पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी करोड़ों की सौगात, बोले-पहले जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी, अब हो रहा विकसित
#pm_modi_jammu_visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी जम्मू के एमए स्टेडियम में पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने इस दौरान एम्स का उद्घाटन किया। उन्होंने साढ़े 32 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खड़ी-सुंबड़-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के संबोधित किया। पीएम ने डोगरी भाषा से संबोधन शुरू किया। उन्होंने डोगरी में कहा कि उन्हें जम्मू में एक बार फिर आकर बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने डोगरी भाषा की कवित्री पदमा सचदेव का भी जिक्र किया, जिन्होंने कहा है कि 'मिठी ए डोगरे दी बोली, खंड मिठे लोग डोगरे।'
पहले जम्मू से बम, बंदूक, अपहरण की खबरें आती थीं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कभी बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव से जुड़ी खबरें जम्मू कश्मीर से आती थी। एक वह दिन थे जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी। लेकिन अब जम्मू कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे। 70 वर्षों से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरा करेगा।
जम्मू कश्मीर में एक दिन थे जब स्कूल जलाए जाते थे-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक वो दिन थे जब स्कूल जलाए जाते थे, एक आज के दिन आए हैं जब स्कूल सजाए जाते हैं। पहले गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। लेकिन अब जम्मू में ही एम्स बनकर तैयार हो गया है। पीएम ने कहा पिछले 10 साल में देश में 15 नये एम्स स्वीकृत हुए, उनमें से एक जम्मू में सेवा के लिए तैयार है।
पीएम मोदी ने किया धारा 370 का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां के विकास की सबसे बड़ी दीवार 370 थी, इसे हमारी सरकार ने गिरा दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने सुना है अब 370 पर एक फिल्म भी आ रही है, मुझे नहीं पता वो कैसी फिल्म है, लेकिन संभव है कि उसमें पहले की पीड़ा को आवाज मिलेगी
जम्मू-कश्मीर पहले परिवारवाद का शिकार रहा-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर बदल रहा है। चारों ओर विकास कार्य दिख रहे हैं साथ ही अब परिवारवाद से मुक्ति भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पहले परिवारवाद का शिकार रहा है। परिवार की चिंता करने वाले लोग दूसरों के परिवारों की चिंता नहीं करते।
Feb 20 2024, 14:46