तो नहीं की गई थी ।परीक्षा से वंचित किए गए ऐसे कई विद्यार्थी जो सेकेंड सेमेस्टर का फीस तो भर दिए हैं, लेकिन उनका बस भाड़ा (ट्रांसपोर्ट किराया) वकाया होने की वजह से एडमिट कार्ड नहीं दिया. 

एक विद्यार्थी के पास शुल्क का 34 हजार रुपए था, महज छह सौ रुपए कम पड़ने पर एडमिट कार्ड नहीं दिया गया। 

एडमिट कार्ड देने से किया वंचित, गेट पर खड़े रहे विद्यार्थी

गेट पर परीक्षा से वंचित खड़े विद्यार्थियों ने कहा कि वे कॉलेज के डीन से बात करना चाह रहे हैं, लेकिन उनको बात नहीं करने दिया जा रहा है.

 वहीं विद्यार्थियों ने जब यह कहा कि वे उन्हें एक दो दिन की मोहलत दी जाए. लेकिन उस पर भी कॉलेज प्रबंधन विद्यार्थियों की नहीं सुन रहा है. 

प्रबंधन से नहीं हुई बात 

इस संबंध में श्रीनाथ यूनिवर्सिटी प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रबंधन ने बात नहीं की ।

नाराज कांग्रेस विधायकों की बात सुनी गई, उमंग सिगांर नें किया आश्वस्त, बदले जायेगें कांग्रेस कोटा से बने मंत्री


चाईबासा : झारखंड में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरकार में चल रहें राजनितिक उठापटक का दौर समाप्त होने की आसार दिखने लगी है।चंपाई सोरेन सरकार में कांग्रेस कोटे से पुराने चार मंत्रियों को बदलने की मांग को लेकर चार दिनों से कांग्रेस के 12 विधायक नाराज चल रहें थे,जिसे लेकर राज्य की राजनीति गर्म चल रही थी वहीं चंपाई सोरेन सरकार पर भी संकट का बादल मंडरा रहा था।

लेकिन आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे द्वारा नराज चल रहे विधायकों के समस्या का समाधान करने और बातों को सुनने के बाद उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता सह छत्तिसगढ़ के प्रभारी उमंग सिंगार को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया था।

आज दिल्ली में ही नाराज चल रहे विधायकों के साथ पर्यवेक्षक उमंग सिंगार नें वार्ता की पर्यवेक्षक सभी समस्याओं को सुना ।समस्याओं को सुनने के बाद नाराज चल रहें सभी विधायकों को उमंग सिगांर

 नें कहा की पार्टी इस मामले को गंभीरता से ली है,और इस मामले पर शीघ्र बड़ी कार्रवाई होगी।वहीं यह भी कहा की पार्टी अवगत है, हम पर विश्वास करें निश्चित रूप से कार्रवाई उन मंत्रियों के विरूद्द किया जायेगे।साथ ही सभी विधायकों को आश्वास्त करते हुए उमंग सिंगार नें सपष्ट रूप से झारखंड में कांग्रेस कोटे से बने मंत्रियों को बदलने का संकेत दिया है ।

हलांकि अभी भी सभी नाराज विधायक दिल्ली में ही जमें है और पार्टी के वरिष्ट नेता बेनुगाल से भेंट कर ही राज्य वापस लौटेंगे।वहीं विधायकों नें यह भी कहा की यदी कार्रवाई नहीं हुई तो हम विधायकों का नराजगी बना रहेगा।बैठक में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, अनुप सिंह, अंबा प्रसाद,आदि लोगो उपस्थित थे।

आद्रा मंडल में 3rd DRM CUP फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सम्पन्न

सरायकेला : साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट एसोसिएशन (सेरसा), आद्रा द्वारा 3rd DRM कप फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 फरबरी को श्यामसुन्दरपुर विष्णुपुर और मानकुंडु स्पोर्टिंग क्लब के मध्य आद्रा रेलवे स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।

मैच के दौरान किसी नही टीम ने गोल नही कर सके जिसके कारण मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर के माध्यम से हुआ। ट्राई ब्रेकर में श्यामसुन्दरपुर विष्णुपुर ने मानकुंडु स्पोर्टिंग क्लब को 5-4 से हरा कर इस टूर्नामेंट को जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच मानकुंडु स्पोर्टिंग क्लब के सुरेंदर नाथ बिस्वास को प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द टूर्नामेंट श्यामसुन्दरपुर विष्णुपुर के ईश्वर, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मानकुंडु के भरत शोरेन को माननीय अतिथि श्रीमती मालविका नरूला और श्रीमती रीता घोष द्वारा प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 1 आकर्षक ट्रॉफी के साथ 60000 रुपए नकद तथा उपविजेता टीम को 1 आकर्षक ट्रॉफी के साथ 40000 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।