औचक निरीक्षण में बिना सूचना अनुपस्थित 10 का वेतन रोका
![]()
रायबरेली।शिक्षा विभाग में बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह के कड़े रवैए से लापरवाह शिक्षणकर्मियों को भारी पड़ रहा है। बिना सूचना अनुपस्थित अनुदेशक, शिक्षामित्र सहित 10 का एक दिन का वेतन रोकते हुए बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा है।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह को तरफ से जारी आदेश में बताया गया कि महराजगंज ब्लाक के करमगंज स्कूल की शिक्षामित्र सोनी गौरव, बछरांवा के बन्नावा की अनुदेशक श्रुति गोस्वामी व सहायक अध्यापक हेमंत कुमार, चूरूवा की हेडमास्टर सुनीता देवी व सहायक अध्यापक विकास त्रिवेदी, कुशली खेड़ा के सहायक अध्यापक निरंकार शुक्ला, डलमऊ के बहेरिया की प्रधानाध्यपक पुष्पा व सहायक अध्यापक शिवासिनी मौर्या, लालगंज के खजूरगांव प्रथम के अनुदेशक ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह, सरेनी विकास खण्ड के प्रेमचक स्कूल की अनुदेशक रीना विभिन्न अधिकारियों द्वारा किये गए।
औचक निरीक्षण के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित रहे जिसके कारण इनका एक दिन का वेतन रोककर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


रायबरेली।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक कंपोजीटविद्यालय के एक शिक्षक का अपने ही विद्यालय की पूर्व छात्रा के साथ अश्लील रिश्ते का मामला सामने आया है । जिससे गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्तों की मर्यादा तार तार हो गई है । दोनो के बीच हुई वार्ता का आडियो वायरल होने के कारण शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
रायबरेली।भारत जोड़ों न्याय यात्रा लेकर सांसद राहुल गांधी 20 फरवरी को जिले में आ रहे हैं।न्याय यात्रा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की भी शामिल होने की उम्मीद हैं।इसको लेकर कांग्रेस पदाधिकारी तैयारी में जुट गए है।


Feb 19 2024, 20:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k