प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहन ई किसान भवन जहानाबाद से रवाना किया गया
जहानाबाद: प्रखंड कृषि पदाधिकारी राधेश्याम शर्मा के अगुवाई में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहन ई किसान भवन जहानाबाद से रवाना किया गया ।
सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांव में जाकर यह प्रचार वाहन पंचायत स्तरीय कृषि कर्मी की देखरेख में पीएम किसान सम्मन निधि योजना के लिए किसानों को जागरूक करेगा।
उन्होंने बताया कि पंपलेट, फ्लेक्सी और वाद्य यंत्रों से लैस प्रचार वाहन विभिन्न पंचायत में घूम-घूम कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के छोटे-बड़े सभी प्रकार के किसान जिनके नाम पर जमीन हो प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करेगा। यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो प्रत्येक किसान परिवार को प्रतिवर्ष ₹6000 दो-दो हजार के तीन किस्तों में किसानों को आर्थिक सहयोग के रूप में प्रदान की जाती है।
देवेंद्र कुमार किसान सलाहकार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जल्द से जल्द किसानों के खाते में आने वाली है इससे पहले किसान अपना ई केवाईसी, एनपीसीआई से अपने खाते को लिंक एवं आधार सीडिंग की समस्या का निराकरण कर लें जिन किसानों के खाता में पीएम किसान का पैसा नहीं जा रहा है रुका हुआ है वह अपने कृषि पदाधिकारी एवं कृषि कमी से संपर्क अपनी समस्या का समाधान कर ले।
प्रत्येक पीएम किसान के लाभुक किसान अपना भौतिक सत्यापन अपने कृषि कमी से संपर्क कर अवश्य कर ले ताकि उन्हें बिना किसी रूकावट के अगला किस्त सभी जरूरतमंद किसानों को मिल सके। यह प्रचार वाहन सदर प्रखंड के सभी पंचायत में घूम-घूम कर किसानों के बीच प्रचार प्रसार करेगी। किसान मन धन योजना के तहत 60 वर्ष पूरे होने पर ₹3000 प्रति माह पेंशन के रूप में देने का भारत सरकार योजना है इसके लिए भी किसानों को जागरूक करना है।
सभी पंचायत के किसान सलाहकार को प्रचार वाहन के साथ जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने देखरेख में अपने-अपने पंचायत में किसानों के बीच प्रचार प्रसार करेंगे।
Feb 18 2024, 16:23