मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा, बोले- 100 सीटें भी पार नहीं भाजपा
#kharge_predicts_how_many_seats_bjp_win_lok_sabha
आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 सीटें जीतने का दावा कर रही है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा को लेकर बड़ा दावा किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतने का दावा करती है लेकिन वह 100 सीट भी नहीं जीत पाएगी।अबकी बार वह सत्ता से बाहर हो जाएगी।अमेठी (उत्तर प्रदेश) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने ये बातें कहीं।
खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अब की बार, 400 पार' के दावे के जवाब में कहा कि अब की बार, सत्ता से बाहर। कांग्रेस अध्यक्ष ने नया नारा भी दिया- 'अबकी बार, भाजपा सत्ता से पार!' उन्होंने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी और उसे 100 सीटें भी नहीं मिलेंगी।
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि 'मोदी की गारंटी' देश के किसानों, दलितों और पिछड़ों के लिए नहीं बल्कि उनके 'मित्रों' के लिए है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी विकास की गारंटी की बात करते हैं। सच्चाई यह है कि मोदी जी की गारंटी देश के किसानों, मजदूरों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए नहीं, बल्कि उनके मित्रों के लिए यानी देश के दो-तीन अमीर लोगों के लिए है।
खरगे ने आगे कहा कि बीजेपी अमेठी और रायबरेली के लोगों के साथ दुश्मनी पैदा करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदीजी यहां आएंगे और कांग्रेस पार्टी पर परियोजनाओं को रोकने का आरोप लगाएंगे। मुझे बताएं कि आप अब क्या कर रहे हैं। जनता इसका करारा जवाब देगी। वे सिर्फ कांग्रेस को गालियां देते हैं।
खड़गे के इस दावे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को याद किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के लिए 40 सीटों की प्रार्थना की थी। संसद में पीएम ने कहा था कि पश्चिम बंगाल से चैलेंज आया है कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि आप 40 बचा पाएं।
Feb 20 2024, 11:28